होम /न्यूज /व्यवसाय /PNB ने पेश किया नया लोगो, इन दो बैंकों के ग्राहकों के पैसे पर होगा ये असर

PNB ने पेश किया नया लोगो, इन दो बैंकों के ग्राहकों के पैसे पर होगा ये असर

PNB ने पेश किया नया लोगो

PNB ने पेश किया नया लोगो

पंजाब नेशनल बैंक (PNB) ने अपना नया लोगो (Logo) पेश किया है. नए लोगो में सार्वजनिक क्षेत्र के तीनों बैंकों के अलग-अलग सा ...अधिक पढ़ें

    नई दिल्ली. पंजाब नेशनल बैंक (PNB) ने अपना नया लोगो (Logo) पेश किया है. दरअसल, एक अप्रैल से यूनाइटेड बैंक ऑफ इंडिया (United Bank of India) और ओरिएंटल बैंक ऑफ कामर्स (OBC)  का PNB में विलय हो जाएगा. नए लोगो में सार्वजनिक क्षेत्र के तीनों बैंकों के अलग-अलग  साइनेज़ होंगे. इस विलय के साथ ही पीएनबी देश का दूसरा सबसे बड़ा बैंक होगा जिसका कुल व्यापार और आकार 18 लाख करोड़ रुपये का होगा. फिलहाल भारतीय स्टेट बैंक (SBI) देश का सबसे बड़ा बैंक, जिसका कुल बिजनेस करीब 52 लाख करोड़ रुपये का है. विलय के बाद अब ओरिएंटल बैंक ऑफ कॉमर्स और यूनाइटेड बैंक के ग्राहक PNB ब्रांच में सेवाएं ले सकते हैं.

    10 सरकारी बैंकों के विलय को RBI की मंजूरी
    बता दें कि भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) ने शनिवार 10 सरकारी बैंकों के विलय को मंजूरी दे दी. ओरिएंटल बैंक ऑफ कॉमर्स और यूनाइटेड बैंक ऑफ इंडिया को पंजाब नेशनल बैंक, सिंडिकेट बैंक को केनरा बैं, आंध्र बैंक और कॉरपोरेशन बैंक को यूनियन बैंक ऑफ इंडिया में और इलाहाबाद बैंक को इंडिनयन बैंक में विलय किया जाना है. ये भी पढ़ें: BOB ने ब्याज दरों में की भारी कटौती, होम-ऑटो लोन होंगे सस्ते, घटेगा EMI का बोझ




    पीएनबी ने यह भी कहा कि चिंता करने का कोई कारण नहीं है क्योंकि तीनों बैंक बेहतर, बड़े और मजबूत होने के लिए एक साथ आ रहे हैं. साथ में हम बड़े, मजबूत और तेज हैं. लोग और बैंकिंग अब पहले से ज्यादा करीब होंगे. #PunjabNationalBank यहां #OrientalBankofCommerce & #UnitedBankofIndia के साथ नए अवतार में है.

    ग्राहकों पर क्या पड़ेगा असर?

    >> ग्राहकों को नया अकाउंट नंबर और कस्टमर आईडी मिल सकता है.

    >> जिन ग्राहकों को नए अकाउंट नंबर या IFSC कोड मिलेंगे, उन्हें नए डीटेल्स इनकम टैक्स डिपार्टमेंट, इंश्योरंस कंपनियों, म्यूचुअल फंड, नेशनल पेंशन स्कीम (एनपीएस) आदि में अपडेट करवाने होंगे.

    >> SIP या लोन EMI के लिए ग्राहकों को नया इंस्ट्रक्शन फॉर्म भरना पड़ सकता है.

    >> नई चेकबुक, डेबिट कार्ड और क्रेडिट कार्ड इशू हो सकता है.

    >> फिक्स्ड डिपॉजिट (एफडी) या रेकरिंग डिपॉजिट (आरडी) पर मिलने वाले ब्याज में कोई बदलाव नहीं होगा.

    >> जिन ब्याज दरों पर व्हीकल लोन, होम लोन, पर्सनल लोन आदि लिए गए हैं, उनमें कोई बदलाव नहीं होगा.

    >> कुछ शाखाएं बंद हो सकती हैं, इसलिए ग्राहकों को नई शाखाओं में जाना पड़ सकता है.

    >> मर्जर के बाद एंटिटी को सभी इलेक्ट्रॉनिक क्लीयरिंग सर्विस (ECS) निर्देशों और पोस्ट डेटेड चेक को क्लीयर करना होगा.

    ये भी पढ़ें:-

    ICICI Bank ने शुरू की नई सर्विस, ग्राहकों को Whatsapp पर मिलेंगी ये जरूरी बैंकिंग सेवाएं

    इस सरकारी स्कीम में बैंक FD से ज्यादा मिल रहा ब्याज, इतने महीने में रकम हो जाएगी दोगुनी

    कोरोना वायरस संकट पर IOC का बड़ा फैसला- अब इतने दिन पर ही बुक कर सकेंगे गैस सिलिंडर

    Tags: Business news in hindi, Pnb share price, Punjab national bank

    टॉप स्टोरीज
    अधिक पढ़ें