नई दिल्ली. बैंकों में पैसे जमा करते समय उसकी सुरक्षा के साथ मिलने वाली ब्याज दरों पर भी निगाह रहती है. चाहे बचत खाते की बात हो या एफडी अथवा अन्य कोई बचत योजना चुननी हो, ब्याज दर सबसे महत्वपूर्ण होती है. डाकघर बचत खाते पर अन्य बैंकों से कहीं ज्यादा ब्याज मिल जाता है.
अधिकतर सरकारी बैंकों में जहां मिनिमम बैलेंस भी ज्यादा रखना पड़ता है, वहीं डाकघर के बचत खाते में इसकी सीमा बेहद कम है. सरकार ने जनवरी-मार्च, 2022 तक डाकघर की विभिन्न बचत योजनाओं के लिए ब्याज दरें निर्धारित कर दी हैं. 2016-17 से पहले ये ब्याज दरें साल में एक बार रिवाइज होती थीं, लेकिन अब इसे हर तिमाही निर्धारित किया जाता है. हम दे रहे हैं डाकघर से जुड़ी विभिन्न योजनाओं की पूरी जानकारी-
ये भी पढ़ें – Job Idea : घर बैठे ऑनलाइन रोज कमाएं 1,000 रुपये, जानें क्या करना होगा
बचत खाता
-न्यूनतम 500 रुपये से बचत खाता खोला जा सकता है.
-अभी इस खाते पर सालाना 4 फीसदी का ब्याज मिलता है.
-खाते में 500 रुपये का मिनिमम बैलेंस रखना होगा, इससे कम होने पर 100 रुपये जुर्माना लगेगा.
-खाते को एक पोस्ट ऑफिस से दूसरे में ट्रांसफर कराया जा सकता है.
फिक्स्ड डिपॉजिट (FD)
-मिनिमम 1,000 रुपये से एफडी खुलवाई जा सकती है, अधिकतम की कोई सीमा नहीं.
-एक से तीन साल तक की एफडी पर सालाना 5.5 फीसदी ब्याज मिल रहा है.
-5 साल वाली एफडी पर 6.70 फीसदी ब्याज मिलता है, इस पर टैक्स छूट भी मिलती है.
-खाते खुलवाने के 6 से 12 महीने के भीतर एफडी तोड़ते हैं तो बचत खाते जितना ही ब्याज मिलेगा.
ये भी पढ़ें – करोड़पति बना देगा कबाड़ से शुरू यह बिजनेस, जानें पूरी ABCD
रिकरिंग डिपॉजिट (RD)
-हर महीने मिनिमम 100 रुपये की आरडी शुरू कर सकते हैं. मेच्योरिटी 5 साल होती है.
-आरडी पर अभी सालाना 5.80 फीसदी ब्याज मिलता है.
-अगर समय पर पैसे जमा नहीं किए गए तो प्रत्येक 100 रुपये पर 1 रुपये का जुर्माना देना पड़ेगा.
-एक साल बाद आप आरडी के बैलेंस अमाउंट का 50 फीसदी कर्ज के रूप में ले सकते हैं.
मासिक आय योजना (MIS)
-सिंगल अकाउंट पर अधिकतम 4.5 लाख और ज्वाइंट अकाउंट पर 9 लाख रुपये जमा किए जा सकते हैं.
-इस खाते का मेच्योरिटी पीरियड भी 5 साल होता है.
-अभी MIS पर सालाना 6.60 फीसदी का ब्याज मिल रहा है.
-खाते पर हर महीने मिलने वाला ब्याज ही मासिक आय होगी. ब्याज की इस रकम पर कोई ब्याज नहीं मिलता है.
ये भी पढ़ें – Budget 2022 : इस बार रेल किराया बढ़ेगा या नहीं, जानें पूरी डिटेल
राष्ट्रीय बचत पत्र (NSC)
-मिनिमम 1,000 रुपये से NSC खुलवाई जा सकती है, अधिकतम की कोई सीमा नहीं.
-इस पर सालाना 6.80 फीसदी का ब्याज मिल रहा है.
-खाता 5 साल में मेच्योर होगा, जिस पर टैक्स छूट भी मिलती है.
-इसे सिंगल, ज्वाइंट या माइनर के नाम से खुलवाया जा सकता है.
किसान विकास पत्र (KVP)
-मिनिमम 1,000 रुपये जमा कर यह खाता खोल सकते हैं, अधिकतम की कोई लिमिट नहीं.
-इस पर सालाना 6.90 फीसदी ब्याज मि रहा है, जो हर तिमाही बदल सकता है.
-मेच्योरिटी पर जमा पैसा दोगुना हो जाएगा, लेकिन मेच्योरिटी पीरियड भी हर तिमाही बदल सकता है.
-यह खाता सिंगल, ज्वाइंट या माइनर के नाम पर खुलवा सकते हैं.
ये भी पढ़ें – Investment Tips : इन म्यूचुअल फंड पर लगाएं दांव, निवेश पर मिलेगा तगड़ा रिटर्न
वरिष्ठ नागरिक बचत योजना (SCSS)
-यह खाता भी मिनिमम 1,000 रुपये जमा कर खुलवाया जा सकता है, अधिकतम 15 लाख रुपये जमा कर सकते हैं.
-यह एक तरह की एफडी होती है, जिस पर अभी सालाना 7.40 फीसदी ब्याज मिल रहा है.
-एक व्यक्ति कई खाते खोल सकता है, लेकिन सभी को मिलाकर 15 लाख से ज्यादा जमा नहीं होना चाहिए.
-खाते का मेच्योरिटी पीरियड 5 साल रहता है.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
Tags: Post Office, Savings accounts
चार धाम और 12 ज्योतिर्लिंग की यात्रा पर साइकिल से निकले हैं देवघर के निखिल, सोनू सूद भी हैं इनके फैन
उत्तराखंड मौसम: प्री-मानसून से आफत, बद्रीनाथ में सैकड़ों फंसे रहे तो मीलों लंबा जाम, देखें कहां हुई क्या तबाही
HBD: इंजीनियरिंग की पढ़ाई छोड़ भोजपुरी फिल्मों में आई हैं Yamini Singh, पहली ही मूवी से लोगों को बनाया दीवाना