Petrol price today: आज मंगलवार को पेट्रोल और डीजल के दाम में बढ़ोतरी दर्ज की गई है.
नई दिल्ली. पेट्रोल-डीजल की कीमतों (Petrol-diesel price today) में आज कोई बदलाव नहीं किया गया है. लगातार 16वें दिन पेट्रोल-डीजल की कीमतें ( (Petrol diesel price) स्थिर बनी हुई हैं. IOCL ने आज मंगलवार के लिए नए रेट जारी कर दिए हैं. बता दें कि बीते 5 सितंबर को तेल कंपनियों ने 15 पैसे की कटौती की थी. इसके बाद से कीमतों में न कोई वृद्धि हुई है और न ही किसी तरह की राहत मिली है.
IOCL के मुताबिक, देश की राजधानी दिल्ली में एक लीटर पेट्रोल का भाव 101.19 रुपये और डीजल की कीमत 88.62 रुपये प्रति लीटर है. हालांकि पिछले दिनों से उम्मीद की जा रही थी कीमतों में कमी की जा सकती है.
GST में शामिल नहीं होगा पेट्रोल-डीजल
वस्तु एवं सेवा कर (GST) काउंसिल की शुक्रवार को हुई महत्वपूर्ण बैठक में कई फैसले किए गए हैं. मीडिया को संबोधित करते हुए वित्त मंत्री ने पेट्रोल-डीजल को जीएसटी के दायरे में लाने की अटकलों पर विराम लगा दिया. उन्होंने कहा, “पेट्रोल और डीजल को अभी जीएसटी के दायरे में लाने पर विचार करने का यह सही समय नहीं है. रेवेन्यू से जुड़े कई मुद्दों पर इसके लिए विचार करना होगा. बैठक के दौरान इन पर चर्चा नहीं हुई.”
ये भी पढ़ें- Bitcoin Update: क्रिप्टोकरेंसी की वजह से कालाधन वाले कानून में फंस सकते हैं, रखें इन बातों का ख्याल
पेट्रोल डीजल का भाव (Petrol Diesel Price on 21 September 2021)
>> दिल्ली पेट्रोल 101.19 रुपये और डीजल 88.62 रुपये प्रति लीटर
>> मुंबई पेट्रोल 107.26 रुपये और डीजल 96.19 रुपये प्रति लीटर
>> चेन्नई पेट्रोल 98.96 रुपये और डीजल 93.26 रुपये प्रति लीटर
>> कोलकाता पेट्रोल 101.72 रुपये और डीजल 91.84 रुपये प्रति लीटर
>> नोएडा पेट्रोल 98.52 रुपये और डीजल 89.21 रुपये प्रति लीटर
>> जयपुर पेट्रोल 108.17 रुपये और डीजल 97.76 रुपये प्रति लीटर
>> भोपाल पेट्रोल 109.63 रुपये और डीजल 97.43 रुपये प्रति लीटर
>> बेंगलुरु पेट्रोल 104.70 रुपये और डीजल 94.04 रुपये प्रति लीटर
>> लखनऊ पेट्रोल 98.30 रुपये और डीजल 89.02 रुपये प्रति लीटर
>> पटना पेट्रोल 103.79 रुपये और डीजल 94.55 रुपये प्रति लीटर
ये भी पढ़ें- Paras Defence IPO: कल खुलेगा इश्यू, ग्रे मार्केट में जोरदार डिमांड, खरीदने के पहले जानें जरूरी बातें?
इस तरह चेक करें अपने शहर का रेट्स
देश की तीनों ऑयल मार्केटिंग कंपनी HPCL, BPCL और IOC आप सुबह 6 बजे के बाद पेट्रोल डीज़ल के नए रेट जारी करती है. नए रेट्स के लिए आप वेबसाइट पर जाकर जानकारी हासिल कर सकते हैं. वहीं, मोबाइल फोन पर SMS के जरिए भी रेट चेक कर सकते है.
आप 92249 92249 नंबर पर SMS भेजकर भी पेट्रोल डीजल के भाव के बारे में पता कर सकते हैं. आपको RSP<स्पेस> पेट्रोल पंप डीलर का कोड लिखकर 92249 92249 पर भेजना पड़ेगा. अगर आप दिल्ली में हैं और मैसेज के जरिये पेट्रोल डीजल का भाव जानना चाहते हैं तो आपको RSP 102072 लिखकर 92249 92249 पर भेजना होगा.
.
Tags: Business news in hindi, Petrol and diesel, Petrol diesel prices, Petrol price today, Petrol prices to surge
जब The Great Khali ने भारतीय रेसलर को पिटने से बचाया, चैंपियनशिप जीतने में की मदद, देश का सिर किया था ऊंचा
भारत का सबसे छोटा क्रिकेट स्टेडियम कौन सा है? जमकर लगते हैं चौके-छक्के, बन चुके हैं 5 अनोखे रिकॉर्ड
PHOTOS: भोपाल के इस ढाबे पर लगती थीं शराब की अवैध महफिलें, बुलडोजर ने कर दिया तहस-नहस, 42 लोगों पर FIR