पंजाब नेशनल बैंक कल करेगा प्रॉपर्टीज की नीलामी. (फोटो- न्यूज18)
नई दिल्ली. घर खरीदने की इच्छा रखने वाले लोगों के लिए खुशखबरी है. पंजाब नेशनल बैंक आपको सस्ते में घर खरीदने का मौका दे रहा है. बैंक 29 नवबंर को 13000 से अधिक रेजिंडेशियल प्रॉपर्टी को नीलाम करने जा रहे हैं. पीनएबी ने ट्वीट कर इस बारे में जानकारी दी है. नीलामी में रेजिडेंशियल ही नहीं कर्मशियल प्रॉपर्टी और एग्रीकल्चर लैंड भी शामिल है.
कल होने वाली नीलामी में ग्राहक 13082 रेजिंडेशियल प्रॉपर्टी, 2544 कॉमर्शियल प्रॉपर्टी, 1339 इंडस्ट्रीयल प्रॉपर्टी और 98 एग्रीकल्चर लैंड के लिए बोली लगा सकेंगे. अगर आप सस्ते में घर या जमीन खरीदना चाहते हैं तो ये आपके लिए एक अच्छा मौका हो सकता है. इसके बारे में अधिक जानकारी के लिए आप https://ibapi.in/ पर जा सकते हैं.
बैंक समय-समय पर करते हैं नीलामी
पीएनबी की ही तरह देश के अन्य बैंक भी प्रॉपर्टी व अन्य एसेट की नीलामी समय-समय पर करते रहते हैं. ये ऐसी प्रॉपर्टीज होती हैं जो एनपीए की सूची में डाल दी गई हैं. इसका मतलब है कि इन प्रॉपर्टीज पर कर्ज लेने वाला शख्स उसे चुकाने में नाकाम रहा और उससे कर्ज की भरपाई नहीं कराई जा सकती है. ऐसे में बैंक इन संपत्तियों को जब्त करते हैं और नीलामी में लगा देते हैं. अब नीलामी के लिए आमतौर पर ई-ऑक्शन ही आयोजित किये जाते हैं. नीलामी में घर, जमीन व वाहन आदि शामिल हो सकते हैं. कई बार इन नीलामियों में मार्केट से अच्छे दामों पर प्रॉपर्टी मिल जाती है.
Mega E Auction offer mega opportunities!
Get set to bid for residential and commercial properties on https://t.co/N1l10rJGGS#MegaEauction #Auction pic.twitter.com/gqosZxfClW
— Punjab National Bank (@pnbindia) November 27, 2022
कैसे हों इस नीलामी में शामिल?
यह एक ई-ऑक्शन है इसलिए आप इसमें ऑनलाइन ही शामिल हो पाएंगे. सबसे पहले ibapi.in पर जाएं. यहां आपको अपना मोबाइल नंबर और ईमेल आईडी रजिस्टर करनी होगी. रजिस्ट्रेशन टैब आपको वेबसाइट खोलते ही पीले रंग में लिखा हुआ दिख जाएगा. इसके बाद केवाईसी से जुड़े दस्तावेज जमा करने होंग. इनका वैरिफिकेशन किया जाएगा. एक बार वैरिफेशन पूरा होने के बाद ऑनलाइन चालान भरा जाएगा. इसके बाद ही आप ऑनलाइन बोली लगाने के लिए पात्र होंगे.
एक ही जगह दिखती हैं नीलामी वाली प्रॉपर्टीज
बैंकों द्वारा नीलामी के जब्त की गई सभी प्रॉपर्टीज आपको ibapi.in पर देखने को मिल जाएंगी. यह पोर्टल इंडियन बैंक एसोसिएशन की पहल से बना है. यहां आपको नीलाम होने वाली प्रॉपर्टीज से जुड़ी जानकारी मिल जाएगी. बता दें कि उपरोक्त संपत्तियों को कुल 12 बैंक नीलाम कर रहे हैं.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Business news, E-auction, Property market, Punjab national bank
ग्राहकों की तो निकल पड़ी! नए मॉडल्स लॉन्च करने के बाद सैमसंग ने अपने इस पावरफुल फोन को किया भयंकर सस्ता, बस अब इतने में खरीदें
PICS: जब राखी सावंत ने विजय देवरकोंडा से की पति आदिल की तुलना, कही थी ये बात, अब खतरे में है...
IND vs AUS: भारत क्या अपने दांव में उलझ जाएगा? फाइनल का सपना खतरे में, 46 शतक के बाद भी सवाल इसलिए...