सरकारी बैंक
पंजाब नेशनल बैंक (PNB) ने ग्राहकों के लिए नई फिक्सड डिपॉजिट स्कीम शुरू की है. PNB ने 3 नए मैच्योरिटी पीरियड 111 दिन, 222 दिन और 333 दिन वाली सुगम प्लस टर्म डिपॉजिट स्कीम शुरू की है. इन एफडी की सबसे खास बात यह है कि इनमें से 333 दिन वाली
एफडी पर बैंक आम नागिरकों को सबसे अधिक ब्याज देगा. आइए जानते हैं स्कीम की खास बातें...
(ये भी पढ़ें: पाकिस्तान को महंगा पड़ा भारत से पंगा! 4 साल के रिकॉर्ड स्तर पर पहुंची महंगाई)
मिनिमम डिपॉजिट
PNB सुगम प्लस 111/222/333 स्कीम में मिनिमम 10,000 रुपये डिपॉजिट कर सकते हैं. वहीं अधिकतम 10 करोड़ रुपये निवेश किया जा सकते है.
ब्याज दर
इस स्कीम में अलग-अलग मैच्योरिटी पीरियड के लिए अलग-अलग ब्याज दर फिक्स्ड की गई है.
>> 111 दिन की एफडी पर बैंक सामान्य नागरिकों को 6.50 फीसदी और वरिष्ठ नागरिकों को 7 फीसदी की दर से ब्याज देगा.
>> 222 दिन की एफडी पर बैंक सामान्य नागरिकों को 6.60 फीसदी और वरिष्ठ नागरिकों को 7.1 फीसदी की दर से ब्याज देगा.
>> 333 दिन की एफडी पर बैंक सामान्य नागरिकों को 7.10 फीसदी और वरिष्ठ नागरिकों को 7.6 फीसदी की दर से ब्याज देगा.
ये भी पढ़ें: 4 लाख रुपये में शुरू करें साबुन की फैक्ट्री, हर महीने 50 हजार तक हो सकती है कमाई
डिपॉजिट पीरियड
PNB सुगम प्लस फिक्ड डिपॉजिट की मैच्युरिटी पीरिडय 111 दिन, 222 दिन और 333 दिन है. इस स्कीम में प्री-मैच्युरिटी विड्रॉवल की सुविधा नहीं है. इन एफडी पर पैसा एफडी पूरी होने पर ही निकाला जा सकता है. प्री-मैच्योर कैंसिलेशन पर 1 फीसदी ब्याज दर से पेनल्टी लगेगी.
नॉमिनेशन
इस स्कीम में नॉमिनेशन की सुविधा उपलब्ध है.
अधिक जानकारी के लिए
PNB की वेबसाइट या किसी नजदीक ब्रांच जाकर संपर्क कर सकते हैं.
ये भी पढ़ें: SBI में कैश निकालने और जमा करने का बदल चुका है ये नियम, जान लें होगा फायदा
एक क्लिक और खबरें खुद चलकर आएंगी आपके पास, सब्सक्राइब करें न्यूज़18 हिंदी WhatsApp अपडेट्सundefined
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
Tags: Bank, Bank interest rate, Bank rates, Business news in hindi, Fixed deposits, Punjab national bank, Savings accounts
FIRST PUBLISHED : March 04, 2019, 09:00 IST