प्रधानमंत्री किसान मानधन योजना (PM Kisan Mandhan Scheme)
नई दिल्ली. सरकार नागरिकों को आर्थिक सुरक्षा प्रदान करने के लिए विभिन्न तरह की योजनाएं चलाती है. सरकार की ऐसी ही एक योजना है जिसका मकसद छोटे/सीमांत किसानों की आमदनी बढ़ाना है. इसका नाम प्रधानमंत्री किसान मानधन योजना (PM Kisan Mandhan Scheme). इसमें अंशदान के लिए एक न्यूनतम व अधिकतम सीमा तय है जिसके हिसाब से 60 वर्ष के बाद किसान की पेंशन तय होती है. साथ ही पेंशन की रकम में एक बड़ा किरदार उनकी मौजूदा आयु भी निभाती है. योजना के तहत न्यूनतम पेंशन 3,000 प्रति माह की होती है.
इसके अलावा यदि किसान की मृत्यु हो जाती है, तो किसान के पति/पत्नी परिवार पेंशन के रूप में पेंशन का 50% प्राप्त करने के हकदार होंगे. पारिवारिक पेंशन केवल पति-पत्नी के लिए लागू है और बच्चे योजना के लाभार्थी के रूप में पात्र नहीं हैं. चलिए जानते हैं कैसे उठा सकते हैं योजना का लाभ….
जानें पीएम किसान मानधन के बारे में
केंद्र सरकार द्वारा चलाई जा रही योजना है पीएम किसान मानधन योजना. इसके तहत 60 साल की उम्र के बाद पेंशन का प्रावधान है. इस योजना में 18 साल से 40 साल तक की उम्र का कोई भी किसान भाग ले सकता है, जिसे उम्र के हिसाब से मंथली आंशदान करने पर 60 की उम्र के बाद 3000 रुपये मंथली या 36000 रुपये सालाना पेंशन मिलेगी. इसके लिए अंशदान 55 रुपये से 200 रुपये तक मंथली है. अंशदान सब्सक्राइबर्स की उम्र पर निर्भर है.
PM किसान की किस्त से ही कट जाएंगे पैसे
पीएम किसान के तहत सरकार गरीब किसानों को हर साल 2000 रुपये की 3 किस्त में 6000 रुपये की आर्थिक सहायता देती है. वहीं इसके खाताधारक अगर पेंशन स्कीम पीएम किसान मानधन में भाग लेते हैं तो एक तो रजिसट्रेशन आसानी से हो जाएगा. दूसरा अगर आप विकल्प लें तो पेंशन स्कीम में हर महीने कटने वाला अंशदान भी इन्हीं 3 किस्त में मिलने वाली रकम से कट जाएगा.
ये भी पढ़ें: सरकार ने दिया तोहफा, DA में की 3% की बढ़ोतरी, इस राज्य के कर्मचारियों को होगा मुनाफा
कैसे और कितना बढ़ जाएगा लाभ
पेंशन योजना में कम से कम 55 रुपये और ज्यादा से ज्यादा 200 रुपये हर महीने योगदान देना होता है. इस लिहाज से अधिकतम योगदान 2400 रुपये और मिनिमम योगदान 660 रुपये हुआ. 6 हजार रुपये में से अधिकतम योगदान 2400 रुपये कटे तो भी सम्मान निधि के 3600 रुपये खाते में बचेंगे. वहीं, 60 की उम्र होने के बाद आपको 3 हजार रुपये महीने पेंशन का लाभ मिलने लगेगा. वहीं, 2000 की 3 किस्त भी आती रहेगी. 60 की उम्र के बाद कुल फायदा 42000 रुपसे सालाना होगा.
.
Tags: Business news in hindi, Farmer, Farmers, PM Kisan, PM Kisan Samman Nidhi