यदि आपातकालीन कोष नहीं बनाया है, तो इस महामारी के समय ने इसे और अधिक जरूरी बना दिया है.
मुंबई. कोरोना ने बहुत सारे लोगों के सामने आर्थिक समस्याएं पैदा कर दी हैं. ऐसे लोग कई तरीके से जीवन में आर्थिक संतुलन बनाने की कोशिश कर रहे हैं. ज्यादातर लोगों के पास पर्सनल लोन का ही रास्ता बचता है. लेकिन इसकी ब्याज दर 10 से 24% तक रहती है, जो काफी ज्यादा है. अगर आपने होम लोन ले रखा है तो आप इस लोन पर टॉप-अप लोन ले सकते हैं. इसके तहत आपको कम ब्याज दर पर ज्यादा लोन मिलता है. आज हम आपको टॉप-अप होम लोन से जुड़ी खास बातें बता रहे हैं.
कम ब्याज पर मिलता है कर्ज
इसके तहत पर्सनल लोन की तुलना में आपको कम ब्याज दर पर लोन मिलता है. अगर आप पर्सनल लोन लेते हैं तो ये आपको लगभग 10 से 24% सालाना दर पर मिलेगा जबकि टॉप-अप होम लोन आपको करीब 7 से 9% सालाना ब्याज दर पर मिल जाएगा. ऐसे में आपको टॉप-अप होम लोन लेने पर पर्सनल लोन की तुलना में कम ब्याज चुकाना होगा.
यह भी पढ़ें- Online Financial Fraud के आप भी शिकार हो गए हैं? जानिए किस तरह आपका पूरा पैसा वापस मिलेगा
किसी भी काम के लिए कर सकते है लोन का उपयोग
टॉप-अप होम लोन का इस्तेमाल किसी भी उद्देश्य के लिए जैसे घर की मरम्मत, बच्चों की पढ़ाई, बेटी की शादी या फिर अतिरिक्त प्रॉपर्टी की खरीदारी के लिए भी किया जा सकता है. लोन के भुगतान के साथ-साथ टॉप अप लोन की मासिक किस्तों का भुगतान भी करना होता है.
लम्बे समय के लिए मिलेगा लोन
होम लोन पर टॉप-अप भी 30 साल की अवधि के लिए लिया जा सकता है. ऐसे में इसे आप आसानी से अपनी सहूलियत के हिसाब से चुका सकते हैं. इसे आप आसानी से होम लोन के साथ ही चुका सकते हैं.
मिलता है ज्यादा लोन
इसमें आप 50 लाख रुपए या इससे भी ज्यादा का लोन ले सकते हैं. हालांकि इसमें आपका टॉप अप लोन अमाउंट आपके होम लोन पर निर्भर करता है. वहीं पर्सनल लोन अमाउंट अधिकतम 40 लाख हो सकता है. ऐसे में अगर आपको ज्यादा पैसे की जरूरत है तो टॉप अप लोन सही रहेगा.
आसानी से मिलता है टॉप-अप होम लोन
होम लोन लेने के कुछ समय बाद आप यह लोन ले सकते हैं. आम तौर पर बैंक होम लोन के री-पेमेंट का पैटर्न देखकर आपको टॉप अप लोन देते हैं. ऐसे में अगर आप अपने होम लोन की किस्तों का भुगतान समय पर कर रहे हैं तो आपको आसानी से टॉप-अप होम लोन मिल जाएगा.
क्या है टॉप-अप होम लोन?
अगर आपने होम लोन ले रखा है तो आप इस लोन पर टॉप-अप लोन ले सकते हैं. जिस तरह आप अपने मोबाइल फोन में टॉप अप रीचार्ज कराते हैं और आपके फोन में बैलेंस आ जाता है, उसी तरह आप होम लोन को टॉप अप कर सकते हैं. चूंकि यह आपके होम लोन पर ही मिलता है, इसीलिए होम लोन के भुगतान के साथ-साथ टॉप अप लोन की मासिक किस्तों का भी भुगतान करना होता है. इसकी समय सीमा आमतौर पर होम लोन के बराबर ही होती है.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: 5 important ways to manage your home loan EMI, Auto and personal loan, Easy loan against it, Facts About Home Loan, Home loan EMI, Housing loan, Loan