पीपीएफ पर सरकार 7.1 फीसदी ब्याज दे रही है.
नई दिल्ली. पब्लिक प्रोविडेंट फंड (PPF) में निवेश जोखिम रहित तो होता ही है, साथ ही इसमें गारंटीड रिटर्न भी मिलता है. बढ़िया ब्याज दर और टैक्स छूट जैसी सुविधाओं के चलते पीपीएफ में पैसा लगाने वालों की तादात बढ़ रही है. पीपीएफ में एक वित्त वर्ष में न्यूनतम 500 रुपये और अधिकतम 1.5 लाख रुपये तक जमा किए जा सकते हैं.
फिलहाल पीपीएफ खाताधारक को पीपीएफ पर 7.10 फीसदी की दर से ब्याज मिल रहा है. पीपीएफ की ब्याज दर हर तिमाही संशोधन होता है. पिछले कुछ वर्षों में मिले औसत ब्याज के आधार पर भी हम गणना करें तो अगर कोई व्यक्ति 35 वर्षों के लिए पीपीएफ खाते में प्रति माह 12,500 का निवेश करता है, तो उसे खाता मैच्योर होने पर 2.27 करोड़ रुपये मिलेंगे. पीपीएफ पर किए निवेश पर सेक्शन 80C के तहत टैक्स छूट (Tax Exemption) मिलती है. ब्याज आय पर और मैच्योरिटी पर मिलने वाली रकम पर भी टैक्स नहीं चुकाना होता है. यही नहीं सब्सक्राइबर्स PPF अकाउंट पर लोन भी ले सकते हैं. इस लोन पर ब्याज भी बहुत ज्यादा नहीं होता है.
बढ़ाई जा सकती है परिपक्वता अवधि
लाइव मिंट की एक रिपोर्ट के अनुसार, सेबी पंजीकृत कर और निवेश विशेषज्ञ जितेंद्र सोलंकी का कहना है कि 1.5 लाख तक के निवेश पर आयकर अधिनियम की धारा 80 सी के तहत छूट मिलती है. इस तरह डेढ लाख की कर छूट का सालाना फायदा उठाया जाता सकता है. सोलंकी ने बताया कि पीपीएफ खाते की परिपक्वता अवधि 15 साल है. खाते को आगे चालू रखने के लिए फॉर्म 16-एच जमा करना पड़ता है. इससे पांच साल के लिए खाता और बढ़ जाता है. खाताधारक पांच-पांच साल के लिए कई बार खाते की मैच्योरिटी अवधि बढ़वा सकता है. इस तरह अगर कोई व्यक्ति 35 वर्षों तक पीपीएफ में निवेश करना चाहता है तो उसे खाता खुलवाने के 15वें, 20वें, 25वें और 30वें साल में फार्म16-एच जमा कराना होगा.
ऐसे बढ़ेगा पैसा
अगले 35 वर्षों के लिए पीपीएफ ब्याज दर 7.10 प्रतिशत मानते हुए, यदि कोई निवेशक प्रति माह 12,500 रुपये या एक वर्ष में 1.50 लाख रुपये का निवेश करता है, तो उसे मैच्योरिटी पर 2,26,97,857 रुपये मिलेंगे. 35 साल में उसका कुल निवेश 52, 50, 000 रुपये होगा. इस निवेश पर उसे 1,74,47,857 रुपये ब्याज मिलेगा. एक व्यक्ति अपने नाम से सिर्फ एक अकाउंट खोल सकता है.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Epfo, Investment tips, Personal finance, PF account, PPF, PPF account