रूस भारत का सबसे बड़ा तेल आपूर्तिकर्ता
नई दिल्ली. केंद्रीय पेट्रोलियम और प्राकृतिक गैस मंत्री हरदीप सिंह पुरी ने सोमवार को भारत ऊर्जा सप्ताह (India Energy Week 2023) को संबोधित करते हुए कहा कि दुनिया का तीसरा बड़ा ऊर्जा उपभोक्ता देश भारत है और भारत को जिस जगह से भी वाजिब दाम पर तेल मिल सकता है वहां से खरीदेगा. इंडिया एनर्जी वीक भारत की ऊर्जा सुरक्षा, हमारे नागरिकों के लिए सामर्थ्य और पहुंच सुनिश्चित करता है और वैश्विक ऊर्जा परिवर्तन में भारत की भूमिका के लिए पीएम की दीर्घकालिक दृष्टि को दर्शाता है.
पुरी ने कहा कि देश अपनी कुल तेल जरूरतों का 85 प्रतिशत और प्राकृतिक गैस का 50 प्रतिशत आयात के जरिये पूरा करता है. गन्ने और अन्य कृषि उपज से प्राप्त एथनॉल को पेट्रोल में मिलाया जा रहा है ताकि आयात पर निर्भरता को कम किया जा सके. पुरी ने कहा कि वर्ष 2025 तक पेट्रोल में 20 प्रतिशत एथनॉल मिलाने का लक्ष्य है. बता दें कि हरित ऊर्जा के क्षेत्र में भारत के बढ़ते कदम को प्रदर्शित करने के उद्देश्य से यह कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा है.
पीएम ने किया भारत ऊर्जा सप्ताह 2023 का उद्घाटन
बता दें कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने आज बेंगलुरू में भारत ऊर्जा सप्ताह (IEW) 2023 का उद्घाटन किया. पीएम ने कहा कि भारत तेजी से ऊर्जा क्षेत्र में विस्तार कर रहा है और इस सेक्टर में अभूतपूर्व संभावनाएं हैं. पीएम ने कहा कि महामारी और युद्ध के प्रभाव के बावजूद 2022 में भारत एक चमकता सितारा बना रहा है.
हो सकता पेट्रोल डीजल सस्ता
हरदीप सिंह पुरी ने भारत ऊर्जा सप्ताह सम्मेलन के दौरान कहा कि भारत तेल खरीद के मामले में अपने बड़े बाजार का इस्तेमाल करेगा. उन्होंने कहा हम मार्केट कार्ड (Market Card) का इस्तेमाल करेंगे. हमें जहां से भी वाजिब दाम पर तेल उपलब्ध होगा, हम वहीं से आयात करेंगे.
ये भी पढ़ें: पीएम किसान योजना पर सरकार का बड़ा बयान, किसानों के पैसे बढ़ाने पर कहा…
रूस भारत का सबसे बड़ा तेल आपूर्तिकर्ता
भारत 2006 07 में 27 देशों से तेल आयात करता था. यह संख्या 2021 22 में बढ़कर 39 हो गयी. नये आपूर्तिकर्ताओं में कोलंबिया, रूस, लीबिया, गैबन और इक्वेटोरियल गिनी शामिल हैं. वहीं रूस भारत का सबसे बड़ा तेल आपूर्तिकर्ता देश बन चुका है.
.
Tags: Hardeep Singh Puri, Petrol, Petrol and diesel, Petrol diesel price, Petrol diesel prices
‘खिचड़ी’ से किया था डेब्यू, अमिताभ बच्चन संग कर चुकी हैं काम, फिल्मों से ओटीटी तक है कीर्ति कुल्हारी का जलवा
न 'पठान', न द केरल स्टोरी, इस साल की टॉप Imdb रेटिंग हैं ये 6 फिल्में, कहानी दमदार, हर सीन घुमा देगा दिमाग
अरबों की लागत से बन रहा था फुटबॉल स्टेडियम, देश के लिए मनहूस हुआ साबित, अब देखना भी नहीं चाहता कोई