होम /न्यूज /व्यवसाय /PM Jan Dhan अकाउंट्स में डिपॉजिट ₹1.5 लाख करोड़ के पार, अगस्त 2014 में शुरू हुई थी योजना

PM Jan Dhan अकाउंट्स में डिपॉजिट ₹1.5 लाख करोड़ के पार, अगस्त 2014 में शुरू हुई थी योजना

जनधन खाताधारकों के काम की खबर

जनधन खाताधारकों के काम की खबर

PM Jan Dhan: फाइनेंशियल इंक्लूजन को बढ़ावा देने वाली प्रधानमंत्री जन धन योजना यानी पीएमजेडीवाई (PMJDY) ने पिछले साल अगस ...अधिक पढ़ें

नई दिल्ली. प्रधानमंत्री जन धन योजना यानी पीएमजेडीवाई (Pradhan Mantri Jan Dhan Yojana) के तहत खोले गए बैंक अकाउंट्स में जमा राशि का आंकड़ा 1.5 लाख करोड़ रुपये को पार कर गया है. सरकार ने यह योजना साढ़े सात साल पहले शुरू की थी. वित्त मंत्रालय (Finance Ministry) के ताजा आंकड़ों के अनुसार, पीएमजेडीवाई (PMJDY) के तहत अकाउंट्स की संख्या 44.23 करोड़ पर पहुंच चुकी है. इन अकाउंट्स में जमा राशि का 1.5 लाख करोड़ रुपये से अधिक हो गई है.

अगस्त 2014 में शुरू हुई थी योजना
फाइनेंशियल इंक्लूजन को बढ़ावा देने वाली इस योजना ने पिछले साल अगस्त में क्रियान्वयन के 7 साल पूरे किए थे. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 2014 में अपने स्वतंत्रता दिवस के संबोधन में जनधन योजना शुरू करने की घोषणा की थी.

ये भी पढ़ें- घर खरीदारों के लिए खुशखबरी, Navi ऐप से मिल रहा 5 करोड़ तक का होम लोन, ब्याज दर महज 6.4% से शुरू

वित्त मंत्रालय के आंकड़ों के अनुसार, कुल 44.23 करोड़ जन धन अकाउंट्स में से 34.9 करोड़ अकाउंट्स सार्वजनिक क्षेत्र के बैंकों में और 8.05 करोड़ अकाउंट्स क्षेत्रीय ग्रामीण बैंकों में हैं. शेष 1.28 करोड़ अकाउंट्स प्राइवेट सेक्टर के बैंकों में खोले गए हैं. इसके अलावा पीएमजेडीवाई के 31.28 करोड़ लाभार्थियों को रुपे कार्ड जारी किया गया है.

पहले साल खोले गए थे 17.90 करोड़ अकाउंट्स
इस योजना के पहले साल में 17.90 करोड़ अकाउंट्स खोले गए थे. किसी अकाउंट होल्डर्स द्वारा किए गए ट्रांजैक्शन के आधार पर जन धन अकाउंट्स में शेष या बैलेंस रोजाना के आधार पर बदल सकता है. किसी दिन अकाउंट्स में बैलेंस शून्य पर भी आ सकता है.

ये भी पढ़ें- सुकन्या समृद्धि योजना और पीपीएफ खाते में भी ऑनलाइन कर सकते हैं पैसा जमा, जानें पूरा प्रोसेस

सरकार ने पिछले महीने संसद में बताया था कि 8 दिसंबर, 2021 तक जन धन अकाउंट्स में शून्य शेष या बैलेंस वाले अकाउंट्स की संख्या 3.65 करोड़ थी. यह कुल जन धन अकाउंट्स का 8.3 फीसदी बैठता है. आंकड़ों के अनुसार, 29.54 करोड़ जन धन अकाउंट्स ग्रामीण और अर्द्ध-शहरी बैंक शाखाओं में हैं. 29 दिसंबर, 2021 तक कुल जन धन अकाउंट होल्डर्स में से 24.61 करोड़ महिलाएं थीं

Tags: Jan dhan, Jan Dhan Account, Jan Dhan Accounts, Jan Dhan Yojana

टॉप स्टोरीज
अधिक पढ़ें