पंजाब नेशनल बैंक (Punjab National Bank)
नई दिल्ली. सार्वजनिक क्षेत्र के दूसरे सबसे बड़े बैंक पंजाब नेशनल बैंक (Punjab National Bank) ने बड़ा निर्णय लिया है. दरअसल, पीएनबी अपने टॉप मैनेजमेंट के अधिकारियों को मोबाइल हैंडसेट खरीदने के लिए सालाना 2 लाख रुपये देने का फैसला लिया है.
न्यूज एजेंसी पीटीआई के मुताबिक, कर्मचारी कल्याण लाभ मानदंडों को संशोधित किया गया है. इसके अनुसार पंजाब नेशनल बैंक ने अपने टॉप मैनेजमेंट के अधिकारियों को दो लाख रुपये का मोबाइल हैंडसेट भत्ता देने का फैसला किया है. जिन आधिकारियों को ये लाभ दिया जाएगा, उनमें मैनेजिंग डायरेक्टर और एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर शामिल हैं.
ये भी पढ़ें – हालांकि, अबतक इस मामले में पंजाब नेशनल बैंक की ओर से कोई टिप्पणी नहीं की गई है.
अब तक नहीं आई है कोई आधिकारिक बयान
हालांकि, इस मामले में अब तक पंजाब नेशनल बैंक की ओर से कोई टिप्पणी नहीं की गई है. पीएनबी को इस संबंध में मेल भी भेजे गए लेकिन अब तक कोई जवाब नहीं आया है. गौरतलब है कि मोबाइल फोन पर जीएसटी की दर 18 फीसदी है.
1 अप्रैल से लागू है ये मानदंड
पंजाब नेशनल बैंक में एमडी और सीईओ की सहायता के लिए चार एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर हैं. रिपोर्ट में यह कहा गया है कि इन शीर्ष अधिकारियों को मोबाइल हैंडसेट खरीदने के लिए हर साल 2 लाख रुपये मिलेंगे. सूत्रों के मुताबिक पीएनबी बोर्ड के निर्णय के अनुसार संशोधित मानदंड 1 अप्रैल, 2022 से लागू हैं.
इसके अलावा, बैंक में सीजीएम के लिए मोबाइल फोन की पात्रता पूर्व स्तर पर ही बरकरार रखी गई है. गाइडलाइंस के अनुसार सीजीएम के लिए हैंडसेट भत्ता सालाना 50,000 रुपये और महाप्रबंधक के लिए 40,000 रुपये निर्धारित है.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Bank, Pnb share price, Punjab national bank