होम /न्यूज /व्यवसाय /Petrol Diesel Prices : पेट्रोल-डीजल के नए रेट जारी, कई जिलों में बदला भाव, चेक करें अपने शहर का दाम

Petrol Diesel Prices : पेट्रोल-डीजल के नए रेट जारी, कई जिलों में बदला भाव, चेक करें अपने शहर का दाम

ग्‍लोबल मार्केट में क्रूड पर अभी दबाव जारी है.

ग्‍लोबल मार्केट में क्रूड पर अभी दबाव जारी है.

Petrol Diesel Price Today : कच्‍चे तेल की कीमतों में उतार-चढ़ाव लगातार जारी है. पिछले कुछ सत्र से लगातार बढ़ रही क्रूड ...अधिक पढ़ें

हाइलाइट्स

ब्रेंट क्रूड का भाव थोड़ा गिरकर 75.46 डॉलर प्रति बैरल के भाव चल रहा है.
डब्‍ल्‍यूटीआई का रेट भी ग्‍लोबल मार्केट में गिरकर 69.45 डॉलर प्रति बैरल हो गया है.
हर दिन सुबह 6 बजे पेट्रोल और डीजल की कीमतों में बदलाव होता है.

नई दिल्‍ली. ग्‍लोबल मार्केट में क्रूड की कीमतों में जारी उतार-चढ़ाव के बीच शुक्रवार सुबह सरकारी तेल कंपनियों ने पेट्रोल-डीजल के खुदरा मूल्‍य जारी कर दिए हैं. आज कई राज्‍यों में तेल की कीमतों में बदलाव दिख रहा है. हालांकि, चेन्‍नई, कोलकाता जैसे देश के चारों महानगरों में आज भी तेल के खुदरा दाम में कोई परिवर्तन नहीं हुआ है.

सरकारी तेल कंपनियों के अनुसार, बिहार की राजधानी पटना में आज पेट्रोल 53 पैसे महंगा हुआ और 108.12 रुपये लीटर पहुंच गया है. डीजल भी 50 पैसे चढ़कर 94.86 रुपये लीटर बिक रहा है. हरियाणा की राजधानी गुरुग्राम में भी आज पेट्रोल 34 पैसे महंगा हुआ और 96.84 रुपये लीटर पहुंच गया है, जबकि डीजल 33 पैसे महंगा होकर 89.72 रुपये लीटर बिक रहा है.

ये भी पढ़ें – Vande Bharat Express: दिल्ली-जयपुर और चेन्नई-कोयंबटूर रूट पर चलाने की तैयारी, इन राज्यों को नहीं मिली वंदे भारत

कच्‍चे तेल की बात करें तो बीते 24 घंटे में इसकी कीमतों में मामूली बदलाव आया है. ब्रेंट क्रूड का भाव थोड़ा गिरकर 75.46 डॉलर प्रति बैरल के भाव चल रहा है. डब्‍ल्‍यूटीआई का रेट भी ग्‍लोबल मार्केट में गिरकर 69.45 डॉलर प्रति बैरल हो गया है.

चारों महानगरों में पेट्रोल-डीजल के दाम
– दिल्ली में पेट्रोल 96.65 रुपये और डीजल 89.82 रुपये प्रति लीटर
– मुंबई में पेट्रोल 106.31 रुपये और डीजल 94.27 रुपये प्रति लीटर
– चेन्नई में पेट्रोल 102.63 रुपये और डीजल 94.24 रुपये प्रति लीटर
– कोलकाता में पेट्रोल 106.03 रुपये और डीजल 92.76 रुपये प्रति लीटर

इन शहरों में बदल गए रेट
– गुरुगाम में पेट्रोल 96.84 रुपये और डीजल 89.72 रुपये प्रति लीटर हो गया है.
– पटना में पेट्रोल 108.12 रुपये और डीजल 94.86 रुपये प्रति लीटर हो गया है.

ये भी पढ़ें – SBI-HDFC बैंक के ग्राहकों को नया खतरा! स्‍कैमर्स भेज रहे ऐसा लिंक, क्लिक करने को हो रहे मजबूर, खाते से उड़ जाते हैं पैसे

हर सुबह 6 बजे जारी होते हैं नए रेट
हर दिन सुबह 6 बजे पेट्रोल और डीजल की कीमतों में बदलाव होता है. सुबह 6 बजे से ही नए रेट लागू हो जाते हैं. पेट्रोल व डीजल के दाम में एक्साइज ड्यूटी, डीलर कमीशन, वैट और अन्य चीजें जोड़ने के बाद इसका दाम मूल भाव से लगभग दोगुना हो जाता है. यही कारण है कि पेट्रोल-डीजल के दाम इतने अधिक दिखाई देते हैं.

Tags: Business news in hindi, Diesel Petrol New Rate Today, Petrol diesel price, Petrol New Rate, Petrol price today

टॉप स्टोरीज
अधिक पढ़ें