SBI के बाद अब PNB ने अपने करोड़ों ग्राहकों को किया अलर्ट! भूलकर भी न करें ये गलती

पीएनबी ने किया अपने ग्राहकों को किया अलर्ट
पंजाब नेशनल बैंक (PNB Punjab National Bank) ने अपने ग्राहकों को बैंकिंग धोखाधड़ी को लेकर अलर्ट जारी कर दिया है. बता दें कि बीते कुछ महीने में बैंकिंग फ्रॉड काफी देखने को मिले हैं. ऐसे में बैंक द्वारा अलर्ट जारी कर दिया गया है.
- News18Hindi
- Last Updated: November 28, 2020, 3:37 PM IST
नई दिल्ली. भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) के आदेश के बाद देशभर के बैंक अपने ग्राहकों को किसी भी तरह के बैंकिंग फ्रॉड को लेकर आगाह कर रहे हैं. SBI के बाद अब पंजाब नेशनल बैंक (Punjab National Bank)ने अपने करोड़ों ग्राहकों को बैंकिंग धोखाधड़ी को लेकर अलर्ट जारी कर दिया है. बता दें कि बीते कुछ महीने में बैंकिंग फ्रॉड के काफी मामले देखने को मिल रहे हैं. ऐसे में बैंक द्वारा अलर्ट जारी कर दिया गया है. इससे पहले भारत सरकार ने भी एडवाइजरी जारी कर बड़े साइबर अटैक की आशंका जताते हुए आम लोगों और संस्थानों को चेताया था.
पंजाब नेशनल बैंक ने अपने ट्विटर हैंडल पर कई तरह के अलर्ट्स का जिक्र किया है. साथ ही एक ट्वीट जारी कर ऑनलाइन शॉपिंग स्कैम से बचने के लिए कहा है. बैंक अपने ग्राहकों से कहा है कि एक छोटी सी गलती से आपका पूरा अकाउंट खाली हो सकता है. इस तरह की धोखाधड़ी से बचने के लिए बैंक ने कुछ तरीके भी बताए हैं.
इन तीन स्टेप को अपना शॉपिंग स्कैम से बचने की सलाह दी है:-
>> किसी भी शॉपिंग वेबसाइट की आकर्षक डील को देखकर वेबसाइट की लिंक पर क्लिक करते समय सतर्क रहें.
>> शॉपिंग वेबसाइटों के नाम को ध्यान से देखें अगर ऐसा लगे कि यह किसी दूसरी वेबसाइट की कॉपी है तो इसे ओपन ना करें.
>> कई बार फोन पर शॉपिंग वेबसाइट के एड आते हैं इस तरह के ब्राउजर से भी ग्राहक को बचने की जरुरत.
ये भी पढ़ें : PNB के करोड़ों ग्राहकों के लिए बड़ी खबर! 1 दिसंबर से बैंक बदल रहा है ATM से जुड़ा ये नियम
इससे पहले भी बैंक ने एक अलर्ट जारी कर ग्राहकों फर्जी कॉल से सतर्क रहने को कहा था. दरअसल खुद को बैंक कर्मचारी बताकर कुछ लोग फर्जी कॉल करके ग्राहकों को चूना लगा रहे हैं. फोन पर वे उन्हें बैंक खाता संबंधी डर दिखाकर उनसे जानकारी प्राप्त कर लेते हैं और उनके खाते से पैसे गायब कर रहे हैं. ऐसे में बैंक के ग्राहक किसी झांसे में न आएं इस बाबत PNB ने अलर्ट जारी कर दिया है.
कैसे बचें बैंक फ्रॉड से
1-OTP, PIN, CVV, UPI PIN शेयर न करें.
2- बैंक खाते से पैसे निकलें तो क्या करें
3- फोन में कभी भी बैंकिंग जानकारी सेव न करें
4- ATM कार्ड या डेबिट कार्ड की जानकारी शेयर न करें
5- बैंक कभी कोई जानकारी नहीं मांगता
6- ऑनलाइन पेमेंट में सावधानी बरतें
7-बिना जांच के सॉफ्टवेयर इंस्टॉल न करें
8- अनजान लिंक की जांच करें
9- स्पाईवेयर से बचकर रहें
पंजाब नेशनल बैंक ने अपने ट्विटर हैंडल पर कई तरह के अलर्ट्स का जिक्र किया है. साथ ही एक ट्वीट जारी कर ऑनलाइन शॉपिंग स्कैम से बचने के लिए कहा है. बैंक अपने ग्राहकों से कहा है कि एक छोटी सी गलती से आपका पूरा अकाउंट खाली हो सकता है. इस तरह की धोखाधड़ी से बचने के लिए बैंक ने कुछ तरीके भी बताए हैं.
It is simple to say 'No' and much simpler to keep your online shopping experience safe! Here are some ways to avoid shopping scams. To know more, visit: https://t.co/VyJirqes0L#PNB pic.twitter.com/jie9gTnQiA
— Punjab National Bank (@pnbindia) November 27, 2020
इन तीन स्टेप को अपना शॉपिंग स्कैम से बचने की सलाह दी है:-
>> किसी भी शॉपिंग वेबसाइट की आकर्षक डील को देखकर वेबसाइट की लिंक पर क्लिक करते समय सतर्क रहें.
>> शॉपिंग वेबसाइटों के नाम को ध्यान से देखें अगर ऐसा लगे कि यह किसी दूसरी वेबसाइट की कॉपी है तो इसे ओपन ना करें.
>> कई बार फोन पर शॉपिंग वेबसाइट के एड आते हैं इस तरह के ब्राउजर से भी ग्राहक को बचने की जरुरत.
ये भी पढ़ें : PNB के करोड़ों ग्राहकों के लिए बड़ी खबर! 1 दिसंबर से बैंक बदल रहा है ATM से जुड़ा ये नियम
इससे पहले भी बैंक ने एक अलर्ट जारी कर ग्राहकों फर्जी कॉल से सतर्क रहने को कहा था. दरअसल खुद को बैंक कर्मचारी बताकर कुछ लोग फर्जी कॉल करके ग्राहकों को चूना लगा रहे हैं. फोन पर वे उन्हें बैंक खाता संबंधी डर दिखाकर उनसे जानकारी प्राप्त कर लेते हैं और उनके खाते से पैसे गायब कर रहे हैं. ऐसे में बैंक के ग्राहक किसी झांसे में न आएं इस बाबत PNB ने अलर्ट जारी कर दिया है.
कैसे बचें बैंक फ्रॉड से
1-OTP, PIN, CVV, UPI PIN शेयर न करें.
2- बैंक खाते से पैसे निकलें तो क्या करें
3- फोन में कभी भी बैंकिंग जानकारी सेव न करें
4- ATM कार्ड या डेबिट कार्ड की जानकारी शेयर न करें
5- बैंक कभी कोई जानकारी नहीं मांगता
6- ऑनलाइन पेमेंट में सावधानी बरतें
7-बिना जांच के सॉफ्टवेयर इंस्टॉल न करें
8- अनजान लिंक की जांच करें
9- स्पाईवेयर से बचकर रहें