पीएम मोदी द्वारा लॉन्च किया गया 100 रुपये का स्मृति सिक्का
नई दिल्ली. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज एक वर्चुअल कार्यक्रम के जरिए 100 रुपये का स्मृति सिक्का (Rs 100 Coin) जारी किया है. पीएम मोदी द्वारा यह सिक्का विजया राजे सिंधिया (Vijaya Raje Scindia) के सम्मान में जारी किया गया है. विजया राजे सिंधिया को ग्वालियर के राजमाता के रूप में जाना जाता है. 100 रुपये का यह सिक्का विजया राजे सिंधिया के जन्म शताब्दी के मौके पर जारी किया गया है. 100 रुपये के इस स्मृति सिक्के को वित्त मंत्रालय (Ministry of Finance) द्वारा तैयार किया गया है. पीएम की ओर इस सिक्के के जारी किए जाने के अवसर पर पारिवार के सदस्यों के साथ-साथ देश के अन्य भागों से लोग हिस्सा लिया.
दिखने में कैसा होगा 100 रुपये का यह सिक्का?
वित्त मंत्रालय की तरफ से जारी किए गए 100 रुपये के इस सिक्के के दोनों तरफ को खासतौर से डिजाइन किया गया है. इस सिक्के के एक तरफ राजमाता विजयाराजे सिंधिया की तस्वीर है. इसी तरफ ऊपरी हिस्से हिंदी में 'श्रीमती विजया राजे सिंधिया की जन्म शताब्दी' लिखा है. नीचे की ओर यह अंग्रेजी में लिखा हुआ है. सिक्के के इसी तरफ उनके जन्म का साल 1919 को और जन्त शताब्दी 2019 लिखा हुआ है.इस सिक्के के दूसरी ओर हिंदी और अंग्रेजी में भारत लिखा हुआ है. सिक्के के दूसरी ओर ही अशोक स्तंभ का चिन्ह बना हुआ है. इसी ओर नीचे 100 रुपये लिखा हुआ है.
Tributes to #RajmataScindia on her Jayanti. https://t.co/UnITmCofMt
— Narendra Modi (@narendramodi) October 12, 2020
जनसंघ से तन-मन-धन से जुड़ी, आदर्श भारतीय राष्ट्रवाद की हिमायती, कैलाशवासिनी श्रीमंत #विजयाराजेसिंधिया की स्मृति में #स्मारकसिक्काविमोचन के लिए माननीय PM श्री @narendramodi का हृदय से आभार।
अम्मा महाराज का आशीर्वाद और उनकी प्रेरणा आपको यशस्वी एवं दीर्घजीवी बनाए!@VasundharaBJP https://t.co/UZkijq7xjJ
— Yashodhara Raje Scindia (@yashodhararaje) October 11, 2020
.
Tags: Business news in hindi, Currency, Currency in circulation, PM Modi