नई दिल्ली. PM Kisan: अगर आप प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि पाने वालों में शामिल हैं तो आपके लिये खबर बहुत जरूरी है. इस योजना में शामिल एक महत्वपूर्ण सुविधा को सरकार ने बंद कर दिया है. इसके बंद होने से करोड़ों लाभार्थियों को अपना स्टेट्स चेक करने में असुविधा होगी.
हालांकि, सरकार ने यह कदम पीएम किसान योजना से जुड़े किसानों की महत्वपूर्ण निजी जानकारियों को सुरक्षित रखने के लिये उठाया है. इससे उनका डेटा तो सुरक्षित होगा, लेकिन साथ ही उन्हें परेशानी भी होगी.
किसान रजिस्ट्रेशन (Registration in PM Kisan yojana) के बाद अपना स्टेटस खुद चेक कर सकते हैं. जैसे आवेदन की क्या स्थिति है, बैंक अकाउंट में कितनी किस्त आ चुकी है इत्यादी. पहले पीएम किसान पोर्टल पर जाकर कोई भी किसान अपना आधार नंबर, मोबाइल या बैंक खाता नंबर दर्ज कर स्टेटस की जानकारी (PM Kisan status check) ले सकता था. अब ताजा बदलाव के कारण पीएम किसान पोर्टल पर आप मोबाइल नंबर से अपना स्टेटस नहीं देख पाएंगे. अब वो केवल अपने आधार नंबर अथवा बैंक अकाउंट नंबर से ही स्टेटस जान पाएंगे.
इसमें कोई शक नहीं कि मोबाइल नंबर से स्टेटस चेक करने में बहुत अधिक सहूलियत थी. वहीं, इसके नुकसान भी बहुत थे. दरअसल बहुत से लोग किसी का भी मोबाइल नंबर डालकर स्टेटस चेक कर लेते थे. ऐसा करना इसलिये आसान था, क्योंकि मोबाइल नंबर बहुत आसानी से किसी को भी मिल जाता है. ऐसे में किसानों की बहुत सारी जानकारी दूसरे लोग हासिल कर लेते थे. अब ऐसा करना मुश्किल हो जायेगा.
ये भी पढ़ें : भारत के एक और पड़ोसी देश में Cryptocurrency को बैन करने की कवायद, जानिए वजह
इस बदलाव का असर 12 करोड़ 44 लाख से अधिक किसानों पर सीधा असर डालेगा. पीएम किसान सम्मान निधि योजना की शुरुआत से लेकर अब तक 7 बदलाव हो चुके हैं. कुछ दिन पहले लाभार्थियों के लिए को e-KYC करना जरूरी हो कर दिया गया था, हालांकि इसे कुछ दिन के लिए होल्ड किया गया है.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
Tags: Pm Kisaan Samman Nidhi Yojana, PM Kisan