Public Provident Fund: पब्लिक प्रोविडेंट फंड (PPF) भारत में सबसे लोकप्रिय बचत योजनाओं में से एक है. सबसे खास बात यह है कि पीपीएफ भले ही खाता एक है, लेकिन इसके फायदे अनेक हैं. यह फ्यूचर फाइनेंशियल गोल को हासिल करने का एक शानदार प्लान है. सबसे अच्छी बात यह है कि यह योजना केंद्र सरकार की है तो इसमें निवेश किये गए पैसे और रिटर्न सुरक्षित तथा गारंटीड होते हैं. अगर इसके फायदे गिनाएं तो पब्लिक प्रोविडेंट फंड में छोटी बचत का निवेश करके उस पर रिटर्न हासिल किया जा सकता है. इस स्कीम को रिटायरमेंट के लिए भी इस्तेमाल किया जा सकता है. पीपीएफ की अवधि 15 सालों की है. इसे पांच सालों के लिए बढ़ाया भी जा सकता है.
तमाम लोग पीपीएफ में निवेश करते हैं फिर भी बहुत से लोगों को इसके सभी फायदों के बारे में जानकारी नहीं होती है. यहां हम चर्चा कर रहे हैं कि पीपीएफ खाता क्या होता है, इसे कैसे खुलवाया जा सकता है और इसके क्या-क्या फायदे होते हैं.
बच्चों के लिए पीपीएफ अकाउंट
आप बच्चों के लिए भी पीपीएफ खाता खुलवा सकते हैं. बच्चों के लिए PPF अकाउंट से काफी मदद मिल सकती है. अगर आप कम उम्र में अपने बच्चे के लिए यह खाता खुलवाते हैं तो बच्चे के बड़े होने तक अकाउंट मैच्योर हो चुका होगा या मैच्योर के करीब होगा. अगर आप 5 साल के बच्चे का पीपीएफ खाता खुलवाते हैं तो जब तक यह खाता मैच्योर होगा, बच्चा भी 20 साल का हो जाएगा. आपके पास बच्चे की उच्च शिक्षा के लिए एक अच्छी राशि जमा हो जाएगी. पीपीएफ खाते को 5 वर्ष के लिए और आगे बढ़ाया जा सकता है.
यह भी पढ़ें- Investment Tips: 10,000 रुपये का निवेश 3 साल में हो गया 5 लाख, जानें क्या है प्लान
किसी बच्चे का पीपीएफ अकाउंट उसके माता-पिता या कानूनी अभिभावकों द्वारा संचालित किया जा सकता है. एक बच्चे के लिए एक ही खाता खोला जा सकता है.
15 साल के लिए खाता
पीपीएफ खाते की परिपक्वता यानी मैच्योरिटी 15 साल में होती है. यानी आप 15 साल से पहले इस खाते से पैसा नहीं निकाल सकते. 15 साल तक पैसा जमा रहने से ब्याज मूलधन में जमा होता जाता है और फिर उस पर ब्याज मिलता है. 15 साल बाद इस खाते को 5-5 साल के लिए अपनी जरूरत के हिसाब से आगे बढ़ा सकते हैं.
हालांकि, जरूरत के समय आप समय से पहले भी इस खाते को बंद करवा सकते हैं. खाता खोलने के 5 साल बाद खास स्थिति में यह खाता बंद करवाया जा सकता है.
केवल एक खाता
एक व्यक्ति केवल एक ही पीपीएफ खाता खोल सकता है. इसे आप संयुक्त खाते के रूप में भी नहीं खुलवा सकते. अगर आप एक से अधिक पीपीएफ खाते खुलवाते हैं तो केवल एक खाते पर ही ब्याज मिलेगा, एक ही खाते में जमा राशि पर टैक्स लाभ मिलेगा. अन्य खाते बेकार माने जाएंगे.
सरकार तय करती है ब्याज दर
पीपीएफ खाते पर हर तीन महीने में सरकार ब्याज दरों की घोषणा करती है. वर्तमान में पीपीएफ खाते की ब्याज दर 7.10 प्रतिशत वार्षिक है. दरअसल, सरकार अपनी सिक्यॉरिटीज पर मिले रिटर्न के आधार पर हर तिमाही पीपीएफ के लिए ब्याज दरों का ऐलान करती है.
पीपीएफ खाते पर जमा राशि पर ब्याज की गणना हर महीने की 5 तारीख के बाद, महीने के आखिरी दिन तक के सबसे कम बैलेंस पर की जाती है. इसलिए PPF निवेशकों को प्रत्येक महीने की 5 तारीख से पहले अपने खाते में पैसा जमा करने की सलाह दी जाती है.
टैक्स की बचत
पीपीएफ खाते का एक बड़ा फायदा है कि टैक्स की बचत. इस खाते में जमा रकम, इस पर मिलने वाला ब्याज और मैच्योरिटी पर मिलने वाली रकम टैक्स के दायरे में नहीं आती है. PPF को ट्रिपल टैक्स बेनिफिट वाली स्कीम कहा जाता है. इस खाते में जमा अधिकतम 1.5 लाख रुपये की राशि पर आप टैक्स छूट के लिए दावा कर सकते हैं.
500 रुपये जमा करने की जरूरत
पीपीएफ खाते को 15 साल तक सक्रिय बनाए रखने के लिए इसमें हर साल पैसा डालना जरूरी होता है. आप एक साल में कम से कम 500 रुपये और अधिकतम 1.5 लाख रुपये तक जमा करवा सकते हैं. 1.5 लाख रुपये से अधिक की राशि पर न तो ब्याज मिलेगा और न ही टैक्स छूट का फायदा.
लोन की सुविधा
आप अपने पीपीएफ अकाउंट में जमा राशि के बदले में लोन भी ले सकते हैं. खाता खोलने की तारीख से तीन वर्ष पूरे होने के बाद लोन लिया जा सकता है. इसके अलावा खाता खुलवाने के 5 साल बाद विशेष परिस्थिति में आप इसमें के कुछ रकम निकाल भी सकते हैं.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
Tags: Business news, Personal finance, PPF account, Public Provident Fund