होम /न्यूज /व्यवसाय /खुशखबरी: पेट्रोल के दाम में आई जोरदार गिरावट, दिल्ली में ₹8 सस्ता हुआ पेट्रोल, फटाफट चेक करें अपने शहर का रेट

खुशखबरी: पेट्रोल के दाम में आई जोरदार गिरावट, दिल्ली में ₹8 सस्ता हुआ पेट्रोल, फटाफट चेक करें अपने शहर का रेट

अभी दिल्‍ली के 10 जोन में PUC सर्टिफिकेट जारी करने वाले कुल 966 सेंटर हैं.

अभी दिल्‍ली के 10 जोन में PUC सर्टिफिकेट जारी करने वाले कुल 966 सेंटर हैं.

Delhi Petrol Price today: पेट्रोल के दाम में आज फिर एक बार कटौती होने के बाद आम आदमी को राहत मिली है. बता दें कि दिल्ली ...अधिक पढ़ें

    नई दिल्ली. दिल्ली सरकार ने बड़ा ऐलान करते हुए पेट्रोल के दाम (Delhi Petrol Price today) को सस्ता कर दिया है. दिल्ली की केजरीवाल सरकार ने पेट्रोल पर वैट घटाने (slashes vat on petrol) का फैसला लिया है. इस फैसले के बाद दिल्ली में एक लीटर पेट्रोल 8 रुपये तक सस्ता हो जाएगा. इस ऐलान के पहले तक दिल्ली में एक लीटर पेट्रोल के दाम (Petrol Rate) 103.93 रुपये थे. जो 8 रुपये प्रति लीटर घटने के बाद करीब 96 रुपये लीटर हो जाएंगे.

    आपको बता दें दिवाली से पहले केंद्र सरकार ने पेट्रोल डीजल पर उत्पाद शुल्क में कटौती (Excise Duty Cut) की थी, जिसके बाद पेट्रोल 5 रुपये प्रति लीटर और डीजल 10 रुपये प्रति लीटर तक सस्ता हो गया था.

    >> Mumbai में पेट्रोल 109.98 रुपये और डीजल 94.14 रुपये प्रति लीटर के लेवल पर है.
    >> Chennai में पेट्रोल 101.40 रुपये और डीजल 91.43 रुपये प्रति लीटर पर है.
    >> Kolkata में पेट्रोल 104.67 रुपये और डीजल 89.79 रुपये प्रति लीटर है.
    >>Lucknow में पेट्रोल 95.28 रुपये और डीजल 86.80 रुपये प्रति लीटर है.
    >>Gandhinagar में पेट्रोल 95.35 रुपये और डीजल 89.33 रुपये प्रति लीटर है.
    >>Port Blair में पेट्रोल 82.96 रुपये और डीजल 77.13 रुपये प्रति लीटर है.

    ये भी पढ़ें: इस सुपरहिट बिजनेस में सिर्फ 25,000 रुपये लगाएं, हर महीने होगी ₹2 लाख तक की कमाई, सरकार भी करेगी मदद 

    हर दिन 6 बजे बदलती है कीमत
    बता दें कि प्रति दिन सुबह छह बजे पेट्रोल और डीजल की कीमतों में बदलाव होता है. सुबह छह बजे से ही नए रेट्स लागू हो जाती हैं. पेट्रोल व डीजल के दाम में कीमत में एक्साइज ड्यूटी, डीलर कमीशन और अन्य चीजें जोड़ने के बाद इसका दाम लगभग दोगुना हो जाता है.

    इस तरह पता कर सकते हैं आज के ताजा भाव
    पेट्रोल डीजल का रोज का रेट आप SMS के जरिए भी जान सकते हैं (How to check diesel petrol price daily). इंडियन ऑयल के कस्टमर RSP लिखकर 9224992249 नंबर पर और बीपीसीएल उपभोक्ता RSP लिखकर 9223112222 नंबर पर भेज जानकारी हासिल कर सकते हैं. वहीं, एचपीसीएल उपभोक्ता HPPrice लिखकर 9222201122 नंबर पर भेजकर भाव पता कर सकते हैं.

    Tags: Business news in hindi, Petrol diesel price, Petrol price

    टॉप स्टोरीज
    अधिक पढ़ें