होम /न्यूज /व्यवसाय /HAL ने राजस्‍व कमाई के मामले में तोड़ा प‍िछले साल का र‍िकार्ड, PM मोदी ने दी बधाई...

HAL ने राजस्‍व कमाई के मामले में तोड़ा प‍िछले साल का र‍िकार्ड, PM मोदी ने दी बधाई...

एचएएल के र‍िकॉर्ड राजस्‍व (Revenue) अर्ज‍ित करने पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Modi) ने  बधाई दी है. (फाइल फोटो)

एचएएल के र‍िकॉर्ड राजस्‍व (Revenue) अर्ज‍ित करने पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Modi) ने बधाई दी है. (फाइल फोटो)

PM Narendra Modi: भारत सरकार के सार्वजन‍िक प्रति‍ष्‍ठान हिन्दुस्तान ऐरोनॉटिक्स लिमिटेड (HAL) ने इस साल व‍ित्‍तीय वर्ष म ...अधिक पढ़ें

नई द‍िल्‍ली. हवाई संयन्त्र निर्माण करने वाले भारत सरकार (Government of India) के सार्वजन‍िक प्रति‍ष्‍ठान हिन्दुस्तान ऐरोनॉटिक्स लिमिटेड (HAL) ने इस साल व‍ित्‍तीय वर्ष में र‍िकॉर्ड तोड़ राजस्‍व अर्ज‍ित क‍िया है. एचएएल ने प‍िछले व‍ित्‍त वर्ष के मुकाबले इस बार ज्‍यादा राजस्‍व अर्ज‍ित कर र‍िकॉर्ड स्‍थाप‍ित क‍िया है. एचएएल के र‍िकॉर्ड राजस्‍व (Revenue) अर्ज‍ित करने पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Modi) ने  बधाई दी है.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा है क‍ि एचएएल को ‘पिछले वित्त वर्ष के 24,620 रुपये के मुकाबले वित्त वर्ष 2022-23 के लिए करीब 26,500 करोड़ रुपये का उच्चतम राजस्व अर्ज‍ित करने के ल‍िए बधाई.

बताते चलें क‍ि हिन्दुस्तान ऐरोनॉटिक्स लिमिटेड (HAL) भारत सरकार का एक सार्वजनिक उपक्रम है, जो हवाई संयन्त्र निर्माण करता है. इस प्रत‍िष्‍ठान की शुरुआत दिसम्बर,1940 में भूतपूर्व मैसूर राजसी राज्य एवं असाधारण दूरद्रष्टा उद्यमी सेठ वालचन्द हीराचन्द के सहयोग से बेंगलुरु में की गई. इसके चलते इसका मुख्यालय भी बेंगलुरु में है.

इस बीच देखा जाए तो इस साल पीएम मोदी ने एचएएल की फैक्‍ट्री का कर्नाटक में उद्घाटन भी क‍िया था. पीएम मोदी ने गत 6 फरवरी को कर्नाटक (Karnataka) के तुमकुरु में हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स लिमिटेड की हेलिकॉप्टर फैक्ट्री का उद्घाटन किया था.

इस दौरान उन्होंने लाइट यूटिलिटी हेलिकॉप्टर का अनावरण भी किया था. इस अवसर पर उनके साथ रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह (Rajnath Singh) के अलावा कर्नाटक के सीएम बसवराज बोम्मई (Basavaraj Bommai) भी मौजूद रहे थे.

पीएम मोदी ने कहा था क‍ि आज देश की एक बहुत बड़ी हेलिकॉप्टर फैक्ट्री तुमकुरु को मिली है. तुमकुरु इंडस्ट्रियल टाउनशिप का शिलान्यास हुआ है. इसके साथ-साथ तुमकुरु जिले के सैकड़ों गांवों को पीने के पानी की स्कीमों पर भी काम शुरु हुआ है.

Tags: HAL, Narendra modi, PM Modi, Revenue Department

टॉप स्टोरीज
अधिक पढ़ें