होम /न्यूज /व्यवसाय /क्या पंजाब नेशनल बैंक 31 अगस्त के बाद आगे बढ़ाएगा लोन की EMI पर छूट? PNB के एमडी ने दिया ये जवाब

क्या पंजाब नेशनल बैंक 31 अगस्त के बाद आगे बढ़ाएगा लोन की EMI पर छूट? PNB के एमडी ने दिया ये जवाब

देश का दूसरा सबसे बड़ा सरकारी बैंक, पंजाब नेशनल बैंक

देश का दूसरा सबसे बड़ा सरकारी बैंक, पंजाब नेशनल बैंक

पंजाब नेशनल बैंक (Punjab National Bank) के साईओ एस एस मल्लिकार्जुन राव (S.S. Mallikarjuna Rao) ने सोमवार को कहा है कि अ ...अधिक पढ़ें

    मुंबई. PNB के एमडी और सीआओ मल्लिकार्जुन राव (Punjab National Bank MD SS Mallikarjuna Rao) ने कहा कि इस योजना का लाभ वैसे लोन लेने वाले लोग भी उठा रहे हैं जिनके पास लोन की किस्त (EMI) का भुगतान करने की क्षमता है. राव ने कहा कि PNB की 30,000 करोड़ रुपये की लोन बुक में से सिर्फ 20 से 22 फीसदी खाताधारकों ने आरबीआई की मोरेटोरियम स्कीम के विकल्प को नहीं चुना है. उन्होंने कहा कि कॉरपोरेट और रिटेल लोन ग्राहकों के लिए सिंगल लोन रिस्ट्रक्चरिंग विंडो (Single loan restructuring window) प्रदान की जाएगी, जिनकी आय महामारी और बाद में लॉकडाउन के कारण कम हुई है, लेकिन यह विलफुल डिफॉल्टरों को नहीं दिया जाएगा.

    आपको बता दें कि RBI ने मार्च में लोगों के ऊपर से कर्ज के बोझ को कम करने और कोरोना वायरस महामारी से प्रभावित व्यवसायों को वापस पटरी पर लाने के लिए मोरेटोरियम सुविधा की शुरुआत की थी. RBI ने शुरू में मार्च से मई तक के लिए लोगों को EMI नहीं चुकाने की सुविधा दी थी और फिर इसे बढ़ाकर 31 अगस्त तक के लिए कर दिया था.

    PNB के एमडी और सीआओ मल्लिकार्जुन राव (Punjab National Bank MD SS Mallikarjuna Rao)


    किसी भी कर्मचारियों की छंटनी नहीं होगी- मल्लिकार्जुन राव ने कहा कि पीएनबी की क्रेडिट बुक में 5 से 6% ऐसे कर्जदार हैं जो RBI द्वारा घोषित वन टाइम लोन रीस्ट्रक्चरिंग स्कीम (one-time loan restructuring scheme) का फायदा लेने के योग्य हैं.

    उन्होंने कहा कि कामत कमिटी की गाइडलाइंस आ जाने के बाद बैंक इस पर फैसला करेगी कि किन ग्राहकों को यह सुविधा मुहैया कराई जाए. PNB के साथ ओरिएंटल बैंक ऑफ कॉमर्स (Oriental bank of commerce) और यूनियन बैंक ऑफ इंडिया (Union bank of India) के विलय पर उन्होंने कहा कि कर्मचारियों की छंटनी नहीं होगी.उन्होंने कहा कि PNB के अभी 1.03 लाख कर्मचारी हैं और जैसे-जैसे हमारा व्यवसाय बढ़ेगा, इनकी संख्या बढ़ती जाएगी.

    Tags: Business news in hindi, Pnb share price, Scam-hit Punjab National Bank (PNB) posted largest ever quarterly loss

    टॉप स्टोरीज
    अधिक पढ़ें