Pulses Price: उड़द, मूंग और अरहर जैसी दालों की कीमतें कम हो सकती हैं. (न्यूज़18).
नई दिल्ली. देश में दालों की कीमतों (Prices of Pulses) में उछाल से मोदी सरकार (Modi Government) चिंतित नजर आ रही है. देश में दलहन फसलों के उत्पादन पर हुए असर से सप्लाई घटने के कारण दाल की कीमतें बढ़ती ही जा रही हैं. खासकर उड़द, मूंग और अरहर जैसी दालों की कीमतें कम होने का नाम नहीं ले रही है. हालांकि, देश के कई हिस्सों में दालों की उपज में बढ़ोतरी हुई है, लेकिन इसके बावजूद दाल की कीमतें लोगों को परेशान कर रही है. ऐसे में मोदी सरकार ने जमाखोरी को लेकर सख्त रुख अख्तियार कर लिया है. बुधवार को मोदी सरकार ने दालों की कीमतों पर लगाम लगाने के लिए इसकी जमाखोरी रोकने के लिए सख्त कदम उठाने के निर्देश दिए हैं. उपभोक्ता मामलों के मंत्रालय ने अब दाल आयातकों से अपना भंडार घोषित करने को कहा है. इससे दालों की जमाखोरी रोकने में मदद मिलेगी.
दाल की कीमतों में लगातार उछाल के बाद मोदी सरकार ने बुधवार को दाल आयातकों से पारदर्शी तरीके से नियमित आधार पर दालों का भंडार के बारे में जानकारी देने को कहा है. साथ ही अनाज की जमाखोरी नहीं करने को कहा है. घरेलू बाजार में दाल की पर्याप्त उपलब्धता सुनिश्चित करने के लिए यह निर्देश दिया गया है. फरवरी से लेकर अब तक दालों की कीमतों में तकरीबन 1200 रुपये प्रति क्विंटल तक उछाल देखने को मिला है. इससे फुटकर बाजार में दाल की कीमतों में 10 से 15 रुपये की तेजी आ गई है.
दाल की कीमतें अब घटेंगी!
बुधवार को उपभोक्ता मामलों के मंत्रालय ने दाल के बड़े आयातकों से यह सुनिश्चित करने को कहा है कि जो भी उनके पास भंडार हैं, उसके बारे में नियमित आधार पर और पारदर्शी तरीके से जानकारी दें. साथ ही मंत्रालय ने कहा है कि वे दाल की ऐसी कोई जमाखोरी नहीं करें, जिससे घरेलू बाजार में दालों की उपलब्धता बाधित हो. आने वाले दिनों में दाल की खपत को देखते हुए केंद्र सरकार ने यह फैसला लिया है.
दाल की कीमतें इतनी बढ़ गईं
अगर बात करें अरहर दाल की तो हाल के दिनों में इसकी कीमत में रिकार्ड बढोतरी हुई है. इसका असर बाजार पर भी पड़ रहा है. अरहर के दाल में फरवरी से लेकर अब तक तकरीबन 1200 रुपये प्रति क्विंटल का उछाल देखने को मिला है. फरवरी में अरहर 8550 से 9000 रुपये प्रति क्विंटल में आसानी से उपलब्ध हो जाया करता था, जो अब बढ़कर 10500 रुपये तक पहुंच गया है.
ये भी पढ़ें: Milk Adulteration: दूध में मिलावट की पहचान अब मात्र 30 सेकंड में, IIT मद्रास ने बनाया यह अनोखा डिवाइस
ऐसे में केंद्र सरकार को इनपुट मिले रहे थे कि देश के कई राज्यों में दालों की जमाखोरी शुरू हो गई है, इसलिए दाम में तेजी आ रही है. इसे रोकने के लिए बुधवार को केंद्र सरकार ने राज्य सरकारों को दिशा-निर्देश दिए हैं. हालांकि, देश में अगले कुछ दिनों में चने और मसूर की फसल अच्छी होने की उम्मीद है, जिससे इन दालों की कीमतें नीचे जा सकती हैं. लेकिन, अरहर दाल की कीमतें को लेकर चिंता बरकरार रहेगी. इसी को ध्यान में रखते हुए केंद्र सरकार हरकत में आई है और जमाखोरी नजर रखने के लिए एक कमिटी का गठन किया है.
.
Tags: Delhi-NCR News, Power consumers, Pulses Price, Pulses Price in India
धांसू है अनलिमिटेड बेनिफिट्स वाला ये प्रीपेड प्लान, 130 दिन के लिए रिचार्ज की टेंशन हो जाती है दूर, रोजाना का खर्च भी महज 5 रुपये
पूजा ही नहीं सेहत के लिए भी करामाती है कपूर, एलर्जी जैसी 4 परेशानियां होंगी दूर, जान लें इसके और भी लाभ
सबसे मोटी सैलरी लेने वाली 5 महिला CEO, सवा 3 करोड़ अमेरिकी डॉलर तक है पैकेज