नई दिल्ली. सरकारी तेल कंपनियों (IOCL) ने आज शुक्रवार के लिए पेट्रोल डीजल (Petrol diesel rate) के नए रेट जारी कर दिए हैं. आज 19 नवंबर को भी कीमतों में कोई बढ़ोतरी नहीं की गई है. पिछले महीने पेट्रोल डीजल की कीमतों (Petrol diesel rate) में लगातार बढ़ोतरी के बाद इस महीने कीमतें स्थिर बनी हुई हैं. आज राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में पेट्रोल का दाम (Petrol Price) 103.97 रुपये प्रति लीटर है, वहीं डीजल 86.67 रुपये प्रति लीटर पर बिक रहा है.
सरकार ने दिवाली के एक दिन पहले पेट्रोल पर 5 रुपये प्रति लीटर जबकि डीजल पर 10 रुपये घटाने का ऐलान किया था. इसके बाद से लगभग कीमतें कि सरकार के ऐलान के बाद से ही ईंधन के दाम (Fuel price) लगभग स्थिर बने हुए हैं. बता दें कि यूपी समेत कई शहरों में पेट्रोल 100 रुपये प्रति लीटर से कम पर मिल रहा है.
राज्यों ने भी घटाए थे दाम
ये कटौती केंद्र सरकार ने पेट्रोल और डीजल पर उत्पाद शुल्क (Excise Duty) में कमी के कारण आई थी. साथ ही कई राज्यों में राज्य सरकारों ने भी अपने अपने स्तर पर कीमतों में कमी है. जैसे यूपी में पेट्रोल डीजल 12-12 रुपए सस्ता हुआ है.
पेट्रोल डीजल का भाव (Petrol Diesel Price on 19 November 2021)
>> दिल्ली पेट्रोल 103.97 रुपये और डीजल 86.67 रुपये प्रति लीटर
>> मुंबई पेट्रोल 109.98 रुपये और डीजल 94.14 रुपये प्रति लीटर
>> चेन्नई पेट्रोल 101.40 रुपये और डीजल 91.43 रुपये प्रति लीटर
>> कोलकाता पेट्रोल 104.67 रुपये और डीजल 89.79 रुपये प्रति लीटर
>> श्रीगंगानगर पेट्रोल 114.01 रुपये और डीजल 98.39 रुपये प्रति लीटर
ये भी पढ़ें- कहानी Paytm के विजय शेखर शर्मा की- 27 साल की उम्र में सिर्फ ₹10 हजार थी सैलरी, अब अरबों में हो रही कमाई
इन शहरों में 100 रुपये से नीचे है पेट्रोल-डीजल
>> पोर्ट ब्लेयर पेट्रोल 82.96 रुपये और डीजल 77.13 रुपये प्रति लीटर
>> नोएडा पेट्रोल 95.51 रुपये और डीजल 87.01 रुपये प्रति लीटर
>> ईटानगर पेट्रोल 92.02 रुपये और डीजल 79.63 रुपये प्रति लीटर
>> चंडीगढ़ पेट्रोल 94.23 रुपये और डीजल 80.9 रुपये प्रति लीटर
>> अइज़ोल पेट्रोल 94.26 रुपये और डीजल 79.73रुपये प्रति लीटर
>> लखनऊ पेट्रोल 95.28 रुपये और डीजल 86.8 रुपये प्रति लीटर
>> शिमला पेट्रोल 95.78 रुपये और डीजल 80.35 रुपये प्रति लीटर
>> पणजी 96.38 रुपये और डीजल 87.27 रुपये प्रति लीटर
>> गंगटोक 97.7 रुपये और डीजल 82.25 रुपये प्रति लीटर
>> रांची 98.52 और डीजल 91.56 रुपये प्रति लीटर
>> शिलांग 99.28 और डीजल 88.75 रुपये प्रति लीटर
>> देहरादून 99.41 और डीजल 87.56 रुपये प्रति लीटर
>> दमन 93.02 और डीजल 86.9 रुपये प्रति लीटर
हर दिन 6 बजे बदलती है कीमत
बता दें कि प्रति दिन सुबह छह बजे पेट्रोल और डीजल की कीमतों में बदलाव होता है. सुबह छह बजे से ही नए रेट्स लागू हो जाती हैं. पेट्रोल व डीजल के दाम में कीमत में एक्साइज ड्यूटी, डीलर कमीशन और अन्य चीजें जोड़ने के बाद इसका दाम लगभग दोगुना हो जाता है.
ये भी पढ़ें- खुशखबरी! 15 दिसंबर को किसानों के खाते में क्रेडिट हो जाएंगे 4000 रुपये, यहां चेक करें स्टेटस
इस तरह पता कर सकते हैं आज के ताजा भाव
पेट्रोल डीजल का रोज का रेट आप SMS के जरिए भी जान सकते हैं (How to check diesel petrol price daily). इंडियन ऑयल के कस्टमर RSP लिखकर 9224992249 नंबर पर और बीपीसीएल उपभोक्ता RSP लिखकर 9223112222 नंबर पर भेज जानकारी हासिल कर सकते हैं. वहीं, एचपीसीएल उपभोक्ता HPPrice लिखकर 9222201122 नंबर पर भेजकर भाव पता कर सकते हैं.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
Tags: Business news in hindi, Petrol and diesel, Petrol diesel price, Petrol diesel prices, Petrol price hike
परवाणु टीटीआर रिजाॅर्ट के पास हरियाणा रोडवेज बस अनियंत्रित होकर पलटी, देखें हादसे की तस्वीरें
Flipcart Big Bachat Dhamaal: आईफोन सहित ये धांन्सू स्मार्टफोन मिलेंगे भारी डिस्काउंट पर, चेक करें डिटेल
IND vs ENG: कपिल देव की तरह बुमराह भी बतौर टेस्ट कप्तान विदेश से करने जा रहे हैं शुरुआत, क्या रिजल्ट?