होम /न्यूज /व्यवसाय /प्री-अप्रुव्ड ऑफर के बाद भी कई बार नहीं मिलता है क्रेडिट कार्ड, जानिए इसके पीछे की वजह

प्री-अप्रुव्ड ऑफर के बाद भी कई बार नहीं मिलता है क्रेडिट कार्ड, जानिए इसके पीछे की वजह

क्रेडिट कार्ड

क्रेडिट कार्ड

Pre-Approved Credit Card Offer: कई बार लोगाें को प्री-अप्रुव्ड क्रेडिट कार्ड के ऑफर आते हैं. लेकिन इन ऑफर्स का मतलब यह ...अधिक पढ़ें

    नई दिल्ली. आपको भी ई-मेल, मैसेज या कॉल के जरिए क्रेडिट कार्ड का ऑफर (Credit Card Offer) मिला होगा. इन ऑफर्स में कुछ क्रेडिट कार्ड को लेकर दावा किया जाता है कि यह प्री-अप्रुव्ड है. क्या आपने कभी जानने की कोशिश की है यह क्या है. अब चिंता मत कीजिए हम आपको इस बारे में सभी जरूरी जानकारी दे देते हैं. लेकिन सबसे पहले यह जानने की जरूरत है कि प्री-अप्रुव्ड ऑफर का मतलब यह नहीं होता कि आपको क्रेडिट कार्ड जारी ही कर दिया जाएगा. बैंकबाज़ार के सीईओ अधिल शेट्टी का कहना है कि इसका मतलब सिर्फ इतना होता कि किसी व्यक्ति के क्रेडिट हिस्ट्री और उनकी इनकम की जानकारी के आधार पर उन्हें किसी कंपनी या बैंक के क्रेडिट कार्ड के लिए योग्य माना जाता है.

    शेट्टी ने कहा, ‘बैंक या क्रेडिट कार्ड कंपनी दूसरे राउंड के एसेसमेंट करने के बाद ही कार्ड जारी करने का अंतिम फैसला लेते हैं. इस बात की संभावना है कि प्री-अप्रव्ड क्रेडिट कार्ड के लिए योग्य व्यक्ति को दूसरे राउंड में रिजेक्ट कर दिया जाए.’

    एक अन्य जानकार का कहना है कि कंपनियां व बैंक अपने पास मौजूद ब्यूरो स्कोर के आधार पर ग्राहकों को क्रेडिट कार्ड ऑफर देने के लिए चुनती हैं. हालांकि, केवल यही एक क्राइटेरिया नहीं होता है, जिसके आधार पर ये बैंक या कंपनियां ग्राहकों को क्रेडिट कार्ड जारी करते हैं.

    यह भी पढ़ेंः हर महीने फिक्स कमाई चाहिए तो जानें पोस्ट ऑफिस की इस स्कीम के बारे में, बन जाएंगे आपके सारे काम

    क्रेडिट कार्ड ऑफर चुनने से पहले पता करें पूरी जानकारी
    क्रेडिट कार्ड कंपनियां इसलिए इस तरह के ऑफर्स देती हैं कि इनसे उन्हें फायदा होने की उम्मीद होती है. ऐसे में जरूरी है कि इस तरह के किसी ऑफर को चुनने से पहले उनके बारे में पूरी जानकारी ले लें. आप उसी क्रेडिट कार्ड को चुनें जो आपके लाइफस्टाइल और जरूरत के हिसाब हैं.

    दूसरे शब्दों में कहें तो इन बैंकों और कंपनियों को बड़ी संख्या में क्रेडिट कार्ड के लिए आवेदन आते हैं. इनमें से एक बड़ा हिस्सा उस समय क्रेडिट कार्ड के लिए योग्य नहीं होता है. अब ये कंपनियां व बैंक एक स्पेशल प्रोग्राम चलाती हैं, जिसके तहत कुछ ऑफर तैयार करती है और उन्हें संभावी रूप से अच्छे ग्राहकों को पेश करती हैं.

    इन बातों का रखें ध्यान
    एक तरफ तो प्री-अप्रुव्ड ऑफर्स के फायदे होते हैं लेकिन दूसरी ओर ग्राहकों को अपनी वित्तीय हालत के आधार पर ही सही क्रेडिट कार्ड ऑफर चुनना चाहिए. क्रेडिट कार्ड लेने से पहले यह बेहद जरूरी है कि उनके नियम व शर्तों को समझा जाए और ध्यानपूर्वक अपने लिए क्रेडिट कार्ड चुना जाए. प्री-अप्रुव्ड ऑफर उन्हीं ग्राहकों के लिए बेहतर होता है, जो अपनी मौजूदा कार्ड से संतुष्ट नहीं हैं और वो नये क्रेडिट कार्ड के लिए अप्लाई करना चाहते हैं.

    यह भी पढ़ेंः बैंक ग्राहकों के लिए बड़ी खबर, मार्च में शुरू होगी हड़ताल! जानें बैंक के कर्मचारियों-अधिकारियों ने क्‍यों लिया ये फैसला

    उन्हें इन ऑफर्स को अपनी जरूरत और खर्च के आधार पर चुनना चाहिए. उन्हें यह देखना चाहिए कि क्या इस कार्ड से उनका काम हो जाएगा या नहीं.

    Tags: Business news in hindi, Credit card, Credit card limit

    टॉप स्टोरीज
    अधिक पढ़ें