नई दिल्ली. देश में किसानों के कल्याण के लिए केंद्र और राज्य सरकार कई योजनाएं चलाती हैं. किसानों को बीज और कृषि यंत्र खरीदने पर आर्थिक सहायता प्रदान की जाती है. इस बार हरियाणा और पंजाब सरकार चावल की रोपाई की जगह बुआई करने पर भी किसानों को पैसे दे रही है. केंद्र की बात करें तो प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि (PM Kisan) स्कीम किसानों के हित में चलाई जा रही है.
पीएम किसान योजना के तहत केंद्र सरकार साल में लाभार्थी किसानों को 6 हजार रुपये की आर्थिक सहायता दे रही है. इस योजना के तहत तीन किस्तों में किसानों को सम्मान राशि दी जाती है. यह राशि सीधे किसान के बैंक खाते में भेजी जाती है. वर्तमान में देश के 12 करोड़ किसान इस योजना का लाभ उठा रहे हैं. अभी तक इस योजना की 10 किस्तें किसानों को दी जा चुकी हैं.
जल्द आने वाली है 11वीं किस्त
प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना की 11वीं किस्त अब किसानों को मिलेगी. हालांकि, सरकार ने अभी तक 11वीं किस्त देने का कोई दिन तय नहीं किया है, लेकिन उम्मीद की जा रही है कि 31 मई तक किसानों के खाते में पैसे डाल दिए जाएंगे. प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि का लाभ कुछ ऐसे लोग भी उठा रहे हैं, जो इसके लिए पात्र नहीं हैं. ऐसे अपात्र किसानों का नाम अब सम्मान निधि पाने वाले किसानों की लिस्ट से हटाया जा रहा है.
प्रधानमंत्री किसान योजना में रजिस्टर्ड किसान इस योजना से संबंधित ज्यादातर काम ऑनलाइन ही कर सकते हैं. किसान इस योजना के तहत बनी पात्र किसानों की लिस्ट में अपना नाम भी ऑनलाइन जांच सकते हैं. इसके लिए उन्हें कहीं जाने की जरूरत नहीं है. अगर उनके पास स्मार्टफोन और इंटरनेट उपलब्ध है तो वे पीएम किसान 2022 की नई लिस्ट में आपका नाम घर बैठे चेक कर सकते हैं.
ऐसे देखें PM Kisan योजना में अपना नाम
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
Tags: PM Kisan, PM Kisan Samman Nidhi Yojana