नई दिल्ली. अगर आप भी पंजाब नेशनल बैंक (Punjab National Bank- PNB) के ग्राहक हैं तो ये खबर आपके काम की है. दरअसल, बैंक ने अपने खाताधारकों को बड़ा झटका देने की तैयारी कर ली है. बैंक ने अपनी कुछ सर्विसेज के लिए चार्ज बढ़ा दिए हैं. PNB की वेबसाइट पर दी गई जानकारी के मुताबिक नए चार्जेस 15 जनवरी 2022 से लागू हो जाएंगे.
मेट्रो शहरों के ग्राहकों को खाते में क्वार्टली मिनिमम बैलेंस की सीमा मौजूदा 5,000 रुपये से बढ़ाकर 10,000 रुपये कर दिया गया है. बैंक के इस फैसले का असर नए और पुराने दोनों ग्राहकों पर पड़ेगा.
जानिए मिनिमम बैलेंस ना होने पर लगेगा कितना चार्ज
>> शहरी और मेट्रो क्षेत्रों के लिए अगर 10 हजार से कम बैलेंस रहा तो 600 रुपये का चार्ज लगेगा. अभी तक यह 300 रुपये हुआ करता था. बता दें यह शुल्क त्रैमासिक लिया जाएगा.
ये भी पढ़ें: Paytm यूजर्स के लिए लाया खास फीचर, अब बिना इंटरनेट और फोन बंद होने पर भी हो जाएगा पेमेंट
>> वहीं, ग्रामीण और अर्ध शहरी इलाकों में मिनिमम बैलेंस नहीं रखने पर 200 रुपये से बढ़ाकर 400 रुपये प्रति तिमाही चार्ज कर दिया गया है. हालांकि बैंक ने ग्रामीण और अर्बन इलाकों के कम से कम बैलेंस की सीमा को एक हजार रुपये ही रखा है.
लॉकर चार्ज में भी बदलाव
>> एक्स्ट्रा लार्ज साइज के लॉकर को छोड़कर सभी सेक्टर्स और सभी प्रकार के लॉकरों के लिए लॉकर फीस में वृद्धि की गई है.
>> शहरी और मेट्रो क्षेत्रों में लॉकर शुल्क में 500 रुपये की बढ़ोतरी की गई है.
>> छोटे साइज के लॉकर का चार्ज ग्रामीण इलाके में पहले एक हजार रुपये था जो अब 1,250 रुपये होगा. जबकि अर्बन इलाके में यह 1,500 से बढ़कर 2 हजार रुपये हो गया है.
ये भी पढ़ें: Investment Tips: महज 5,000 से शुरू करें करोड़पति बनने तक का सफर, जानें क्या है फॉर्मूला
>> मध्यम साइज के लॉकर का चार्ज ग्रामीण इलाके में 2 हजार से बढ़कर 2,500 और अर्बन इलाके में 3 हजार से बढ़कर 3,500 रुपये हो गया है.
>> बड़े लॉकर का चार्ज ग्रामीण इलाके में 2,500 से बढ़ाकर 3 हजार रुपये कर दिया गया है. वहीं अर्बन में 5 हजार से बढ़ाकर 5,500 रुपये हो गया.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
Tags: Bank interest rate, Bank news, Banking services, PNB savings account, Punjab national bank, Sbi
'रक्षा बंधन' का प्रमोशन कर परेशान हुए अक्षय कुमार, कहा- 'फिल्म बनाना आसान है, पर प्रमोशन बच्चे की जान ले लेते हैं'
राजस्थान के इस गांव में अनोखे अंदाज में मनाते हैं रक्षाबंधन, पेड़ों को बांधी जाती है राखी, देखें PHOTOS
PHOTOS: 'Gandi Baat' फेम एक्ट्रेस महिमा गुप्ता ने शेयर कीं बोल्ड तस्वीरें, मचाया इंटरनेट पर तहलका!