होम /न्यूज /व्यवसाय /मार्च तिमाही में PNB को बड़ी राहत, कम हुआ फंसा कर्ज, FY21 में 8 हजार करोड़ रुपये रिकवर करने की उम्मीद

मार्च तिमाही में PNB को बड़ी राहत, कम हुआ फंसा कर्ज, FY21 में 8 हजार करोड़ रुपये रिकवर करने की उम्मीद

देश का दूसरा सबसे बड़ा सरकारी बैंक, पंजाब नेशनल बैंक

देश का दूसरा सबसे बड़ा सरकारी बैंक, पंजाब नेशनल बैंक

मार्च तिमाही में पंजाब नेशनल बैंक (PNB) का एकल शुद्ध घाटा कम होकर 697.20 करोड़ रुपये रह गया है. बैंक चालू वित्त वर्ष मे ...अधिक पढ़ें

    नई दिल्ली. सार्वजनिक क्षेत्र के पंजाब नेशनल बैंक (PNB) का बीते वित्त वर्ष 2019-20 की चौथी जनवरी-मार्च की तिमाही का एकल शुद्ध घाटा (Standalone Net Loss) कम होकर 697.20 करोड़ रुपये रह गया है. डूबे कर्ज के लिए प्रावधान कम रहने से बैंक का घाटा कम हुआ है. इससे पिछले वित्त वर्ष की समान तिमाही में बैंक को 4,750 करोड़ रुपये का घाटा हुआ था. तिमाही के दौरान बैंक की कुल आय बढ़कर 16,388.32 करोड़ रुपये पर पहुंच गई, जो इससे पिछले वित्त वर्ष की समान तिमाही में 14,725.13 करोड़ रुपये रही थी.

    नकदी वसूली से एनपीए से राहत
    मीडिया को संबोधित करते हुए पीएनबी के निदेशक मल्लिकार्जुन राव ने शनिवार को कहा कि बैंक ने वित्त वर्ष के दौरान 10,000 करोड़ रुपये की नकद वसूली है. इससे नई गैर निष्पादित आस्तियां (Non-Performing Assets) को 20,000 करोड़ रुपये पर रोका जा सका है. उन्होंने कहा कि आगे चलकर बैंक चालू वित्त वर्ष में 6,000 से 8,000 करोड़ रुपये की वसूली की उम्मीद कर रहा है. उन्होंने कहा कि वित्त वर्ष के दौरान पिछले साल के बचे कुछ बड़े खातों मसलन भूषण पावर एंड स्टील के समाधान की उम्मीद है.

    यह भी पढ़ें: दुनिया के टॉप-10 अमीरों में शामिल हुए मुकेश अंबानी, यहां चेक करें Forbes List

    एनपीए घटा
    तिमाही के दौरान बैंक का परिचालन लाभ 3,932.28 करोड़ रुपये रहा, जो इससे पिछले वित्त वर्ष की समान तिमाही में 2,861.18 करोड़ रुपये रहा था. बैंक की सकल गैर निष्पादित आस्तियां (NPA) मार्च, 2020 के अंत तक घटकर 14.21 प्रतिशत या 73,478.76 करोड़ रुपये रह गईं. मार्च, 2019 के अंत तक यह कुल ऋण पर 15.50 प्रतिशत या 78,472.70 करोड़ रुपये थीं.

    इसी तरह बैंक का शुद्ध एनपीए भी 6.56 प्रतिशत से घटकर 5.78 प्रतिशत रह गया. मूल्य के हिसाब से यह 30,037.66 करोड़ रुपये से घटकर 27,218.89 करोड़ रुपये रह गया.

    कई तरह के खर्च घटे
    संपत्ति की गुणवत्ता के मोर्चे पर सुधार के बीच मार्च तिमाही में बैंक का डूबे कर्ज के लिए प्रावधान घटकर 4,618.27 करोड़ रुपये रह गया, जो इससे पिछले वित्त वर्ष की समान तिमाही में 9,153.55 करोड़ रुपये था. इसी तरह कर और अन्य आकस्मिक खर्च भी घटकर 4,901.31 करोड़ रुपये रह गया, जो इससे पिछले वित्त वर्ष की समान तिमाही में 10,007.11 करोड़ रुपये था.

    यह भी पढ़ें: बड़ी खबर! Amazon जल्द ही कर सकता है इस राज्य में शराब की होम डिलीवरी

    पूरे वित्त 2019-20 में बैंक का मुनाफा 363.34 करोड़ रुपये रहा. इससे पिछले वित्त वर्ष में बैंक को 10,026.41 करोड़ रुपये का घाटा हुआ था. वित्त वर्ष के दौरन बैंक की कुल आय 64,306.13 करोड़ रुपये रही, जो इससे पिछले वित्त वर्ष में 59,514.53 करोड़ रुपये रही थी.

    Tags: Business news in hindi, Pnb share price, Punjab national bank

    टॉप स्टोरीज
    अधिक पढ़ें