प्रधानमंत्री मुद्रा योजना (PM Mudra Yojana)
नई दिल्ली. प्रधानमंत्री मुद्रा योजना (PM Mudra Yojana) का नाम तो आपने सुना ही होगा. यह केंद्र सरकार एक स्कीम है जिसे साल 2015 में शुरू किया गया था. इस स्कीम में नॉन-कॉरपोरेट और गैर-कृषि कार्यों के लिए लोन दिया जाता है. इसके तहत लोगों को अपना कारोबार शुरू करने के लिए छोटी रकम का लोन दिया जाता है. अभी कुछ दिनों से सोशल मीडिया पर एक मैसेस वायरल हो रहा है जिसमें दावा किया जा रहा है कि सिर्फ 1750 रुपये खर्च करने पर आपको 1 लाख का लोन मिल जाएगा. ये पैसे प्रोसेसिंग फीस के तौर पर लिए जा रहे हैं. तो आइए जानते हैं मैसेज की सच्चाई…
वायरल हो रहे लेटर में दावा किया जा रहा है कि अगर आपको पीएम मुद्रा योजना (PM Mudra Yojana) के तहत 1 लाख रुपये का लोन चाहिए तो आपको 1,750 रुपये खर्च करने होंगे.
An approval letter claims to grant a loan of ₹1,00,000 under the on payment of ₹1,750 as loan agreement charges
#PIBFactCheck◾️This letter is #Fake.
◾️@FinMinIndia has not issued this letter.
Read more: https://t.co/cQ5DW69qkT pic.twitter.com/jKXEKbYupe
— PIB Fact Check (@PIBFactCheck) January 30, 2023
सरकार ने मैसेज को बताया फर्जी
पीआईबी फैक्ट चेक ने ट्वीट कर इस खबर की सच्चाई बताई है. पीआईबी ने इस लेटर को पूरी तरह से फर्जी बताया है और स्पष्ट किया है कि FinMinIndia की तरफ से ऐसा कोई भी लेटर जारी नहीं किया गया है. सरकार पीएम मुद्रा योजना के तहत लोन लेने पर किसी भी तरह का कोई शुल्क नहीं लेती है.
ये भी पढ़ें: राहत! टैक्सपेयर्स New Tax Regime में बिना कुछ किए ले सकते हैं 50 हजार की छूट, जानिए कैसे
चलिए जानते हैं क्या PM मुद्रा योजना
मुद्रा योजना के तहत बिना गारंटी के लोन मिलता है. इसके अलावा लोन के लिए कोई प्रोसेसिंग चार्ज भी नहीं लिया जाता है. मुद्रा योजना में लोन चुकाने की अवधि को 5 साल तक बढ़ाया जा सकता है. योजना के तहत कोई निश्चित ब्याज दर नहीं हैं. विभिन्न बैंक मुद्रा लोन के लिए अलग ब्याज दर वसूल सकते हैं. आम तौर पर न्यूनतम ब्याज दर 12% है.
ये भी पढ़ें: LIC Scheme: 1800 रुपये हर महीने जमा करने पर 8 लाख रुपये का रिटर्न, जानें पॉलिसी की डिटेल
3 तरह के लोन हैं इस योजना में शामिल
1. शिशु लोन: शिशु लोन के तहत 50,000 रुपये तक के लोन दिए जाते हैं.
2. किशोर लोन: किशोर लोन के तहत 50,000 से 5 लाख रुपये तक के लोन दिए जाते हैं.
3. तरुण लोन: तरुण लोन के तहत 5 लाख से 10 लाख रुपये तक के लोन दिए जाते हैं.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Business ideas, Business loan, Business news in hindi, Mudra loan