सिर्फ 1375 रुपये में करें हवाई सफर! ऐसे करें टिकट की बुकिंग

गोएयर लिमिटेड पीरियड सेल के तहत डोमेस्टिक रूट्स पर 1,375 रुपये में टिकट ऑफर कर रही है.
गोएयर लिमिटेड पीरियड सेल के तहत डोमेस्टिक रूट्स पर 1,375 रुपये में टिकट ऑफर कर रही है.
- News18Hindi
- Last Updated: May 6, 2019, 4:41 PM IST
प्राइवेट एयरलाइंस गोएयर (GoAir) ने सस्ते फ्लाइट टिकट की पेशकश की है. गोएयर लिमिटेड पीरियड सेल के तहत डोमेस्टिक रूट्स पर 1,375 रुपये में टिकट ऑफर कर रही है. इस ऑफर की शुरुआत 3 मई 2019 को हो चुकी है और यह ऑफर 9 मई 2019 को खत्म होगा. इस ऑफर में 6 अक्टूबर 2019 तक यात्रा की अवधि में यात्रा की जा सकती है. आपको बता दें कि आप ये सस्ती टिकट कंपनी की वेबसाइट www.goair.in पर जाकर बुक कर सकते हैं. (ये भी पढ़ें: आधे दाम में खरीदें नया स्कूटर, इस कंपनी ने लॉन्च की नई स्कीम)
क्या है ऑफर-इस स्कीम के तहत बागडोगरा से गुवाहाटी तक फ्लाइट का किराया 1,375 रुपये है. वहीं श्रीनगर से मुंबई का किराया 6,999 रुपये है. इस स्कीम के तहत गुवाहाटी से बागडोगरा का किराया 1649 रुपये जबकि गोवा से मुंबई और गोवा से बेंगलुरू का किराया 1,999 रुपये होगा. इसके अलावा दिल्ली से जम्मू रूट का किराया भी 1,999 रुपये है.

अहमदाबाद से जयपुर का किराया 1,499 रुपये और लखनऊ से दिल्ली का किराया 1,399 रुपये प्रति व्यक्ति है. नई स्कीम के तहत कोलकाता से पटना के लिए फ्लाइट टिकट 1,899 रुपये है.ये भी पढ़ें: बैंक का अलर्ट! सिर्फ एक गलती आपके खाते को कर देगी खाली
हालांकि, एयरलाइन ने स्पेशल फेयर की एक अन्य स्कीम भी शुरू की है जिसके तहत यात्रा न्यूनतम 2,765 रुपये में शुरू होती है. इस स्कीम के तहत टिकट 2 मई से 8 मई 2019 तक बुक की जा सकती है. गुवाहाटी से हैदराबाद का किराया 2,765 रुपये और जयपुर से बेंगलुरू का किराया 3,222 रुपये है.ये भी पढ़ें: PF के साथ कटने वाली पेंशन का पैसा कब मिलता है! फटाफट जानिए
एक क्लिक और खबरें खुद चलकर आएंगी आपके पास, सब्सक्राइब करें न्यूज़18 हिंदी WhatsApp अपडेट्स
क्या है ऑफर-इस स्कीम के तहत बागडोगरा से गुवाहाटी तक फ्लाइट का किराया 1,375 रुपये है. वहीं श्रीनगर से मुंबई का किराया 6,999 रुपये है. इस स्कीम के तहत गुवाहाटी से बागडोगरा का किराया 1649 रुपये जबकि गोवा से मुंबई और गोवा से बेंगलुरू का किराया 1,999 रुपये होगा. इसके अलावा दिल्ली से जम्मू रूट का किराया भी 1,999 रुपये है.

अहमदाबाद से जयपुर का किराया 1,499 रुपये और लखनऊ से दिल्ली का किराया 1,399 रुपये प्रति व्यक्ति है. नई स्कीम के तहत कोलकाता से पटना के लिए फ्लाइट टिकट 1,899 रुपये है.ये भी पढ़ें: बैंक का अलर्ट! सिर्फ एक गलती आपके खाते को कर देगी खाली
हालांकि, एयरलाइन ने स्पेशल फेयर की एक अन्य स्कीम भी शुरू की है जिसके तहत यात्रा न्यूनतम 2,765 रुपये में शुरू होती है. इस स्कीम के तहत टिकट 2 मई से 8 मई 2019 तक बुक की जा सकती है. गुवाहाटी से हैदराबाद का किराया 2,765 रुपये और जयपुर से बेंगलुरू का किराया 3,222 रुपये है.ये भी पढ़ें: PF के साथ कटने वाली पेंशन का पैसा कब मिलता है! फटाफट जानिए
एक क्लिक और खबरें खुद चलकर आएंगी आपके पास, सब्सक्राइब करें न्यूज़18 हिंदी WhatsApp अपडेट्स