नई दिल्ली. केंद्र सरकार किसानों की आमदनी दोगुनी (Farmers’ Double Income) करने के साथ ही फसल से जुड़ी कई योजनाएं चला रही है. इनमें से एक प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना (Pradhanmatri Fasal Bima Yojan) भी है. इसके तहत किसानों को किसी भी तरह की प्राकृतिक आपदा के कारण फसल को होने वाले नुकसान से सुरक्षा (Crop Insurance) उपलब्ध कराई जाती है. योजना के तहत रबी की फसल का बीमा कराने की अवधि 31 दिसंबर 2021 रखी गई है.
किसान अपनी फसल का बीमा 31 दिसंबर 2021 तक करा लें वरना किसी तरह का नुकसान होने पर उन्हें आर्थिक मदद नहीं मिल पाएगी. यह योजना का लाभ लेने की अंतिम तारीख है. इसके बाद बीमा का लाभ नहीं मिलेगा. प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना वित्त वर्ष 2020-21, 2021-22 और 2022-23 के क्रियान्वयन के लिए दिशानिर्देश जारी कर दिए गए हैं.
ये भी पढ़ें – PhonePe हर तरह के म्यूचुअल फंड प्रोडक्ट्स की कर रहा पेशकश, जानें डिजिटल पेमेंट ऐप के 5 इनवेस्टमेंट फीचर्स
फसल बीमा के लिए कितना देना होगा प्रीमियम?
योजना में अधिसूचित फसलों को प्राकृतिक आपदाओं व नहीं रोके जा सकने वाले दूसरे जोखिमों के लिए फसल बीमा उपलब्ध कराया जाता है. किसानों को पीएम फसल बीमा योजना का फायदा लेने के लिए भारत सरकार के पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन कराना अनिवार्य है. रबी की प्रमुख फसलों में गेहूं, जौ, मसूर, सरसों के लिए 1.5 फीसदी और आलू के लिए 5 फीसदी प्रीमियम की दर तय की गई है.
फसल को नुकसान होने पर क्या करें किसान?
फसल का नुकसान पहुंचने पर किसानों को 72 घंटे के भीतर क्रियान्वयन अभिकरण / संबंधित बैंक शाखा और कृषि व संबंधित विभाग को हालात का ब्योरा देना होता है. किसी भी जानकारी के लिए टोल फ्री नंबर 1800-889-6868 भी संपर्क किया जा सकता है. बता दें कि डिफाल्टर किसान भी फसल बीमा करवा सकते हैं. उनका बीमा भी 1.5 फीसदी प्रीमियम पर ही होगा. केंद्र और राज्य मिलकर बाकी रकम का भुगतान करेंगे.
ये भी पढ़ें – EPFO ने 23.44 करोड़ लोगों के खाते में भेजी ब्याज की रकम, जानें घर बैठे कैसे चेक कर सकते हैं अपना PF Balance?
किसानों को 100 रुपये पर मिले 537 रुपये
प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना की शुरुआत 13 जनवरी 2016 को की गई थी ताकि फसलों को होने वाले नुकसान से किसानों की आर्थिक क्षति का जोखिम कम किया जा सके. केंद्रीय कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर का दावा है कि प्रीमियम के तौर पर भुगतान किए गए हर 100 रुपये पर किसानों को रिकॉर्ड 537 रुपये का दावा हासिल हुआ है. सरकार का दावा है कि दिसंबर 2020 तक किसानों ने 19 हजार करोड़ रुपये का बीमा प्रीमियम भरा. इसके बदले उन्हें लगभग 90 हजार करोड़ रुपये का क्लेम मिला.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
Tags: Farmer Income Doubled, Narendra Singh Tomar, Pradhan Mantri Fasal Bima Yojana
Independence Day: कार्तिक आर्यन ने नौसेना अधिकारियों संग की खूब मस्ती, लगाए 'भारत माता की जय' के नारे
इलेक्ट्रॉनिक सेल: बजट स्मार्टफोन खरीदने की है प्लानिंग तो Redmi, OnePlus के इन फोन पर पाएं बड़ी छूट
Independence Day 2022 Wishes: आज मनाएं आजादी का जश्न, दोस्तों-रिश्तेदारों को भेजें देशभक्ति भरे शुभकामना संदेश