जनधन खातों का बैलेंस जल्द ही एक लाख करोड़ रुपए पहुंच सकता है. केंद्र सरकार की ओर से जारी आंकड़ों के मुताबिक, 3 अप्रैल को खातों का बैलेंस 97 हजार 665 करोड़ रुपए था. वहीं, उससे एक सप्ताह पहले यानी 27 मार्च को खातों का बैलेंस 96 हजार 107 करोड़ रुपए था. जिस तेजी से खातों में बैलेंस बढ़ रहा है, उससे साफ है कि जल्द इनका बैलेंस एक लाख करोड़ रुपये पहुंच जाएगा. मौजूदा समय में कुल 35.39 करोड़ जनधन खाते हैं. आपको बता दें कि इस साल बजट के बाद केंद्र सरकार ने प्रधानमंत्री जन-धन (Jan-Dhan) योजना से जुड़े खाताधारकों को हजार रुपये के ओवरड्राफ्ट की सुविधा को दोगुना कर 10,000 रुपये कर दिया है.
(ये भी पढ़ें: SBI ने शुरू की ये खास सर्विस! ब्रांच जाए बिना घर बैठे जमा होंगे पैसे)
आइए जानें इसके फायदों के बारे में...
क्या होती है ओवरड्राफ्ट सुविधा- बैंक की ओवरड्राफ्ट की सुविधा का मतलब यह है कि अगर किसी जन-धन (Jan-Dhan) खाताधारक के बैंक खाते का रिकार्ड अच्छा है तो वह जरूरत पड़ने पर अपने खाते में पैसे नहीं होने पर भी ओवरड्राफ्ट की लिमिट के तहत बैंक से रकम ले सकता है.
>> यह रकम एक छोटी अवधि के लिए लोन की तरह होती है. जो बैंक खाते के संचालन की वजह से बैंक द्वारा दी जाने वाली सुविधा है.
>> जन धन (Jan-Dhan)खाते में ओवरड्राफ्ट की सुविधा होने पर गरीब परिवारों को साहूकार से ब्याज पर रकम लेने की जरूरत नहीं पड़ती.
मिलते हैं ये फायदें-योजना में हर वयस्क व्यक्ति का खाता खोला जाएगा. जन-धन (Jan-Dhan) योजना के नए खाताधारकों को एक रुपे कार्ड मिलेगा, इससे उन्हें दो लाख रुपये का दुर्घटना बीमा मिलेगा.
>> जन धन (Jan-Dhan) योजना 14 अगस्त 2014 को मंजूर हुई थी और 28 अगस्त 2014 को लांच हुई. जन-धन (Jan-Dhan) योजना में पिछले चार साल में 35.39 करोड़ बैंक खाते खोले जा चुके हैं.
ये भी पढ़ें: टैक्स दिया कम और खर्च किए ज्यादा तो अब इनकम टैक्स डिपार्टमेंट ऐसे पकड़ेगा चोरी!
>> पिछले चार साल में पूरी दुनिया में 51.5 करोड़ बैंक अकाउंट खुले जिनमें से 35.39 करोड़ जन धन (Jan-Dhan) खाते हैं.
>> जन-धन (Jan-Dhan) योजना में खुले बैंक अकाउंट में 53 फीसदी खाते महिलाओं के हैं, जबकि 59 फीसदी बैंक खाते ग्रामीण और कस्बाई इलाके में खोले गए हैं.
एक क्लिक और खबरें खुद चलकर आएगी आपके पास, सब्सक्राइब करें न्यूज़18 हिंदी WhatsApp अपडेट्सब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
Tags: Bank branches, Bank interest rate, Banking reforms, Banking services, Banks support
FIRST PUBLISHED : April 21, 2019, 18:47 IST