क्लिकब्रिक्स (Clicbrics) की कमाई प्रॉपर्टी बिकने पर मिलने वाले ब्रोकरेज से होती है.
नई दिल्ली. हर किसी के लिए घर खरीदना जीवन का एक अहम लक्ष्य ही नहीं, बल्कि सपना भी होता है. एक ऐसा आशियाना जहां आपके परिवार को सुकून और हर सुविधा मिल सके. लेकिन इसके लिए सही वैल्यू पर सही प्रॉपर्टी ढूंढना लोगों के लिए सबसे बड़ा चैलेंज रहा है. वैल्यएशन के साथ ही लोन और डॉक्यूमेंटेशन भी बड़ा सिरदर्द रहता है. इन सभी मुश्किलों को हल कर रहा है प्रॉपटेक स्टार्टअप क्लिकब्रिक्स (Clicbrics) ने AI के जरिए इनका हल निकाला है. क्लिकब्रिक्स के फाउंडर और सीईओ रोहित मलिक (Rohit Malik, founder & CEO, Clicbrics) है. क्लिकब्रिक्स (Clicbrics) ने सीरीज A फंडिंग के दौरान करीब 21 करोड़ रुपए जुटाए हैं. क्लिकब्रिक को उम्मीद है आगे चलकर उसके ग्राहक और भी तेजी से बढ़ेंगे.
बिना किसी झंझट के वन स्टॉप शॉप की सुविधा -मौजूदा समय में रियल एस्टेट मार्केट सुस्ती के दौर से गुजर रहा है. इसी को ध्यान में रखते हुए हाउसिंग सेल्स को बढ़ाने के लिए सरकार भी तमाम कोशिशें कर रही है. स्टार्टअप्स भी इस इंडस्ट्री को नई शक्ल देने की कोशिश में जुटे हैं. PropTech स्टार्टअप क्लिकब्रिक्स (Clicbrics) टेकनोलॉजी के जरिए प्रॉपर्टी खरीददार को बिना किसी झंझट के वन स्टॉप शॉप की सुविधा दे रहा है.
ये भी पढ़ें: ग्रामीण युवाओं को नौकरी देने के लिए मोदी सरकार ने शुरू की नई योजना, जानिए इसके बारे में सबकुछ
.
Tags: Business news in hindi, Commercial property, Indian real estate sector, Property market, Property value, Real estate, Real estate market
1500 करोड़ के दांव को कैश कर पाएंगे प्रभास? लाइन में हैं 3 बड़ी फिल्में, तीसरी फिल्म में है स्टार्स की फौज
कोरोमंडल एक्सप्रेस ट्रेन के हादसे के बाद की तस्वीरें, एक्सीडेंट इतना भयानक कि डिब्बे बुरी तरह हुए तबाह
शादी के 5 दिन बाद ही हुआ कुछ ऐसा कि नई नवेली दुल्हन को ससुराल की महिलाओं के आगे उतारने पड़ गए कपड़े, जानें पूरा मामला