नई दिल्ली. अगर आप बड़े निवेश की जगह छोटे निवेश में दिलचस्पी रखते है तो आज हम आपको पोस्ट ऑफिस (Post Office) पब्लिक प्रोविडेंट फंड PPF स्कीम के बारे में बता रहे हैं जहां रोज 150 रुपये के हिसाब से निवेश किया जाए तो महज 20 साल की नौकरी में 20 लाख रुपये से भी ज्यादा तक का फंड (earn money) आपको मिल जाएगा.
एक्सपर्ट्स बताते हैं कि रोजमर्रा के खर्च में से कुछ न कुछ गैर जरूरी खर्च रोक दें तो 100-150 रुपये बचत की जा सकती है. वहीं, इन पैसों को सरकार की छोटी बचत योजनाओं में डालें तो इसका बड़ा फायदा मिल सकता है.
जानिए कैसे मिलेंगे 20 लाख रुपये से जयादा
अगर आपकी उम्र 25 साल है तो बेस्ट मौका है छोटी रकम में बड़े रिटर्न पाने का. एक्सपर्ट्स कहते हैं कि अगर आपकी 30 35 हजार रुपये तक आमदनी है तो किसी अन्य बचत के अलावा शुरुआती तौर पर रोज 100-150 रुपये के हिसाब से बचत की जा सकती है. यह बचत 45 की उम्र में आपको अतिरिक्त 20 लाख रुपये से भी ज्यादा का फंड दे सकता है, जिससे नौकरी करते हुए आप अपनी बड़ी जरूरतें आसानी से पूरी कर सकते हैं.
>> अगर आप 150 रुपये रोज की बचत के लिहाज से पीपीएफ में निवेश करते हैं तो यह 4500 रुपये मंथली होगा.
>> हर महीने 4500 रुपये निवेश करने पर सालाना निवेश 54 हजार रुपये होगा.
>> वहीं, 20 साल में कुल निवेश 10.80 लाख रुपये हो जाएगा.
>> 7.1 फीसदी सालाना कंपाउंडिंग के लिहाज से इसमें आपको 20 साल में करीब 20 लाख से भी ज्यादा तक का फंड तैयार मिलेगा.
ये भी पढ़ें: Aadhaar Card में लगा आपका फोटो भी अच्छा नहीं है ? तो इस तरीके से बदल दीजिए
पीपीएफ अकाउंट के फायदे
>> इस अकाउंट को सिर्फ 100 रुपये से खुलवाया जा सकता है. ज्वॉइंट अकाउंट भी खुलवाया जा सकता है.
>> अकाउंट खुलवाते समय ही इसमें नॉमिनेशन फैसिलिटी होती है. 15 साल की मेच्योरिटी परियड पूरा होने के बाद भी इसे 2 बार 5 5 साल के लिए बढ़ा सकते हैं.
>> इससे होने वाली आमदनी टैक्स फ्री होती है. अकाउंट पर तीसरे फाइनेंशियल ईयर से लोन भी लिया जा सकता है. बैंक, पोस्ट ऑफिस आपको पीपीएफ अकाउंट खोलने की सुविधा देते है. यह अकाउंट 15 साल के लिए खोल सकते हैं, जिसे आगे 5 साल के लिए बढ़ाया जा सकता है.
>> अभी पीपीएफ पर 7.1 फीसदी ब्याज दर है, जो सालाना कंपाउंडेड है. पीपीएफ में मिनिमम 100 रुपये से अकाउंट खुलवाया जा सकता है. इसमें एक फाइनेंशियल में कम से कम 500 रुपये निवेश करना जरूरी है, वहीं आप एक साल में अकाउंट में अधिकतम 1.5 लाख रुपये निवेश कर सकते हैं.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
Tags: Post Office, PPF