पीएनबी की 666 दिनों की FD स्कीम पर 8.10 फीसदी का ब्याज मिल रहा है.(फोटो- twitter.com/pnbindia)
नई दिल्ली. हर भारतीय इस डायलॉग से वाकिफ है- दूध मांगोगे तो खीर देंगे, पर कश्मीर मांगोगे तो चीर देंगे. अब इसी डायलॉग पर बने विज्ञापन इन दिनों सोशल मीडिया पर खूब चर्चा में हैं. एक विज्ञापन ऑनलाइन ग्रोसरी डिलीवर करने वाली कंपनी ब्लिंकिट (Blinkit) का है तो दूसरा ऑनलाइन फूड डिलीवरी कंपनी जोमैटो (Zomato) का.
अब तो सोशल मीडिया पर इस तरह की क्रिएटिविटी की होड़ लग गई. हालांकि ये और भी मजेदार तब हो गया जब इसमें पब्लिक सेक्टर का पंजाब नेशनल बैंक (PNB) भी कूद पड़ा. पीएनबी ने अपने ट्विटर हैंडल पर लोन से लेकर सेविंग स्कीम को लेकर Zomato-Blinkit की दूध-खीर जैसी लाइनें शेयर की हैं. बैंक ने ट्वीट कर कहा- ‘सेविंग मांगोगे, 666 दिन की FD स्कीम पर 8.10 फीसदी का ROI (रेट ऑफ इंटरेस्ट) देंगे’. ‘पर्सनल लोन मांगोगे, प्री अप्रूव्ड पर्सनल लोन देंगे.’ ‘क्रेडिट कार्ड मांगोगे, प्री-क्वालिफाइड क्रेडिट कार्ड देंगे.’ ‘बैंक फ्रॉम होम मांगोगे, वाट्सऐप बैंकिंग देंगे.’
Instant Account mangoge, Tab banking denge#BillboardAdvertising #StayInTrend #Loan #CreditCrad #FixedDeposit pic.twitter.com/WeVIem2qNv
— Punjab National Bank (@pnbindia) January 6, 2023
बता दें कि पंजाब नेशनल बैंक अपनी एफडी स्कीम पर ग्राहकों को जोरदार ब्याज ऑफर कर रहा है.
नए साल के पहले दिन पंजाब नेशनल बैंक ने सेविंग्स अकाउंट और 2 करोड़ रुपये से कम की फिक्स्ड डिपॉजिट ब्याज दरों में इजाफा किया है. बैंक की आधिकारिक वेबसाइट के मुताबिक, नई दरें 1 जनवरी, 2023 से लागू हो गई हैं. बदलाव के बाद, पीएनबी ने सेविंग्स अकाउंट पर ब्याज दर में 25 बेसिस प्वाइंट्स का इजाफा किया है, जबकि एफडी की ब्याज दरों में 50 बेसिस प्वाइंट्स तक का इजाफा हुआ है.
ये भी पढ़ें- FD Rate Hike: इस बैंक में मिल रहा है एफडी पर 9 फीसदी से अधिक ब्याज, चेक करें डिटेल्स
क्या है मामला
सोशल मीडिया पर बीते दिन एक पोस्ट वायरल हुआ, जिसमें जोमैटो और ब्लिंकइट के साइनबोर्ड एक रोड पर देखे जा सकते हैं. इसमें ब्लिंकइट के बोर्ड पर लिखा है- दूध मांगोगे, दूध देंगे. वहीं Zomato के बोर्ड पर लिखा है- खीर मांगोगे, खीर देंगे.
.
Tags: Bank FD, FD Rates, Fixed deposits, Punjab national bank
मंदिर के बाहर कृति सेनन को KISS करते ही... विवादों में घिरे ‘आदिपुरुष’ के डायरेक्टर, जमकर ट्रोल हो रहे ओम राउत
इंडोनेशिया ने बदला कानून, 'देवताओं की भूमि' बाली में पर्यटकों को मानने होंगे नए सख्त नियम
Travis Head Century WTC Final: ट्रेविस हेड ने 3 घंटे में भारत से छीना मैच, बहुत दर्द देने वाला है यह शतक