नई दिल्ली. अगर आपको भी पैसों की जरूरत हैं तो अब आपको बिल्कुल भी परेशान होने की जरूरत नहीं है. दरअसल, पंजाब नेशनल बैंक (Punjab National bank) अपने ग्राहकों के लिए खुशखबरी लेकर आया है. अब बैंक अपने ग्राहकों को आसानी से 8 लाख रुपये की सुविधा दे रहा है. अगर आपको भी पैसों की जरूरत है तो आप बैंक से इस खास सुविधा के तहत पैसे उठा सकते हैं. आइए जानते हैं कैसे उठा सकते हैं आप इसका लाभ.
PNB ने ट्वीट कर दी जानकारी
पंजाब नेशनल बैंक ने ट्वीट लिखा, ‘अब बैंक से लोन लेना उतना ही आसान हुआ, जितना कि खाना ऑर्डर करना है. अगर आप कम ब्याज दरों में पर्सनल लोन ढूंढ रहे हैं तो पंजाब नेशनल बैंक के इंस्टा लोन के लिए आवेदन कर सकते हैं. ज्यादा जानकारी के लिए आप tinyurl.com/t3u6dcnd लिंक पर क्लिक कर वेबसाइट पर विजिट कर सकते हैं.’
सिर्फ मोबाइल नंबर से मिल जाएगा लोन
बैंक की ओर से पर्सनल लोन के तहत 8 लाख रुपये लोन के रूप में दिए जा रहे हैं. बैंक की इस सुविधा के लिए आपको सिर्फ अपना मोबाइल नंबर और आधार नंबर एंटर करना है. इसके बाद में आपको आसानी से लोन मिल जाएगा.
खुल के जीने का तरीका PNB InstaLoans से सीखें।
कम ब्याज दरों पर पीएनबी इंस्टा ऋण के लिए आवेदन करें ।
हमारे अधिकृत कॉल सेंटर के कार्यकारी पात्र आवेदकों की सहायता के लिए संपर्क करेंगे ।
अधिक जानकारी के लिए क्लिक करें: https://t.co/VB59ONuiTE #PNBInstaLoans #InstaLoans pic.twitter.com/XjB2xceqBA
— Punjab National Bank (@pnbindia) January 19, 2022
इस तरह करें लोन के लिए अप्लाई
लोन के लिए अप्लाई करने के लिए आपको इस लिंक https://instaloans.pnbindia.in/personal loan/verify customer#! पर जाना होगा. यहां पर आपको अपना रजिसटर्ड मोबाइल नंबर एंटर करना है. इसके अलावा अपना आधार नंबर एंटर करके प्रोसीड के ऑप्शन पर क्लिक करना है.
ये भी पढ़ें: UIDAI के इस आदेश के बाद अमान्य हो गए करोड़ों लोगों के आधार कार्ड! फटाफट चेक करें
कौन उठा सकता है फायदा
— पीएनबी का फायदा उठाने के लिए ग्राहक को केंद्र सरकार, राज्य सरकार या फिर पीएसयू कर्मचारी होना चाहिए.
— इस लोन का मिनटों में इसका संवितरण हो जाता है.
— इस लोन की सुविधा 24*7 उपलब्ध रहती है.
— इसके तहत ग्राहकों को 8 लाख रुपये तक का लोन मिलता है
— इसमें प्रोसेसिंग फीस जीरो है.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
Tags: Loan, Punjab national bank