लॉकडाउन के बाद इस दिन से उड़ान भरेंगी प्राइवेट एयरलाइंस, जानिए क्या हैं टिकटों के दाम

प्राइवेट एयरलाइंस ने टिकटों की बुकिंग शुरू कर दी हैं.
प्राइवेट सेक्टर की विमान कंपनियों ने शनिवार से अंतर्राष्ट्रीय और घरेलू रूटों पर टिकट बुकिंग शुरू कर दी है. इनमें से कुछ कंपनियां 16 मई और कुछ 1 जून से उड़ान भरेंगी.
- News18Hindi
- Last Updated: April 26, 2020, 10:13 PM IST
नई दिल्ली. प्राइवेट विमान कंपनियों ने अंतर्राष्ट्रीय और घरेलू रूट्स के लिए बुकिंग शुरू कर दी हैं. इन कंपनियों की वेबसाइट से यह जानकारी मिली है. कुछ मीडिया रिपोर्ट्स में कहा गया है कि शनिवार से Spicejet और GoAir ने बुकिंग शुरू कर दी है. ये दोनों कंपनियां 16 मई से उड़ान भर सकती हैं. Indigo और Vistara 1 जून से अपनी सेवाएं शुरू करेंगी. हालांकि, सरकारी क्षेत्र की विमान कंपनी एअर इंडिया (Air India) ने बुकिंग रिस्टार्ट करने के बारे में अभी तक कोई कदम नहीं उठाया है.
करीब एक सप्ताह पहले ही नागर विमानन मंत्रालय (Civil Aviation Ministry) ने इन कंपनियों द्वारा बुकिंग रिस्टार्ट करने पर रोक लगा दिया था. इन कंपनियों से कहा गया था कि केंद्र सरकार के अगले आदेश तक वो किसी भी रूट के लिए कोई बुकिंग न करें.
यह भी पढ़ें: लॉकडाउन में ये ऐप बना किसानों की पहली पसंद, फसल बेचने की समस्या हुई दूर
लगी थी टिकट बुकिंग पर रोकउस दौरान भी सबसे पहले प्राइवेट विमान कंपनियों ने बुकिंग शुरू की थी. इसके कुछ दिन बाद सरकारी विमान कंपनी एअर इंडिया ने भी 18 अप्रैल से बुकिंग प्रक्रिया को शुरू कर दिया था. इसके बाद टिकट बुकिंग प्रक्रिया को रोकने का आदेश दिया गया था. हालांकि, इस बार भी यह साफ नहीं हो सका है कि क्या इन कंपनियों को फिर से बुकिंग करने की मंजूरी मिली है या नहीं.
किन रूट पर कितना किराया वसूल रहीं ये कंपनियां
स्पाइसजेट में 16 मई को दिल्ली से बेंगलुरु की फ्लाइट के लिए 3,500 रुपये में टिकट मिल रहा है. 1 जून से उड़ान भरने के लिए इंडिगो भी इस रूट पर इतनी ही रकम ले रही है. विस्तारा में 1 जून से दिल्ली-कोलकाता रूट के लिए 3,800 रुपये की टिकट मिल रही है. जबकि, इंडिगो इस रूट पर इस दिन के लिए 3,400 रुपये चार्ज कर रहा है. विस्तारा में 1 जून को दिल्ली से मुंबई के लिए 4,400 रुपये में टिकट बुकिंग कर रहा है. गोएयर इस रूट पर 16 मई से 2,500 रुपये टिकट उपलब्ध करा रहा है.
यह भी पढ़ें: इस भारतीय की है दुनिया में सबसे ज्यादा सैलरी, ₹5.5 करोड़ है 1 दिन की कमाई
कोरोना वायरस महामारी से एविएशन सेक्टर पर मार
बता दें कि शनिवार को केंद्र सरकार ने कुछ बिजनेस पर से प्रतिबंध को वापस ले लिया है. कोरोना वायरस महामारी की वजह से जिन सेक्टर पर सबसे बड़ी मार पड़ी है, उसमें एविएशन सेक्टर भी एक है. कई विमान कंपनियां सैलरी कटौती, छंटनी या स्टाफ को बिना पेमेंट ही छुट्टी पर भेजना शुरू कर चुकी है.
यह भी पढ़ें: PNB-OBC-UBI ग्राहकों के लिए बड़ी खबर, को लेनदेन से जुड़ी सर्विस में हुआ बदलाव
करीब एक सप्ताह पहले ही नागर विमानन मंत्रालय (Civil Aviation Ministry) ने इन कंपनियों द्वारा बुकिंग रिस्टार्ट करने पर रोक लगा दिया था. इन कंपनियों से कहा गया था कि केंद्र सरकार के अगले आदेश तक वो किसी भी रूट के लिए कोई बुकिंग न करें.
यह भी पढ़ें: लॉकडाउन में ये ऐप बना किसानों की पहली पसंद, फसल बेचने की समस्या हुई दूर

किन रूट पर कितना किराया वसूल रहीं ये कंपनियां
स्पाइसजेट में 16 मई को दिल्ली से बेंगलुरु की फ्लाइट के लिए 3,500 रुपये में टिकट मिल रहा है. 1 जून से उड़ान भरने के लिए इंडिगो भी इस रूट पर इतनी ही रकम ले रही है. विस्तारा में 1 जून से दिल्ली-कोलकाता रूट के लिए 3,800 रुपये की टिकट मिल रही है. जबकि, इंडिगो इस रूट पर इस दिन के लिए 3,400 रुपये चार्ज कर रहा है. विस्तारा में 1 जून को दिल्ली से मुंबई के लिए 4,400 रुपये में टिकट बुकिंग कर रहा है. गोएयर इस रूट पर 16 मई से 2,500 रुपये टिकट उपलब्ध करा रहा है.
यह भी पढ़ें: इस भारतीय की है दुनिया में सबसे ज्यादा सैलरी, ₹5.5 करोड़ है 1 दिन की कमाई
कोरोना वायरस महामारी से एविएशन सेक्टर पर मार
बता दें कि शनिवार को केंद्र सरकार ने कुछ बिजनेस पर से प्रतिबंध को वापस ले लिया है. कोरोना वायरस महामारी की वजह से जिन सेक्टर पर सबसे बड़ी मार पड़ी है, उसमें एविएशन सेक्टर भी एक है. कई विमान कंपनियां सैलरी कटौती, छंटनी या स्टाफ को बिना पेमेंट ही छुट्टी पर भेजना शुरू कर चुकी है.
यह भी पढ़ें: PNB-OBC-UBI ग्राहकों के लिए बड़ी खबर, को लेनदेन से जुड़ी सर्विस में हुआ बदलाव