नई दिल्ली. अगर आप भी अपना और अपने परिवार के फ्यूचर को सुरक्षित करना चाहते हैं तो जानिए Post Office और LIC की इन बेस्ट स्कीम के बारे में. वैसे तो पोस्ट ऑफिस 9 बचत योजनाओं की पेशकश करता है, जिन पर मौजूदा ब्याज दर 7.6 फीसदी सालाना तक है. वहीं LIC भी कई सेविंग स्कीम्स की पेशकश करती है. आइए जानते हैं इनके बारे में…
पोस्ट ऑफिस में सेविंग्स अकाउंट, टाइम डिपॉजिट (TD) अकाउंट से लेकर SCSS, PPF, KVP, NSC, MIS और सुकन्या समृद्धि अकाउंट (SSY) तक खुलवाए जा सकते हैं.
मासिक आय योजना (MIS)
मासिक आय योजना (MIS) केन्द्रीय संचार मंत्रालय के तहत चलाई जाने वाली एक निवेश योजना है. अगर आप जरूरी खर्च के लिए हर महीने निश्चित रकम चाहते हैं तो भी डाकघर मासिक आय योजना आपके लिए सही विकल्प है. डाकघर मासिक आय योजना (पीओएमआईएस) में 6.6 फीसदी सालाना ब्याज मिलता है. पोस्ट ऑफिस MIS में मिनिमम 1000 रुपये से अकाउंट खोला जा सकता है. इसमें आपकी पूंजी सुरक्षित रहती है. साथ ही डेट इंस्ट्रूमेंट्स की तुलना में बेहतर रिटर्न मिलता है.
ये भी पढ़ें: अगर आप भी हैं EPF खाताधारक तो फटाफट कर लें ई-नॉमिनेशन, वरना नहीं मिलेंगे कई बेनेफिट्स
सीनियर सिटीजन सेविंग्स स्कीम (SCSS)
इस स्कीम का मैच्योरिटी पीरियड 5 साल है. SCSS पर मौजूदा ब्याज दर 7.4 फीसदी सालाना है. इस अकाउंट में केवल एक ही बार निवेश किया जा सकता है, जो मिनिमम 1000 रुपये से लेकर मैक्सिमम 15 लाख रुपये तक है. SCSS के तहत 60 साल या उससे ज्यादा की उम्र का व्यक्ति अकाउंट खुलवा सकता है.
5 साल वाला रिकरिंग डिपॉजिट (RD)
पोस्ट ऑफिस में मिनिमम 100 रुपये प्रति माह के इन्स्टॉलमेंट पर RD खुल जाती है. इसका मैच्योरिटी पीरियड 5 साल है. पोस्ट ऑफिस RD पर मौजूदा ब्याज दर 5.8 फीसदी सालाना है. अकाउंट सिंगल या ज्वॉइंट में, 10 साल से अधिक उम्र के नाबालिग और दिमागी रूप से कमजोर व्यक्ति के नाम खुलवा सकते हैं. अगर इसे माह की 15 तारीख से पहले खुलवाया है तो हर महीने की 15 तारीख से पहले आपका मंथली इन्स्टॉलमेंट इसमें डिपॉजिट हो जाना चाहिए.
पोस्ट ऑफिस टाइम डिपॉजिट (TD)
पोस्ट ऑफिस में 1 साल से 5 साल तक की TD खुलवा सकते हैं. अकाउंट को मिनिमम 1000 रुपये में खुलवाया जा सकता है, मैक्सिमम लिमिट नहीं है. पोस्ट ऑफिस TD पर मौजूदा ब्याज दर 5.5 फीसदी से 6.7 फीसदी सालाना तक है.
भारतीय जीवन बीमा निगम (LIC) की पॉलिसीज काफी लोकप्रिय होती हैं. LIC कई तरह के बीमा और निवेश विकल्पों की पेशकश करता है.
New Bima Bachat Plan
यह एक मनी बैक प्लान है. इसमें मैच्योरिटी पर, सिंगल प्रीमियम को लॉयल्टी (अगर कोई है) के साथ लौटाया जाता है. यह योजना निवेशक की नकदी की जरूरतों का भी ध्यान रखती है, इसलिए इसमें लोन की सुविधा उपलब्ध है. यहां 9, 12 और 15 साल की पॉलिसी अवधि के विकल्प उपलब्ध हैं. योजना में पॉलिसी अवधि के पहले पांच वर्षों के दौरान मृत्यु होने पर बीमित राशि भुगतान योग्य होती है. पांच पॉलिसी वर्षों के पूरे होने के बाद मृत्यु होने पर बीमित राशि के साथ अगर कोई लॉयल्टी एडिशन भी है, तो वह भी भुगतान योग्य होता है. न्यू बीमा बचत प्लान में निवेशकों के लिए न्यूनतम आयु 15 वर्ष है. वहीं, अधिकतम आयु 50 वर्ष है.
New Jeevan Shanti deferred annuity plan
LIC ने रिटायरमेंट के बाद पेंशन के लिए इस स्कीम की पेशकश की है. यह एक नॉन लिंक्ड, नॉन पार्टिसिपेटिंग, व्यक्तिगत, एकल प्रीमियम, डिफर्ड एन्युटी प्लान है. LIC की ओर से जारी एक बयान में कहा गया है कि ‘नई जीवन शांति पॉलिसी के लिए सालाना दर की गारंटी पॉलिसी की शुरुआत में ही दी जाती है.’ ज्वाइंट लाइफ प्लान के लिए आपको कम से कम 1.5 लाख रुपये का निवेश करना होगा. जिसका भुगतान आप अपनी सुविधा के मुताबिक सालाना, छमाही, तिमाही या मासिक आधार पर कर सकते हैं. इस प्लान में न्यूनतम एन्यूटी यानी सालाना वेतन 12,000 रुपये है.
LIC New Children’s Money Back Plan
भारतीय जीवन बीमा निगम की भी ऐसी ही एक स्कीम है, जो बच्चों की जरूरतों को ध्यान में रखते हुए तैयार की गई है. इस बीमा को लेने की न्यूनतम आयु 0 वर्ष है. बीमा लेने की अधिकतम आयु 12 वर्ष. इसकी न्यूनतम बीमा राशि 10,000 रुपए है. प्रीमियम वेवर बेनिफिट राइडर ऑप्शन भी उपलब्ध. एलआईसी के न्यू चिल्ड्रेन्स मनी बैक प्लान का कुल टर्म 25 साल का होता है. इस प्लान के तहत एलआईसी बच्चे के 18 साल, 20 साल और 22 साल के होने पर बेसिक सम इंश्योर्ड की 20 20 फीसद राशि का भुगतान करती है.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
Tags: Business news in hindi, Investment and return, Investment scheme, Post Office