होम /न्यूज /व्यवसाय /IPPB: पोस्ट ऑफिस में ओपन कराएं प्रीमियम सेविंग अकाउंट, लोन से लेकर डोरस्टेप बैंकिंग तक का उठाएं फायदा

IPPB: पोस्ट ऑफिस में ओपन कराएं प्रीमियम सेविंग अकाउंट, लोन से लेकर डोरस्टेप बैंकिंग तक का उठाएं फायदा

IPPB के प्रीमियम अकाउंट में मिनिमम बैलेंस की कोई लिमिट नहीं है. (फोटो: न्यूज18)

IPPB के प्रीमियम अकाउंट में मिनिमम बैलेंस की कोई लिमिट नहीं है. (फोटो: न्यूज18)

इंडिया पोस्ट पेमेंट्स बैंक (India Post Payments Bank) के प्रीमियम सेविंग अकाउंट में आपको कई तरह की सुविधाएं मिलती है. य ...अधिक पढ़ें

हाइलाइट्स

इंडिया पोस्ट पेमेंट्स बैंक में प्रीमियम सेविंग अकाउंट ओपन करवा सकते हैं.
इसमें आपको कई तरह की प्रीमियम सर्विसेज मुहैया कराई जाती है.
इसमें लोन, वर्चुअल डेबिट कार्ड, डोरस्टेप बैंकिंग जैसी सुविधाएं शामिल हैं.

नई दिल्ली. इंडियन पोस्ट मौजूदा समय में कई तरह की बैंकिंग सुविधाएं भी उपलब्ध कराता है. यह निवेश के लिए भी कई स्कीम्स चलाता है. देशभर में करोड़ों कस्टमर्स इसकी सुविधाओं का लाभ उठाते हैं. पोस्ट ऑफिस की स्कीम्स में निवेश के लिए बढ़ती हुई लोगों की संख्या को देखते हुए इसकी सर्विसेज को बेहतर बनाने के लिए इंडिया पोस्ट पेमेंट्स बैंक (India Post Payments Bank) ने प्रीमियम सर्विस शुरू की है.

इंडियन पोस्ट पेमेंट बैंक की प्रीमियम सर्विस के तहत आप इसमें प्रीमियम सेविंग अकाउंट ओपन करवा सकते हैं. इसमें आपको कई तरह की प्रीमियम सर्विसेज मुहैया कराई जाती है. पोस्ट ऑफिस में प्रीमियम अकाउंट के जरिए आपको डोरस्टेप बैंकिंग जैसी कई सुविधाएं मिलती है. आइए जानते हैं इस अकाउंट में क्या खास बातें हैं.

ये भी पढ़ें- घर बैठे ऑनलाइन खोलें SBI में एफडी अकाउंट, जानें स्टेप बाय स्टेप प्रोसेस

प्रीमियम सेविंग अकाउंट में मिलेगी ये सुविधाएं
पोस्ट ऑफिस के प्रीमियम सेविंग अकाउंट में आपको कई तरह की सुविधाएं मिलती है. इसमें लोन, वर्चुअल डेबिट कार्ड, डोर स्टेप बैंकिंग जैसी सुविधाएं शामिल हैं. अगर आप पोस्ट ऑफिस में प्रीमियम सेविंग अकाउंट ओपन करवाते हैं तो इसके जरिए लोन ले सकते हैं. लोन के लिए आप घर बैठे डोर स्टेप बैंकिंग के जरिए अप्लाई कर सकते हैं. इसमें आपको वर्चुअल डेबिट कार्ड की सुविधा भी मिलती है. वहीं अगर आप इस अकाउंट के जरिए बिल पेमेंट पर आपको कैशबैक भी मिलता है.

ज्यादा डिजिटल ट्रांजेक्शन करने वालों के लिए फायदेमंद
पोस्ट ऑफिस के प्रीमियम सेविंग अकाउंट को विशेष रूप से उन लोगों को लिए बनाया गया है जो बहुत ज्यादा डिजिटल ट्रांजैक्शन करते हैं. अगर आप इस अकाउंट से पोस्ट ऑफिस के किसी दूसरे अकाउंट में पैसे ट्रांसफर करते हैं तो आपको उस पर कोई चार्ज नहीं देना पड़ेगा. हालांकि दूसरे बैंक अकाउंट के लिए आपको अलग से चार्ज देना पड़ेगा. इसमें पेंशनर्स को डिजिटल लाइफ सर्टिफिकेट जमा करने की सुविधा भी मिलती है.

मात्र ₹149 में खुल जाता है ये अकाउंट
इंडियन पोस्ट पेमेंट बैंक में प्रीमियम सेविंग अकाउंट ओपन करवाने के लिए आपको नजदीकी पोस्ट ऑफिस में विजिट करना होगा. आप पोस्ट मैन या ग्रामीण डाक सेवा के जरिए भी यह अकाउंट ओपन कर सकते हैं. पोस्ट ऑफिस के प्रीमियम अकाउंट पर आपको हर साल 99 रुपये की एनुअल फीस देनी पड़ेगी. वहीं अकाउंट ओपन पर 149 रुपये के साथ जीएसटी अलग से देना होगा. बता दें कि इस अकाउंट में मिनिमम बैलेंस की कोई लिमिट नहीं है.

Tags: Business news, Business news in hindi, Post Office, Post office MIS, Savings accounts

टॉप स्टोरीज
अधिक पढ़ें