PM-Kisan: क्या अभी तक आपको भी नहीं मिला पीएम-किसान स्कीम का पैसा? जानें किससे और कैसे करें संपर्क

पीएम-किसान सम्मान निधि स्कीम के तहत दिसंबर-मार्च 2021 के लिए अब तक 9,41,98,033 किसानों के खाते में पैसे भेजे जा चुके हैं.
PM Kisan Samman Nidhi: प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि स्कीम के तहत छोटे एवं सीमांत किसानों को केंद्र सरकार की तरफ से सालाना 6,000 रुपये दिए जाते हैं. दिसंबर-मार्च के लिए 1 दिसंबर से किसानों के खाते में पैसे आने शुरू भी हो चुके हैं. लेकिन अभी भी बहुत से ऐसे किसान हैं, जिनके खाते में यह रकम नहीं पहुंची है.
- News18Hindi
- Last Updated: January 26, 2021, 7:54 AM IST
नई दिल्ली. मोदी सरकार की प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि (PM Kisan Samman Nidhi) स्कीम में अबतक 11.52 करोड़ किसानों ने रजिस्ट्रेशन करा लिया है. दिसंबर-मार्च के लिए सातवीं किस्त करीब 9.42 करोड़ किसानों के खाते में भेजी जा चुकी है. दोनों आंकड़ों को देखें तो अभी भी करीब 2 करोड़ किसानों के बैंक अकाउंट में 2,000 रुपये पहुंचने बाकी हैं. पीएम-किसान स्कीम के तहत मोदी सरकार छोटे एवं सीमांत किसानों को 6,000 रुपये देती है. किसानों के खाते में यह पैसा 2-2 हजार रुपये की तीन किस्त में भेजी जाती है. पहली किस्त अप्रैल से जुलाई, दूसरी किस्त अगस्त से नवंबर और तीसरी किस्त दिसंबर से मार्च तक आती है.
फिलहाल 1 दिसंबर से किसानों के खाते में पैसे भेजे जाने लगा है. ऐसे में आप भी इस स्कीम का लाभ लेने योग्य हैं और रजिस्ट्रेशन कराने बाद भी आपके खाते में पैसे नहीं आए हैं तो इस बारे में आप पता कर सकते हैं. आप केवल अपना ही नहीं बल्कि पूरे गांव की लिस्ट भी निकाल कर पता कर सकते हैं कि किसे कितनी किस्त मिली है और क्यों लटकी है. आइए जानते हैं इस बारे में कैसे पता करें...
यह भी पढ़ें: पोस्ट ऑफिस की इन 4 स्कीमों में लगाएं पैसा और बनें लखपति, जानें कितना मिलता है ब्याज
इन छोटी-छोटी गलतियों से रुक जाता है पैसाकई बार फॉर्म भरते टाइम हुई छोटी-छोटी गलतियों से पैसा रुक जाता है. आप इन्हें घर बैठे ठीक कर सकते हैं. आप PM Kisan पोर्टल पर जाकर पूरे गांव की लिस्ट भी देख सकते हैं. यहां आपको पता चल जाएगा कि किन-किन लोगों के खाते में पैसा आ रहा है. कौन कितनी किस्त ले चुका है और किसके खाते में क्या गड़बड़ी है.
>> PM-Kisan Scheme की ऑफिशियल वेबसाइट (https://pmkisan.gov.in/) पर जाएं.
>> फार्मर कॉर्नर के अंदर जाकर Edit Aadhaar Details ऑप्शन पर क्लिक करें.
>> अब आधार नंबर दर्ज कर, कैप्चा कोड डालकर सबमिट करें.
>> अगर नाम में कोई गलती है तो आप इसे ऑनलाइन ठीक कर सकते हैं.
>> अगर कोई और गलती है तो इसे आप अपने लेखपाल और कृषि विभाग कार्यालय में संपर्क करें.
>> इस पोर्टल के होम पेज पर Payment Success टैब के नीचे भारत का नक्शा दिखेगा.
>> इसके नीचे Dashboard लिखा होगा, इसे क्लिक करें.
>> इस पर क्लिक करते ही आपको एक नया पेज खुला मिलेगा.
>> यह Village Dashboard का पेज है, यहां आप अपने गांव की पूरी डिटेल ले सकते हैं.
>> सबसे पहले अपना राज्य चुनें, इसके बाद अपना जिला, फिर तहसील और फिर अपना गांव.
>> इसके बाद शो बटन पर क्लिक करें, क्लिक करने के बाद आपकों कुछ इस तरह दिखेगा.
>> अगले स्टेप में आप जो जानकारी पाना चाहते हैं, उस बटन पर क्लिक करें, पूरी डिटेल आपके सामने होगी.
>> Village Dashboard के नीचे चार बटन मिलेंगे, अगर आप को यह जानना है कि कितने किसानों का डेटा पहुंचा है तो Data Received पर क्लिक करें, जिनका पेंडिंग है, वो दूसरे वाले बटन पर क्लिक करें.
>> अगर आपने योजना के तहत अपना नाम रजिस्टर करा चुके हैं तो घर बैठे पीएम किसान सम्मान निधि की ताजा लिस्ट में अपना नाम चेक कर सकते हैं. लिस्ट में नाम चेक करने का तरीका बहुत आसान हैं.
यह भी पढ़ें: वैक्सीन लगाने के बाद अस्पताल में भर्ती की नौबत आई तो क्लेम कर सकते हैं हेल्थ इंश्योरेंस: रिपोर्ट
कहीं कोई गलती ना होने पर यहां करें शिकायत- आप चाहे तो इस हेल्पलाइन नंबर 011-24300606 पर कॉल कर शिकायत दर्ज करा सकते हैं.
>> PM-किसान टोल फ्री नंबर: 18001155266
>> PM-किसान हेल्पलाइन नंबर:155261
>> PM-किसान लैंडलाइन नंबर्स: 011-23381092, 23382401
>> PM-किसान की नई हेल्पलाइन: 011-24300606
>> PM-किसान की एक और हेल्पलाइन है: 0120-6025109
फिलहाल 1 दिसंबर से किसानों के खाते में पैसे भेजे जाने लगा है. ऐसे में आप भी इस स्कीम का लाभ लेने योग्य हैं और रजिस्ट्रेशन कराने बाद भी आपके खाते में पैसे नहीं आए हैं तो इस बारे में आप पता कर सकते हैं. आप केवल अपना ही नहीं बल्कि पूरे गांव की लिस्ट भी निकाल कर पता कर सकते हैं कि किसे कितनी किस्त मिली है और क्यों लटकी है. आइए जानते हैं इस बारे में कैसे पता करें...
यह भी पढ़ें: पोस्ट ऑफिस की इन 4 स्कीमों में लगाएं पैसा और बनें लखपति, जानें कितना मिलता है ब्याज
इन छोटी-छोटी गलतियों से रुक जाता है पैसाकई बार फॉर्म भरते टाइम हुई छोटी-छोटी गलतियों से पैसा रुक जाता है. आप इन्हें घर बैठे ठीक कर सकते हैं. आप PM Kisan पोर्टल पर जाकर पूरे गांव की लिस्ट भी देख सकते हैं. यहां आपको पता चल जाएगा कि किन-किन लोगों के खाते में पैसा आ रहा है. कौन कितनी किस्त ले चुका है और किसके खाते में क्या गड़बड़ी है.
>> PM-Kisan Scheme की ऑफिशियल वेबसाइट (https://pmkisan.gov.in/) पर जाएं.
>> फार्मर कॉर्नर के अंदर जाकर Edit Aadhaar Details ऑप्शन पर क्लिक करें.
>> अब आधार नंबर दर्ज कर, कैप्चा कोड डालकर सबमिट करें.
>> अगर नाम में कोई गलती है तो आप इसे ऑनलाइन ठीक कर सकते हैं.
>> अगर कोई और गलती है तो इसे आप अपने लेखपाल और कृषि विभाग कार्यालय में संपर्क करें.
>> इस पोर्टल के होम पेज पर Payment Success टैब के नीचे भारत का नक्शा दिखेगा.
>> इसके नीचे Dashboard लिखा होगा, इसे क्लिक करें.
>> इस पर क्लिक करते ही आपको एक नया पेज खुला मिलेगा.
>> यह Village Dashboard का पेज है, यहां आप अपने गांव की पूरी डिटेल ले सकते हैं.
>> सबसे पहले अपना राज्य चुनें, इसके बाद अपना जिला, फिर तहसील और फिर अपना गांव.
>> इसके बाद शो बटन पर क्लिक करें, क्लिक करने के बाद आपकों कुछ इस तरह दिखेगा.
>> अगले स्टेप में आप जो जानकारी पाना चाहते हैं, उस बटन पर क्लिक करें, पूरी डिटेल आपके सामने होगी.
>> Village Dashboard के नीचे चार बटन मिलेंगे, अगर आप को यह जानना है कि कितने किसानों का डेटा पहुंचा है तो Data Received पर क्लिक करें, जिनका पेंडिंग है, वो दूसरे वाले बटन पर क्लिक करें.
>> अगर आपने योजना के तहत अपना नाम रजिस्टर करा चुके हैं तो घर बैठे पीएम किसान सम्मान निधि की ताजा लिस्ट में अपना नाम चेक कर सकते हैं. लिस्ट में नाम चेक करने का तरीका बहुत आसान हैं.
यह भी पढ़ें: वैक्सीन लगाने के बाद अस्पताल में भर्ती की नौबत आई तो क्लेम कर सकते हैं हेल्थ इंश्योरेंस: रिपोर्ट
कहीं कोई गलती ना होने पर यहां करें शिकायत- आप चाहे तो इस हेल्पलाइन नंबर 011-24300606 पर कॉल कर शिकायत दर्ज करा सकते हैं.
>> PM-किसान टोल फ्री नंबर: 18001155266
>> PM-किसान हेल्पलाइन नंबर:155261
>> PM-किसान लैंडलाइन नंबर्स: 011-23381092, 23382401
>> PM-किसान की नई हेल्पलाइन: 011-24300606
>> PM-किसान की एक और हेल्पलाइन है: 0120-6025109