नई दिल्ली. PM Kisan Scheme : पीएम किसान निधि योजना (PM KISAN)की 10वीं किस्त का इंतजार कर रहे 12 करोड़ से अधिक लाभार्थी किसानों के लिए काम क खबर है. पीएम किसान योजना 2021 में केन्द्र की मोदी सरकार ने बड़ा बदलाव किया है. पीएम किसान योजना के लाभार्थी किसानों को अगली किस्त यानी 10 वीं किस्त का पैसा (10th installment money) तभी मिलेंगे जब आप e-KYC पूरा कर लेंगे. जी हां..सरकार ने इस योजना में यह अनिवार्य कर दिया है. अब बिना e-KYC के आपकी किस्त लटक सकती है.
मोदी सरकार की ओर से दी गई जानकारी के मुताबिक, 15 दिसंबर 2021 तक आपको पीएम किसान सम्मान निधि योजना की 10वीं किस्त का पैसा मिल जाएगा. इस बार क्रिसमस से पहले किसानों के खाते में पैसा क्रेडिट होगा.
जानें क्या है प्रोसेस?
पोर्टल पर कहा गया है कि आधार आधारित ओटीपी प्रमाणीकरण के लिए किसान कॉर्नर में ईकेवाईसी विकल्प पर क्लिक करें और बायोमेट्रिक प्रमाणीकरण के लिए निकटतम सीएससी केंद्रों से संपर्क. हालांकि, आप इसे घर बैठे ही अपने मोबाइल, लैपटॉप या कंप्यूटर की मदद से इसे पूरा कर सकते हैं.
1. इसके लिए सबसे पहले आप https://pmkisan.gov.in/ पोर्टल पर जाएं.
2. दाएं हाथ पर आपको इस तरह के टैब्स मिलेंगे. सबसे ऊपर eKYC लिखा मिलेगा. इस पर क्लिक करें.
इन किसानों को मिलेंगे 4000 रुपये
आपको बता दें जिन किसानों को अभी तक 9वीं किस्त का फायदा नहीं मिला है तो उन लोगों के खातों में दो किस्तो का पैसा एकसाथ आएगा यानी उनके खाते में 4000 रुपये ट्रांसफर किए जाएंगे. लेकिन आपको बता दें कि यह सुविधा उन किसानों को ही मिलेगी जिन्होंने 30 सितंबर से पहले रजिस्ट्रेशन कराया होगा.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
Tags: Business news in hindi, PM Kisan, PM Kisan Samman Nidhi, PM Kisan Samman Nidhi Yojana