होम /न्यूज /व्यवसाय /1500 रु में यहां खुलवाएं खाता, बैंक FD से ज्यादा मिलेगा ब्याज साथ ही होगी 5441 रुपये की मंथली इनकम

1500 रु में यहां खुलवाएं खाता, बैंक FD से ज्यादा मिलेगा ब्याज साथ ही होगी 5441 रुपये की मंथली इनकम

पोस्ट ऑफिस की मंथली इनकम स्कीम अकाउंट

पोस्ट ऑफिस की मंथली इनकम स्कीम अकाउंट

अगर आप बैंक छोड़कर कहीं और अपना पैसा सुरक्षित तरीके से इन्वेस्ट करना चाहते हैं तो आज हम आपको एक ऐसी ही स्कीम के बारे में ...अधिक पढ़ें

    नई दिल्ली. अगर आप बैंक छोड़कर कहीं और अपना पैसा सुरक्षित तरीके से इन्वेस्ट करना चाहते हैं तो आज हम आपको एक ऐसी ही स्कीम के बारे में बता रहे हैं. भारतीय डाकघर यानी की पोस्ट ऑफिस सेविंग अकाउंट (Post Office Saving Account) खोलने की सुविधा देता है. पोस्ट ऑफिस की मंथली इनकम स्कीम अकाउंट (POMIS) न सिर्फ मंथली इनकम की गारंटी देता है, बल्कि इसमें बैंक के फिक्स्ड डिपॉजिट से ज्यादा ब्याज भी मिलता है. खास बात है कि इस अकाउंट को आप मिनिमम 1500 रुपए से भी खुलवा सकते हैं. आइए आपको बताते हैं कैसे खुलता है ये खाता और कौन इसे खुलवा सकता है.

    कौन खोल सकता है अकाउंट?
    पोस्ट ऑफिस की मंथली इन्वेस्टमेंट स्कीम कोई भी ले सकता है चाहे वह एडल्ट हो या माइनर. आप अपने बच्चे के नाम से भी अकाउंट खोल सकते हैं. अगर बच्चा 10 साल से कम उम्र का है, तो उसके माता-पिता या कानूनी अभिभावक उसके नाम पर अकाउंट खुलवा सकते हैं. बच्चे की उम्र 10 साल होने पर वह खुद भी अकाउंट चलाने का अधिकार पा सकता है.

    ये भी पढ़ें: मोदी सरकार ने थोड़ी देर पहले लिए ये 3 बड़े फैसले, आपकी जेब पर पड़ेगा असर

    कैसे खुलेगा अकाउंट?
    आप अपनी सुविधा के अनुसार किसी भी पोस्ट ऑफिस में जाकर अकाउंट खुलवा सकते हैं. इसके लिए आपको आधार कार्ड, वोटर आईडी, पैन कार्ड, राशन कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस में से किसी एक की फोटो कॉपी जमा करनी होगी. इसके अलावा एड्रेस प्रूफ जमा करना होगा, जिसमें आपका पहचान पत्र भी काम आ सकता है. इसके अलावा आपको 2 पासपोर्ट साइज के फोटोग्राफ जमा करने होंगे.

    9 लाख रुपये तक कर सकते हैं जमा
    अगर आपका अकाउंट सिंगल है तो आप इस अकाउंट में अधिकतम 4.5 लाख रुपये तक जमा कर सकते हैं. कम से कम 1500 रुपए की राशि जमा की जा सकती है. वहीं अगर आपका अकाउंट ज्वॉइंट है तो इसमें अधिकतम 9 लाख रुपये जमा किए जा सकते हैं. एक शख्‍स पोस्ट ऑफिस द्वारा तय लिमिट के अनुसार अकाउंट खोल सकता है. मेच्योरिटी पीरियड 5 साल है. 5 साल बाद अपनी पूंजी को फिर योजना में निवेश कर सकते हैं.

    ये भी पढ़ें: PNB समेत 10 बैंकों के मर्जर को मिली मंजूरी, 1अप्रैल से ग्राहकों पर होगा ये असर

    5,441 रुपये मंथली इनकम की गारंटी
    मंथली इन्वेस्टमेंट स्कीम के तहत 7.3 फीसदी सालाना ब्याज मिलता है. इस सालाना ब्याज को 12 महीनों में बांट दिया जाता है जो आपको मंथली बेसिस पर मिलता रहता है. अगर आपने 9 लाख रुपए जमा किए हैं तो आपका सालाना ब्याज करीब 65,300 रुपये होगा. इस लिहाज से आपको हर महीने करीब 5,441 रुपये की आय होगी. 5,441 रुपए आपको हर महीने मिलेंगे, वहीं आपका 9 लाख रुपए मेच्योरिटी पीरियड के बाद कुछ और बोनस जोड़कर वापस मिल जाएगा.

    अगर आप मंथली पैसा न निकालें
    अगर आप मंथली पैसा न निकालें तो वह आपके पोस्ट ऑफिस सेविंग अकाउंट में रहेगी और मूलधन के साथ इस धन को भी जोड़कर आपको आगे ब्याज मिलेगा.

    ये भी पढ़ें: जॉब करने वालों और पेंशनर्स के लिए EPFO की नई सर्विस शुरू, यहां जानें सबकुछ

    Tags: How to take post office franchise, Post Office

    टॉप स्टोरीज
    अधिक पढ़ें