अपात्र पाए गए किसानों से उन्हें इस योजना के तहत अब तक दी गई रकम की वसूली की जाएगी. (फाइल फोटो)
नई दिल्ली. केंद्र सरकार इस महीने के आखिर तक देश भर के करोड़ों किसानों को प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि की एक और किस्त जारी कर सकती है. इसका मतलब यह हुआ कि सरकार की ओर से चार माह का चार माह का भत्ता मिलने का बेसब्री से इंतजार कर रहे किसानों को जल्द ही खुशखबरी मिलेगी. सरकार पहले ही पीएम-किसान योजना के तहत 11वीं किस्त जारी कर चुकी है, जिससे लाखों किसान लाभान्वित हुए हैं.
पीएम किसान योजना से लाभान्वित होने वाले किसानों के लिए लाभार्थी सूची को पंचायतों में देखने के लिए रखा जाएगा. यह सूचना की बेहतर पारदर्शिता सुनिश्चित करने के लिए है. जो किसान पीएम किसान योजना के लिए पात्र हैं, वे अपने लाभार्थी की स्थिति की ऑनलाइन चेक कर सकेंगे. इसके अलावा, जो राज्य और केंद्र शासित प्रदेश इस योजना का हिस्सा हैं, वे भी पात्र किसानों को उनके लाभार्थी की स्थिति की सूचना देते हुए एसएमएस अलर्ट भेजते हैं.
ये भी पढ़ें- इस पाउडर से हर दिन कमाएं 4000 रुपये का प्रॉफिट, बनाने की लागत बेहद मामूली
पीएम किसान लाभार्थी कैसे चेक करें ऑनलाइन स्टेटस?
स्टेप 1: वेबसाइट pmkisan.gov.in पर जाएं.
स्टेप 2: होमपेज पर बने किसान कॉर्नर नाम के एक अलग सेक्शन देख पाएंगे.
स्टेप 3: किसान कॉर्नर सेक्शन में ‘बेनिफिशियरी स्टेटस’ नाम का एक टैब होता है. उस पर क्लिक करें
स्टेप 4: आप सीधे https://pmkisan.gov.in/BeneficiaryStatus.aspx लिंक पर भी जा सकते हैं.
स्टेप 5: पेज पर जाने के बाद जरूरी जानकारी दर्ज करें, जैसे आधार संख्या, पीएम किसान खाता संख्या या आपका मोबाइल नंबर.
स्टेप 6: जानकारी भरने के बाद, गेट डेटा विकल्प पर क्लिक करें. फिर आप लाभार्थी की स्थिति देख पाएंगे.
नोट: अगर सभी दस्तावेजों को भरने और पात्र होने के बावजूद आपका नाम इस लिस्ट में नहीं है, तो आप सीधे सरकार से शिकायत कर सकते हैं.
इन लोगों को मिलता है योजना का लाभ
पीएम किसान योजना नरेंद्र मोदी सरकार द्वारा शुरू की गई कई सरकार समर्थित पेंशन योजनाओं में से एक है. रिपोर्ट्स के मुताबिक, केंद्र ने अब तक वित्तीय वर्ष 2022 में पीएम किसान योजना के लिए 1.80 लाख करोड़ रुपये से अधिक खर्च किए हैं, ताकि किसान परिवारों की मदद की जा सके. पीएम किसान योजना के तहत सभी छोटे और सीमांत किसान जो भारतीय नागरिक पात्र हैं. इसके अलावा, सभी भूमि धारक किसान परिवार, जिनके नाम पर खेती योग्य भूमि है, योजना के तहत लाभ प्राप्त करने के पात्र हैं.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Business news, Business news in hindi, PM Kisan, PM Kisan Samman Nidhi