नई दिल्ली. सार्वजनिक क्षेत्र के पंजाब नेशनल बैंक (PNB) ने पेंशनभोगियों के लिए लाइफ सर्टिफिकेट (Life Certificate) या जीवन प्रमाणपत्र (Jeevan Pramaan Patra) जमा करने के लिए वीडियो कॉल सुविधा शुरू की है. महामारी के बीच इस पहल से केंद्र सरकार के पेंशनभोगियों के लिए जीवन प्रमाणपत्र जमा करना पहले से ज्यादा आसान हो जाएगा. पीएनबी की नई वीडियो आधारित कस्टमर आइडेंटिफिकेशन प्रॉसेस के तहत पेंशनभोगी घर बैठे सुरक्षित तरीके से जीवन प्रमाणपत्र जमा कर सकेंगे.
पंजाब नेशनल बैंक ने ट्वीट कर बताया कि अब जीवन प्रमाणपत्र जमा करना पहले से ज्यादा आसान है. आप वीडियो कॉल के जरिये अपना दस्तावेज जमा कर सकते हैं. इसके लिए 28 फरवरी, 2022 आखिरी तारीख है.
दूसरी बार बढ़ाई गई जमा करने की तारीख
कार्मिक, लोक शिकायत और पेंशन मंत्रालय की देखरेख में पेंशन एवं पेंशनभोगी कल्याण विभाग ने हाल ही में सभी आयु वर्ग के केंद्रीय पेंशनभोगियों के लिए जीवन प्रमाणपत्र जमा करने की समय-सीमा 28 फरवरी, 2022 तक बढ़ा दी है. इससे पहले अंतिम तारीख 31 दिसंबर, 2021 थी. यह दूसरी बार है, पेंशन विभाग ने जीवन प्रमाणपत्र दाखिल करने की अंतिम तारीख बढ़ाई है.
जमा नहीं करने पर भी मिलेगी पेंशन
आम तौर पर हर साल 30 नवंबर तक पेंशनधारकों को अपना जीवन प्रमाणपत्र बैंक या पेंशन एजेंसी में जमा करना होता है. महामारी को देखते हुए 30 नवंबर से समय-सीमा को बढ़ाकर 31 दिसंबर किया गया. फिर हाल में ही 31 दिसंबर की समय-सीमा को बढ़ाकर 28 फरवरी, 2022 कर दिया गया है. सरकार ने कहा है कि जीवन प्रमाणपत्र नहीं जमा करने की वजह से किसी की पेंशन नहीं रुकेगी.
वीडियो कॉल से ऐसे जमा कर सकते हैं दस्तावेज
-PNB की वेबसाइट https://www.pnbindia.in/ पर जाकर लाइफ सर्टिफिकेट विकल्प को सेलेक्ट करें.
-यहां अपना अकाउंट नंबर और मोबाइल नंबर डालें. इसके बाद आपके रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर भेजा गया ओटीपी दर्ज करें.
-अपना आधार नंबर भरें और आगे बढ़ने के लिए नियम-शर्तें स्वीकार करें.
-आधार वेरिफिकेशन के लिए ओटीपी दर्ज करें.
-अपने पेंशन प्रकार का चयन करें. अगर आप रेग्युलर पेंशन का चयन करते हैं तो वीडियो जीवन प्रमाणपत्र के लिए ‘Submit Request’ पर क्लिक करें.
-फैमिली पेंशन के लिए अपने रोजगार और वैवाहिक स्थिति का विवरण दर्ज करें और वीडियो जीवन प्रमाणपत्र के लिए ‘Submit Request’ पर क्लिक करें.
-इसके बाद जीवन प्रमाणपत्र के लिए आपका अनुरोध सफलतापूर्वक सबमिट हो जाएगा.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
Tags: Life certificate, Life certificate for pensioners, Pensioners, Punjab national bank
Sujoy Ghosh B'day Spl: सुजॉय घोष की थ्रिल और सस्पेंस से भरी दुनिया में रखें कदम, देख लें उनकी ये फिल्में
Aditi Govitrikar B’day: क्या आप जानते हैं इंडिया की पहली और इकलौती मिसेज वर्ल्ड हैं अदिति गोवित्रिकर
ब्रिटेन के अमीरों की लिस्ट में भारतीय मूल के लोगों का डंका, हिंदुजा ब्रदर के पास सबसे ज्यादा दौलत, देखें लिस्ट