हर छोटे-मोटे काम के लिए पर्सनल लोन लेने से बचना चाहिए. (न्यूज़18)
नई दिल्ली. लोन लेने के कई कारण हो सकते हैं और अलग-अलग वजहों के लिए खासतौर से उन्हीं कामों लिए बनाए गए लोन उपलब्ध भी होते हैं. मसलन, अगर आपको वाहन लेना है तो व्हीकल लोन है या घर लेना है तो होम लोन है. फिर भी कई काम ऐसे होते हैं जिसमें लोन की पहले से बनाई गई श्रेणियां फिट नहीं बैठती हैं. जैसे घर के अप्लायंस खरीदने के लिए शायद ही कोई बैंक अलग से लोन कैटेगरी रखता हो. कई और भी निजी काम हो सकते हैं जिनके लिए लोन लेना पड़ सकता है. ऐसे में आपकी मदद करते हैं पर्सनल लोन.
ये असुरक्षित लोन होते हैं क्योंकि इसमें बैंक के सामने आप कोई गारंटी नहीं रखते हैं. अगर कोई होम लोन लेता है तो उसके डिफॉल्टर होने पर उसका घर नीलाम किया जा सकता है. यानी होम लोन में घर कर्जदाता के पास गिरवी होता है. पर्सनल लोन में ऐसा कुछ नहीं होता. यहां बैंक को बताया ही नहीं जाता कि लोन लिया किसलिए जा रहा है. ऐसे में बैंक के लिए ये काफी रिस्क भरा लोन होता है और यही कारण है कि वह इसे काफी महंगी ब्याज दरों पर देता है. जानकार मानते हैं कि बेशक आप कई जरूरी कामों के लिए पर्सनल लोन का इस्तेमाल कर सकते हैं लेकिन कुछ ऐसे काम भी हैं जिनके लिए आपको पर्सनल लोन से परहेज करना चाहिए.
ये भी पढ़ें- Fixed Deposit पर चाहिए 8.30% ब्याज, तो इस बैंक का करें रुख, होगा मोटा मुनाफा
गैम्बलिंग
पर्सनल लोन का इस्तेमाल भले आप किसी आपातकालीन परिस्थिति, छोटे लोन या बिल चुकाने के लिए कर सकते हैं, लेकिन कभी गेम्बलिंग करने के लिए इसका इस्तेमाल न करें. पहली बात तो गैम्बलिंग के लिए पर्सनल लोन लेना अपराध माना जाता है. कोई निश्चित तौर पर नहीं जानता कि गैम्बलिंग का नतीजा क्या होगा और यहां पूरा पैसा डूबने की पूरी आशंका रहती है. गैम्बलिंग के लिए लोन लेने के मामले में सजा हो सकती है.
बचत के लिए
अगर आप किसी कारणवश किसी महीने में अपने सेविंग फंड में पैसे जमा कराने में सक्षम नहीं हैं तो लोन लेकर इसकी भरपाई न करें. पर्सनल लोन की ब्याज दर अन्य लोन से काफी अधिक होती है और ये आपको बहुत महंगा पड़ सकता है. अगर ये आदत बनती है तो आप कर्ज के दलदल में फंसत चले जाएंगे.
स्टॉक मार्केट
विशेषज्ञ मानते हैं कि शेयर बाजार में पैसा लगाने के लिए पर्सनल लोन लेना बहुत गलत फैसला साबित हो सकता है. निवेश अगर लोन लेकर बाजार में पैसा लगाता है और उसे घाटा होता है तो ये सिर्फ एक ओर से नहीं होगा. स्टॉक मार्केट के घाटे के साथ-साथ निवेशक को बैंक से लिये गए लोन का मूल और उसका ब्याज भी चुकाना पड़ेगा. समय पर भरपाई नहीं होने से कर्ज के जाल में फंसेंगे और आगे कर्ज लेना मुश्किल हो जाएगा.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Auto and personal loan, Bank Loan, Business news, Business news in hindi, Loan
आईसीसी वर्ल्ड कप के लिए 17 खिलाड़ियों ने बनाई जगह, कोच द्रविड़ ने तैयार की लिस्ट, सूर्यकुमार यादव बाहर या अंदर?
रोहित शर्मा की टीम का बैटर! बनना चाहता था बॉलर, बन गया भरोसेमंद बल्लेबाज, भारत को बनाएगा टेस्ट चैंपियन!
फिल्मों में हुए फ्लॉप, पत्नी ने भी दिया तलाक, फिर पलटा एक्टर का नसीब, होने लगी पैसों की बारिश