नई दिल्ली. सोने में निवेश (Gold Investment) को सबसे सुरक्षित विकल्प माना जाता है. इसका इस्तेमाल एजुकेशन, मेडिकल, शादी या इमरजेंसी की स्थिति में पैसों की जरूरत को पूरा करने के लिए किया जा सकता है. जल्द पैसों की जरूरत के लिए गोल्ड लोन (Gold Loan) सबसे आसान और बेहतर विकल्प है. जोखिम (Risk) कम होने की वजह से अन्य लोन के मुकाबले यह आसानी से मिल जाता है. कागजी कार्रवाई भी कम होती है.
सामान्य तौर पर सभी बैंक (Banks) और वित्तीय संस्थान (Financial Institutions) गोल्ड लोन देते हैं. आप गिरवी रखे गए सोने के मूल्य का 75 फीसदी तक फ़ंड लोन के तौर पर ले सकते हैं. हालांकि, यह सोने की शुद्धता और अन्य मानदंडों पर निर्भर करता है. लचीली स्कीमों और कम समय में मिलने की वजह से गोल्ड लोन की मांग बढ़ रही है.
इन बैंकों में सबसे सस्ता गोल्ड लोन
बैंक बाजार के मुताबिक, फेडरल बैंक (Federal Bank) 6.99 फीसदी की ब्याज दर पर सबसे सस्ता गोल्ड दे रहा है. पंजाब एंड सिंध और एसबीआई (SBI) में 7 फीसदी ब्याज पर गोल्ड लोन मिल रहा है. पंजाब नेशनल बैंक (PNB) 7.25 फीसदी ब्याज पर गोल्ड लोन दे रहा है, जबकि केनरा बैंक में यह दर 7.35 फीसदी है. इंडियन बैंक (Indian Bank) 8 फीसदी पर तो बैंक ऑफ इंडिया (BOI) 8.40 फीसदी पर गोल्ड लोन दे रहा है. कर्नाटक बैंक से 8.49 फीसदी, यूको बैंक से 8.50 फीसदी और एचडीएफसी (HDFC Bank) बैंक से 8.50 फीसदी ब्याज दर गोल्ड लोन ले सकते हैं. इसमें लोन की राशि 5 लाख रुपये और भुगतान अवधि (Tenure) दो साल है.
गोल्ड लोन लेने से पहले इन बातों का रखें ध्यान
बैंकबाजार के मुताबिक, गोल्ड लोन लेने से पहले आपको ब्याज दर (Interest Rate), अवधि (Tenure) और अन्य डिटेल्स की तुलना कर लेनी चाहिए. प्रोसेसिंग फीस (Processing Fee), ब्याज भुगतान न करने पर जुर्माना, वैल्यूएशन फीस आदि की भी तुलना जरूर करें. इसके अलावा, लोन के लिए अप्लाई करने से पहले सोने की मौजूदा कीमत की जांच कर लें. गोल्ड लोन की अवधि न्यूनतम 3 महीने से लेकर अधिकतम 48 महीने तक हो सकती है. आप अपने गोल्ड लोन के लिए चुनी गई अवधि के आधार पर ब्याज की गणना कर सकते हैं.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
Tags: Gold, Gold Loan, Investment, Personal finance, Saving
HBD: न्यूज रीडर से एक्ट्रेस बनीं Anasuya को कभी Jr NTR की फिल्म में मिले थे 500 Rs, अब एक दिन में लेती हैं...
80 साल की इस बुजुर्ग महिला ने गोशाला को दान दी 12 एकड़ जमीन, जीवित रहते करवाया मृत्यु भोज
फ्रेंड की शादी में Rashmika Mandanna ने लूटी महफिल, साउथ इंडियन स्टाइल में साड़ी पहन दिखीं बला की खूबसूरत