PNB खाताधारकों को बड़ा झटका! बैंक ने आज से घटाया सेविंग अकाउंट पर इतना ब्याज
नई दिल्ली. कोरोना वायरस (Coronavirus) महामारी और लॉकडाउन के बीच देश के दूसरे सबसे बड़े बैंक पीएनबी (PNB-Punjab National Bank) ने अपने करोड़ों ग्राहकों को बहुत जल्द एक साइबर अटैक को लेकर चेतावनी दी है. पीएनबी ने अलर्ट करते हुए बताया है कि अगर ग्राहकों ने ध्यान नहीं दिया तो बैंक में रखे पैसे गायब हो सकते हैं. PNB ने सोशल मीडिया पर पोस्ट और व्यक्तिगत संदेश के जरिये कई शहरों के ग्राहकों को फर्जी ई-मेल (Fake E-Mails) से बचने की सलाह दी है. इससे पहले भारत सरकार ने भी एडवाइजरी जारी कर बड़े साइबर अटैक की आशंका जताते हुए आम लोगों और संस्थानों को चेताया था.
एक मैसेज खाली कर सकता है खाता- पीएनबी ने ट्वीट और वेबसाइट पर अपने ग्राहकों से कहा है कि हमारी जानकारी में आया है कि देश के कई शहरों में बड़ा साइबर हमला होने वाला है. आप अपने पास मुफ्त कोविड-18 टेस्टिंग (Free Covid-19 Testing) को लेकर ईमेल एड्रेस ncov2019@gov.in से आने वाली किसी भी ईमेल को क्लिक न करें.
Be alert. Fraudsters are running targeted attack campaign using malicious emails in the name of Free Covid-19 Testing. Follow the instructions and avoid becoming a victim of such fraudulent activities. #emailscam #advisory #fraudactivity #safebanking pic.twitter.com/yR2scJASO9
— Punjab National Bank (@pnbindia) June 26, 2020
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Bank, Bank fraud, Business news, Pnb share price