पोस्ट ऑफिस (Post Office) सीनियन सिटीजन्स स्कीम
नई दिल्ली: पोस्ट ऑफिस (Post Office) की ओर से कई तरह की स्कीम चलाई जाती है. पोस्ट ऑफिस सभी आयु के लोगों को ध्यान में रखकर इन स्कीमों को चलाता है, जिससे युवा से लेकर सीनियन सिटीजन्स तक को फायदा मिल सके. आज हम आपको पोस्ट ऑफिस की एक खास स्कीम के बारे में बताएंगे, जिसमें आपको सिर्फ 5 साल में 14 लाख रुपये मिल जाएंगे. इस स्कीम के जरिए आप आसानी से लखपति बन सकते हैं. आइए आपको बताते हैं कैसे-
पोस्ट ऑफिस की सीनियर सिटीजन्स स्कीम (Post Office Senior Citizen Savings Scheme) के जरिए आप 14 लाख का फंड आसानी से बना सकते हैं. पोस्ट ऑफिस की सीनियर सिटीजन्स सेविंग्स स्कीम में निवेशकों को 7.4 फीसदी की दर से ब्याज मिलता है.
कौन खुलवा सकता है खाता-
>> सीनियर सिटीज़न्स सेविंग्स स्कीम में खाता खुलवाने के लिए आपकी आयु सीमा 60 साल होनी चाहिए.
>> 60 साल या उससे ज्यादा आयु के लोग ही इस स्कीम में खाता खुलवा सकते हैं.
>> इसके अलावा वॉलेंटरी रिटायरमेंट लेने वाले व्यक्ति भी इस स्कीम में निवेश कर सकते हैं.
>> सीनियर सिटीजन सेविंग्स स्कीम की मैच्योरिटी अवधि 5 साल की होती है, लेकिन आप इसे बढ़ा भी सकते हैं.
>> इस स्कीम के तहत, आप कम से कम 1,000 रुपये के साथ अकाउंट खोल सकते हैं.
इंडिया पोस्ट की वेबसाइट के मुताबिक, मैच्योरिटी के बाद आप इस स्कीम को 3 साल के लिए बढ़ा सकते हैं. मैच्योरिटी के बाद अवधि बढ़ाने के लिए अकाउंटहोल्डर को पोस्ट ऑफिस जाकर इसके लिए आवेदन करना होगा.
कैसे मिलेंगे 14 लाख रुपये
अगर सीनियर सिटीजंस स्कीम में आप एक मुश्त 10 लाख रुपये का निवेश करते हैं तो सालाना 7.4 फीसदी (कंपाउंडिंग) की ब्याज दर के हिसाब से 5 साल बाद यानी मेच्योरिटी पर निवेशकों को कुल रकम 14,28,964 रुपये होगी. यहां आपको ब्याज के रूप में 4,28,964 रुपये का फायदा हो रहा है.
मिलता है टैक्स छूट का फायदा
अगर इस स्कीम के तहत 10,000 रुपये या इससे ज्यादा का ब्याज मिलने पर टीडीएस कटेगा. हालांकि, सीनियर सिटीजन सेविंग्स स्कीम में निवेश की रकम पर इनकम टैक्स एक्ट, 1961 के सेक्शन 80C के तहत छूट मिलता है.
यह भी पढ़ें: सिर्फ एक एकड़ की खेती में होगी 6 लाख रुपये की करें कमाई, सरकार भी करेगी मदद
आप खोल सकते हैं ज्वाइंट अकाउंट
SCSS के तहत डिपॉजिटर इंडीविजुअली या अपनी पत्नी/पति के साथ ज्वॉइंट में एक से ज्यादा अकाउंट भी रख सकता है. लेकिन सभी को मिलाकर मैक्सिमम इन्वेस्टमेंट लिमिट 15 लाख से ज्यादा नहीं हो सकती. खाता खोलने और बंद करवाने के समय नॉमिनेशन फैसिलिटी उपलब्ध है.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Business news in hindi, Post Office