होम /न्यूज /व्यवसाय /पीएनबी प्रमुख ने कहा- चालू वित्त वर्ष में नॉन-कोर एसेट्स बेचने की कोई योजना नहीं

पीएनबी प्रमुख ने कहा- चालू वित्त वर्ष में नॉन-कोर एसेट्स बेचने की कोई योजना नहीं

पंजाब नेशनल बैंक

पंजाब नेशनल बैंक

दूसरे सबसे बड़ी सरकारी बैंक यानी PNB के प्रमुख एस एस मल्लिकार्जुन राव ने कहा कि चालू वित्त वर्ष में नॉन-कोर एसेट्स बेचन ...अधिक पढ़ें

    नई दिल्ली. पंजाब नेशनल बैंक (Punjab National Bank) के प्रबंध निदेशक एस एस मल्लिकार्जुन  राव (S S Mallikarjuna Rao) ने कहा है कि चालू वित्त वर्ष के दौरान उसकी सहायक इकाइयों सहित गैर-मुख्य परिसंपत्तियों (Non-Core Asset Sale) को बेचने की कोई योजना नहीं है। उन्होंने एक साक्षात्कार के दौरान कहा, ‘‘हालांकि, बैंक अपनी कुछ रीयल एस्टेट परिसंपत्तियों को बेचना चाहता है, जिसमें उसका पुराना मुख्यालय भवन शामिल है।’’

    तीसरी तिमाही के अंत में बेचने की योजना
    उन्होंने कहा, ‘‘विलय के कारण हमारे पास बहुत सारी अचल संपत्तियां हैं। हम उनमें से कुछ को बेचने की योजना बना रहे हैं। हम तीसरी तिमाही के अंत तक इनमें से काफी परिसंपत्तियों को बेचने की योजना बना रहे हैं, बशर्ते बाजार उपलब्ध हो। हम कम कीमत पर नहीं बेचेंगे।’’

    यह भी पढ़ें: Alert! 30 जून तक कर दें भुगतान, वरना नहीं मिलेगा मोदी सरकार की इस योजना का लाभ

    विलय के बाद पीएनबी की सहायक ईकाईयों की संख्या बढ़ी
    पीएनबी की कई सहयोगी कंपनियां हैं, जैसे पीएनबी हाउसिंग फाइनेंस लिमिटेड (PNB Housing Finance Limited) में उसकी 32.65 प्रतिशत हिस्सेदारी है और पीएनबी मेटलाइफ में 30 प्रतिशत शेयर हैं। पीएनबी के साथ ओरियंटल बैंक ऑफ कॉमर्स (OBC- Orinetal Bank of Commerce) के विलय के बाद एक अप्रैल से उसकी सहायक इकाइयों की संख्या बढ़ गई है और इसमें केनरा, एचएसबीसी ओबीसी लाइफ इंश्योरेंस भी शामिल हैं।

    इरडा ने पीएनबी की दोनों कंपनियों को जारी रखने की अनुमति दी
    राव ने कहा कि भारतीय बीमा नियामक और विकास प्राधिकरण (IRDAI) ने पीएनबी को दोनों कंपनियों को जारी रखने की अनुमति दे दी है और बैंक दोनों बीमा कंपनियों पीएनबी मेटलाइफ और केनरा एचएसबीसी ओबीसी लाइफ इंश्योरेंस में अपनी हिस्सेदारी बनाए रखेगा।

    Tags: Business news in hindi, Pnb share price, Punjab national bank

    टॉप स्टोरीज
    अधिक पढ़ें