खुशखबरी! PNB ग्राहकों के लिए लाया डोरस्टेप बैंकिंग, अब बैंक आपके घर देगा ये 12 खास सुविधाएं

PNB ग्राहकों के लिए लाया डोरस्टेप बैंकिंग
देश का दूसरा सबसे बड़ा सरकारी बैंक PNB (Punjab National Bank) अपने ग्राहकों को डोरस्टेप बैंकिग (Doorstep Banking) की सुविधा दे रहा है यानी अब बैंक खुद चलकर आपके दरवाजे पर आपको बैंकिग सुविधाएं देगा.
- News18Hindi
- Last Updated: January 25, 2021, 6:40 AM IST
नई दिल्ली: देश का दूसरा सबसे बड़ा सरकारी बैंक PNB (Punjab National Bank) अपने ग्राहकों को डोरस्टेप बैंकिग (Doorstep Banking) की सुविधा दे रहा है यानी अब बैंक खुद चलकर आपके दरवाजे पर आपको बैंकिग सुविधाएं देगा. इसके लिए बैंक की ओर से एक ऐप भी लॉन्च किया गया है, जिसकी मदद से आप डोरस्टेप बैंकिग का फायदा ले सकते हैं. पंजाब नेशनल बैंक की ओर से ट्वीट करके इस बारे में जानकारी दी गई है. आइए आपको इस बैंकिग के बारे में डिटेल में बताते हैं कि आप घर बैठे कौन-कौन सी सेवाओं का फायदा ले सकते हैं-
पंजाब नेशनल बैंक ने ट्वीट करके इस बारे में जानकारी दी है. बैंक ने ट्वीट में लिखा है कि DoorstepBanking के साथ अब सेवाएं आपके दरवाजे पर...फिर देर किस बात की, आज ही सेवाओं का लाभ उठाएं.
यह भी पढ़ें: PNB में खाता है तो ध्यान दें! 31 मार्च के बाद करना है पैसों का लेनदेन तो करें ये काम, नहीं तो...
जानिए डोरस्टेप बैंकिग में कौन-कौन सी सेवाएं मिलती हैं-
1. पिक-अप सेवाएं
>> चेक/ड्राफ्ट/पे-ऑर्डर
>> नए चेकबुक के लिए मांग पर्ची
>> फार्म 15G और 15H
>> IT चालान की स्वीकृति
>> जारी किए गए निर्देश अनुसार
2. डिलीवरी सेवाएं
>> गैर-व्यक्तिगत चेक/ड्राफ्ट/पे-ऑर्डर
>> सावधि जमा रसीदें
>> खाताविवरणी
>> TDS, फार्म 16 प्रमाण पत्र
>> गिफ्ट कार्ड
3. अन्य सेवाएं
>> कैश निकासी सेवाएं
>> जीवनप्रमाण पत्र
इन नंबरों पर कर सकते हैं कॉल
ग्राहक अधिक जानकारी के लिए टोल फ्री नंबर 18001037188 या फिर 18001213721 पर कॉल कर सकते हैं. इसके अलावा आप ऑफिशियल वेबसाइट www.psbdsb.in पर भी विजिट कर सकते हैं. या फिर आप DSB मोबाइल ऐप भी डाउनलोड कर सकते हैं.
PNB डोरस्टेप बैंकिंग सुविधाओं की खासियत-
>> PNB अपने ऑफिस से कैश लेने के लिए अपने ग्राहकों (व्यक्तिगत / कॉर्पोरेट) को डोरस्टेप बैंकिंग सेवाएं मुहैया करा रहा है.
>> इसमें KYC प्रक्रियाओं का पालन किया जाता है.
>> ग्राहकों को एक एनरॉलमेंट (Enrolment) फॉर्म भरना होगा और सुविधा का लाभ उठाने के लिए अपनी ब्रांच के साथ एक एग्रीमेंट पर हस्ताक्षर करना होगा.
>> बैंक के सामान्य कारोबारी घंटों के भीतर घर या ऑफिस से कैश लिया जाएगा.
>> कैश पिक-अप के साथ-साथ चेक की कॉम्प्लिमेंट्री पिकअप की अनुमति है.
>> ग्राहक नीचे दिए गए ऑप्शन में से कोई एक ऑप्शन सेलेक्ट कर सकता है.
1. ऑन-कॉल पिक: बैंक के कर्मचारी ग्राहक की रिक्वेस्ट पर उनके घर या ऑफिस जाते हैं, जिसे टेलीफोन/फैक्स के जरिए बुलाया जा सकता है.
2. बीट पिक अप: कैश लेने के लिए बैंक के कर्मचारी हर दिन ग्राहक के घर या ऑफिस में जाते हैं.
यह भी पढ़ें: बड़ी खबर: क्या मार्च के बाद नहीं चलेंगे 100, 10 और 5 रुपये के पुराने नोट? RBI ने दी जानकारी
डोरस्टेप बैंकिग के फायदे
पंजाब नेशनल बैंक की डोरस्टेप बैंकिग के लिए आपको ब्रांच जाने की जरूरत नहीं है. इसके साथ ही इसमें सर्विस चार्ज बहुत ही कम लगता है. बता दें इस समय SBI, PNB, union bank, BoB, BoI, केनरा बैंक, सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया, केनरा बैंक, सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया, इंडियन बैंक, इंडियन ओवरसीज बैंक, यूको बैंक, बैंक ऑफ महाराष्ट्र और पंजाब एंड सिंध बैंक अपने ग्राहकों के लिए यह सुविधा दे रहा है.
पंजाब नेशनल बैंक ने ट्वीट करके इस बारे में जानकारी दी है. बैंक ने ट्वीट में लिखा है कि DoorstepBanking के साथ अब सेवाएं आपके दरवाजे पर...फिर देर किस बात की, आज ही सेवाओं का लाभ उठाएं.
यह भी पढ़ें: PNB में खाता है तो ध्यान दें! 31 मार्च के बाद करना है पैसों का लेनदेन तो करें ये काम, नहीं तो...

पंजाब नेशनल बैंक
1. पिक-अप सेवाएं
>> चेक/ड्राफ्ट/पे-ऑर्डर
>> नए चेकबुक के लिए मांग पर्ची
>> फार्म 15G और 15H
>> IT चालान की स्वीकृति
>> जारी किए गए निर्देश अनुसार
2. डिलीवरी सेवाएं
>> गैर-व्यक्तिगत चेक/ड्राफ्ट/पे-ऑर्डर
>> सावधि जमा रसीदें
>> खाताविवरणी
>> TDS, फार्म 16 प्रमाण पत्र
>> गिफ्ट कार्ड
3. अन्य सेवाएं
>> कैश निकासी सेवाएं
>> जीवनप्रमाण पत्र
इन नंबरों पर कर सकते हैं कॉल
ग्राहक अधिक जानकारी के लिए टोल फ्री नंबर 18001037188 या फिर 18001213721 पर कॉल कर सकते हैं. इसके अलावा आप ऑफिशियल वेबसाइट www.psbdsb.in पर भी विजिट कर सकते हैं. या फिर आप DSB मोबाइल ऐप भी डाउनलोड कर सकते हैं.
PNB डोरस्टेप बैंकिंग सुविधाओं की खासियत-
>> PNB अपने ऑफिस से कैश लेने के लिए अपने ग्राहकों (व्यक्तिगत / कॉर्पोरेट) को डोरस्टेप बैंकिंग सेवाएं मुहैया करा रहा है.
>> इसमें KYC प्रक्रियाओं का पालन किया जाता है.
>> ग्राहकों को एक एनरॉलमेंट (Enrolment) फॉर्म भरना होगा और सुविधा का लाभ उठाने के लिए अपनी ब्रांच के साथ एक एग्रीमेंट पर हस्ताक्षर करना होगा.
>> बैंक के सामान्य कारोबारी घंटों के भीतर घर या ऑफिस से कैश लिया जाएगा.
>> कैश पिक-अप के साथ-साथ चेक की कॉम्प्लिमेंट्री पिकअप की अनुमति है.
>> ग्राहक नीचे दिए गए ऑप्शन में से कोई एक ऑप्शन सेलेक्ट कर सकता है.
1. ऑन-कॉल पिक: बैंक के कर्मचारी ग्राहक की रिक्वेस्ट पर उनके घर या ऑफिस जाते हैं, जिसे टेलीफोन/फैक्स के जरिए बुलाया जा सकता है.
2. बीट पिक अप: कैश लेने के लिए बैंक के कर्मचारी हर दिन ग्राहक के घर या ऑफिस में जाते हैं.
यह भी पढ़ें: बड़ी खबर: क्या मार्च के बाद नहीं चलेंगे 100, 10 और 5 रुपये के पुराने नोट? RBI ने दी जानकारी
डोरस्टेप बैंकिग के फायदे
पंजाब नेशनल बैंक की डोरस्टेप बैंकिग के लिए आपको ब्रांच जाने की जरूरत नहीं है. इसके साथ ही इसमें सर्विस चार्ज बहुत ही कम लगता है. बता दें इस समय SBI, PNB, union bank, BoB, BoI, केनरा बैंक, सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया, केनरा बैंक, सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया, इंडियन बैंक, इंडियन ओवरसीज बैंक, यूको बैंक, बैंक ऑफ महाराष्ट्र और पंजाब एंड सिंध बैंक अपने ग्राहकों के लिए यह सुविधा दे रहा है.