बेंगलुरू में लक्जरी हाइराइज बिल्डिंग्स में यूबी सिटी शहर में सबसे अधिक मूल्यवान संपत्तियों में से एक है.(Image- Moneycontrol)
बेंगलुरु. दिल्ली-मुंबई जैसे महानगरों में घर या फ्लैट खरीदना यानी एक महंगा (Property Prices in Delhi-Mumbai) सौदा है. हालांकि, घर की कीमत और किराये के मामले में गुड़गांव, बेंगलुरु, पुणे, हैदराबाद समेत अन्य शहर भी बेहद महंगे हैं. बेंगलुरु में यूबी सिटी (UB City Bengaluru) में फ्लैट का प्राइस और रेंट जानकार आप हैरान हो जाएंगे. दरअसल यूबी सिटी इंटीग्रेटेड लक्जरी मॉल है, जहां ऑफिस स्पेस के साथ सर्विस अपार्टमेंट को भी डेवलप किया गया है. यहां एक फ्लैट की कीमत करीब 30 करोड़ रुपये और किराया 10 लाख रुपये महीना है.
किंगफिशर टावर्स या बिलियनेयर्स टॉवर, यूबी सिटी का विस्तार है, जिसमें विभिन्न क्षेत्रों के कई उद्योगपति और बिजनेस लीडर्स रहते हैं. रियल एस्टेट से जुड़े जानकारों का कहना है कि यह लोकेशन बेंगलुरु में अचल संपत्ति के लिहाज से सबसे महंगी प्रॉपर्टीज़ में से एक है.
ये भी पढ़ें- सोचा नहीं होगा, 3 साल में इतनी बढ़ जाएगी प्रॉपर्टी की कीमत, किया होता निवेश तो…
बेंगलुरु की सबसे महंगी प्रॉपर्टीज़ में से एक यूबी सिटी
सेंट्रल बिजनेस डिस्ट्रिक्ट (CBD) के अंदर स्थित, यूबी सिटी रेसिडेंशियल क्वार्टर से लेकर बिजनेस एक्टिविटीज़ से जुड़ा एक्सपीरियंस देता है. इस टॉवर के बनने के बाद से ही यह शहर में चर्चा का विषय बना हुआ है. बेंगलुरू में लक्जरी हाइराइज बिल्डिंग्स में यूबी सिटी शहर में सबसे अधिक मूल्यवान संपत्तियों में से एक है.
2006 और 2008 के बीच यूबी सिटी का निर्माण शुरू होने के बाद (2014-2016) बने आवासीय अपार्टमेंट सहित, डेवलपमेंट में लगभग 1,500 करोड़ रुपये का निवेश किया गया है. स्थानीय प्रॉपर्टी एक्सपर्ट्स के अनुसार, प्रत्येक अपार्टमेंट की कीमत कम से कम 35 हजार स्क्वेयर फीट है और
8000 स्क्वेयर फीट के फ्लैट की कीमत 30 करोड़ रुपये है. वहीं, इन फ्लैट से हर महीने किराये से होने वाली आमदनी करीब 10 लाख रुपये है.
अपार्टमेंट की कीमत 8000 रुपये प्रति स्क्वेयर फीट
यूबी सिटी में स्थित किंगफिशर टावर्स 4.5-एकड़ जमीन पर फैला हुआ है, इस 34-मंजिला टॉवर में लगभग 81 अपार्टमेंट (4 BHK) हैं, और इनकी कीमत 8000 वर्ग फुट से शुरू होती है. शीर्ष दो मंजिलों में एक भव्य पेंटहाउस है, जो मूल रूप शराब कारोबारी विजय माल्या का था, लेकिन 1 से 2 साल पहले इसे अहम बिजनेस लीडर बालाजी बद्रीनाथ ने 50 करोड़ रुपये में खरीद लिया था. उन्होंने बताया, “आज मेरे पास किंगफिशर टावर्स में एक अपार्टमेंट है, जिसका किराया 11 लाख रुपये प्रति माह है, जिसका सिक्योरिटी डिपॉजिट लगभग 1 करोड़ रुपये है.”
खास बात है कि यूबी सिटी में देश के जाने-माने उद्योगपति रहते हैं. इनमें बायोकॉन की किरण मजूमदार शॉ, फ्लिपकार्ट के सचिन बंसल, मेन्सा ब्रांड्स के अनंत नारायणन और ज़ेरोधा के निखिल कामथ समेत अहम बिजनेस लीडर्स शामिल हैं.
.
Tags: Apartment, Bangalore news, Indian real estate sector, Real estate market
'The Kerala Story' के प्रोड्यूसर हुए परेशान, सुप्रीम कोर्ट से लगाई गुहार, बोले- 'अब उनसे और नहीं लड़ सकता'
ICC ने वर्ल्ड कप से पहले लिया फैसला, पाकिस्तान की टीम को भारत में आकर खेलना ही होगा, नहीं बचा कोई रास्ता!
AC की कूलिंग बढ़ाने के लिए ये है 'शर्तिया इलाज', हर कोई नहीं जानता सारे जुगाड़, बिजली भी खूब बचती है!