इंडियन ऑयल सिटी क्रेडिट कार्ड (फोटो क्रेडिट- online.citibank.co.in)
नई दिल्ली. पेट्रोल-डीजल (Petrol-Diesel) की बढ़ती कीमत से परेशान लोगों के लिए राहत भरी खबर है. अब आपके पास 68 लीटर फ्री पेट्रोल-डीजल पाने का मौका है. आइए जानते हैं कैसे आप अपने पैसों की बचत कर सकते हैं और मुफ्त में 50 लीटर पेट्रोल पा सकते हैं.
हर साल फ्री में मिलेगा 68 लीटर तेल
दरअसल, पेट्रोल और डीजल खरीदते समय इंडियन ऑयल सिटी क्रेडिट कार्ड (Indian Oil Citi Credit Card) से पेमेंट करना आपके लिए फायदेमंद हो सकता है. इस क्रेडिट कार्ड के जरिए आपको हर साल फ्री में 68 लीटर तक पेट्रोल-डीजल मिल सकता है. इंडियन ऑयल सिटी क्रेडिट कार्ड एक फ्यूल क्रेडिट कार्ड है. इस कार्ड के इस्तेमाल से अर्न किए गए रिवार्ड प्वाइंट (टर्बो प्वाइंट) को रिडीम कर ग्राहक हर साल 68 लीटर तक पेट्रोल-डीजल खरीद सकते हैं.
इंडियन ऑयल सिटी क्रेडिट कार्ड के खास फीचर्स
1. इंडियन ऑयल पंपों पर टर्बो प्वाइंट रिडीम कर सालाना 68 लीटर तक फ्यूल फ्री पाएं.
2. इंडियन ऑयल पंपों पर 1 फीसदी फ्यूल सरचार्ज माफ.
3. इंडियन ऑयल पंपों पर प्रति 150 रुपये के खर्च पर पाएं 4 टर्बो प्वाइंट.
4. कार्ड के जरिए ग्रोसरी और सुपरमार्केट में प्रति 150 रुपये के खर्च पर पाएं 2 टर्बो प्वाइंट.
5. कार्ड के जरिए अन्य कैटेगरी में 150 रुपये के खर्च पर पाएं 1 टर्बो प्वाइंट.
टर्बो प्वाइंट को कैसे करें रिडीम
टर्बो प्वाइंट को कई तरीके से रिडीम किया जा सकता है लेकिन इंडियन ऑयल पंपों पर रिडीम करने से सबसे ज्यादा फायदा मिलता है.
>> इंडियन ऑयल पंपों पर रिडमशन रेट- 1 टर्बो प्वाइंट = 1 रुपये
>> MakeMyTrip, EaseMyTrip, IndiGo, goibibo, IndiGo, Premiermiles.co.in और Yatra.com पर रिडीमशन रेट- 1 टर्बो प्वाइंट = 25 पैसे
>> BookMyShow, Airtel, Jio, Vodafone और Shopper Stop पर रिडीमशन रेट- 1 टर्बो प्वाइंट = 30 पैसे
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Cashback Offers, Credit card, Diesel, Petrol, Petrol diesel prices, Save Money
मशहूर अभिनेत्री का ट्विटर पर क्रिकेटर को आया मैसेज, हुई लंबी बातें, फिर प्रेग्नेंट हो गई और बिन शादी बनी मां
सबसे ज्यादा हिट फिल्में देने में शाहरुख खान से आगे हैं ये 3 सुपरस्टार, चौंका देगा तीसरा नाम, देखें LIST
ऋषभ पंत के साथ मिलकर तोड़ा ‘गाबा का घमंड’…रोहित ने धांसू ऑलराउंडर को दी वाइल्ड-कार्ड एंट्री!