नई दिल्ली. अभी तक आपने सुना होगा कि सरकारी कर्मचारियों को रिटायरमेंट के बाद पेंशन की सुविधा मिलती है, लेकिन एक राज्य ऐसा भी है, जिसने पत्रकारों के लिए पेंशन स्कीम लाने की घोषणा की है. मिजोरम के मुख्यमंत्री जोरमथंगा ने कहा है कि उनकी सरकार जल्द ही कामकाजी पत्रकारों के लिए पेंशन योजना शुरू करेगी.
मिजोरम के मुख्यमंत्री जोरमथंगा ने आगे कहा कि उनकी सरकार राज्य में लेखकों को बढ़ावा देने और उनकी सहायता करने के लिए कई कदम उठा रही है.
ये भी पढ़ें – Ruchi Soya FPO : क्या आपको लगाना चाहिए इसमें पैसा, जानिए क्या है एनालिस्ट्स की राय
पत्रकारों के कल्याण को प्राथमिकता
मिजोरम जर्नलिस्ट एसोसिएशन (MJA) की स्वर्ण जयंती के अवसर पर आयोजित एक कार्यक्रम में मिजोरम के मुख्यमंत्री जोरमथांगा ने कहा, “हमारी सरकार पत्रकारों के कल्याण को प्राथमिकता देती है और जल्द ही उन्हें लाभान्वित करने के लिए एक पेंशन योजना शुरू करेगी. यह अभी प्रक्रियाधीन है.” यह जानकारी पीटीआई ने शेयर की है.
अन्य समाचारों की मानें तो मिजोरम में MNF सरकार राज्य के प्रमुख कार्यक्रम, सामाजिक-आर्थिक विकास नीति (SEDP) को नए वित्तीय वर्ष 2022-23 से लागू करेगी.
ये भी पढ़ें – ZEEL के शेयर में 15 फीसदी से अधिक तेजी, जानिए इसके पीछे की वजह
SEDP मिजो नेशनल फ्रंट (MNF) सरकार का प्रमुख कार्यक्रम है जिसका उद्देश्य संसाधनों के अन्वेषण और विवेकपूर्ण उपयोग के माध्यम से प्रमुख क्षेत्रों में प्रगति को तेज करके और मिजोरम को एक कल्याणकारी राज्य में बदलकर लगातार विकास से रास्ते पर आगे बढ़ना है.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
Tags: Journalist, Pension scheme